SBI Share Price: SBI के स्टॉक में दिखा रफ्तार का ट्रिगर, जानें क्या है एक्सपर्ट्स का नया टारगेट

SBI Share Price: SBI के स्टॉक में दिखा रफ्तार का ट्रिगर, जानें क्या है एक्सपर्ट्स का नया टारगेट

(SBI Share Price, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: May 29, 2025 / 12:12 PM IST
Published Date: May 29, 2025 12:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शेयर में 1 साल में -1.40% की गिरावट लेकिन लॉन्ग टर्म रिटर्न मजबूत।
  • 929.99 रुपये का टारगेट प्राइस, लगभग 17% अपसाइड की उम्मीद।
  • 29 मई को दिन का हाई 800.40 रुपये और लो 792.05 रुपये रहा।

SBI Share Price: गुरुवार, 29 मई 2025 को शेयर बाजार में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर में हल्की गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शेयर 793.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले बंद भाव 796.55 से 0.39% का था। सुबह के कारोबार में यह शेयर 799 रुपये पर खुला और 800.40 रुपये का उच्च स्तर को छू लिया, जबकि दिन का न्यूनतम स्तर 792.05 रुपये रहा। बीते एक साल में निवेशकों को इस शेयर ने -1.40% का नकारात्मक रिटर्न दिया है, लेकिन इसका लॉन्ग टर्म में प्रदर्शन बेहतर रहा है।

शेयर के 52-सप्ताह की रेंज

SBI का शेयर फिलहाल अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 912 रुपये से लगभग 12.81% नीचे है, जबकि 52-सप्ताह के न्यूनतम स्तर 680 रुपये से अब तक यह करीब 16.94% बढ़ चुका है। अप्रैल-मई के दौरान इसमें धीरे-धीरे सुधार देखा गया है, जिससे बाजार में निवेशकों की दिलचस्पी फिर से बढ़ी है। पिछले 30 दिनों में शेयर का औसतन प्रतिदिन का वॉल्यूम 71 लाख से ज्यादा रहा है, जो इसकी स्थिर मांग को बताता है।

कंपनी का मार्केट कैप और टारगेट प्राइस

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कुल मार्केट कैप अब 7.08 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है और इसका पी/ई (प्राइस-टू-अर्निंग) रेशो 9.13 पर है। मौजूदा कर्ज का आंकड़ा लगभग 60.50 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। शेयर पर Dalal Street के विशेषज्ञों ने 929.99 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जिससे मौजूदा कीमत पर निवेशकों को लगभग 17% तक का संभावित रिटर्न मिलने की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स की सलाह है कि निवेशक इस शेयर को लेकर ‘BUY’ यानी खरीदारी की रणनीति अपनाएं।

दीर्घकालिक रिटर्न और डिविडेंड

SBI शेयर ने तीन साल की अवधि में 79.29% और पांच साल में 434.29% का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं, YTD यानी साल-दर-साल आधार पर यह 2.04% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। कंपनी ने इस साल 15.90 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया है, जो निवेशकों को अतिरिक्त लाभ प्रदान करता है। इन संकेतों के आधार पर मार्केट एक्सपर्ट मानना हैं कि आगामी समय में SBI शेयरों में स्थिर और मजबूत बढ़त देखी जा सकती है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः
लेखक के बारे में