Notebandi in India? क्या फिर होगी नोटबंदी? पीएम मोदी से 500 और 2000 रुपए के नोटों को बंद करने की मांग, कहा- डिजिटल मुद्रा को बढ़ावा दिया जाए

Notebandi in India? क्या फिर होगी नोटबंदी? पीएम मोदी से 500 और 2000 रुपए के नोटों को बंद करने की मांग, कहा- डिजिटल मुद्रा को बढ़ावा दिया जाए

Notebandi in India? क्या फिर होगी नोटबंदी? पीएम मोदी से 500 और 2000 रुपए के नोटों को बंद करने की मांग, कहा- डिजिटल मुद्रा को बढ़ावा दिया जाए

PM Modi On Bihar Tour/ Image Source: File

Modified Date: May 29, 2025 / 10:16 am IST
Published Date: May 29, 2025 10:16 am IST
HIGHLIGHTS
  • चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी से 500 और 2000 रुपए के नोट बंद करने की मांग की
  • डिजिटल मुद्रा को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार रोकने की दलील दी गई
  • QR कोड से पार्टी फंडिंग का उदाहरण देते हुए नकदी की जरूरत को बताया अनावश्यक

अमरावती: Notebandi in India? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में कई ऐतिहासिक फैसले लिए जो जनहित के पक्ष में साबित हुए। लेकिन उनके कई फैसलों को लेकर आज भी उन्हें कटघरे में खड़ा किया जाता है। इन्हीं फैसलों में एक है नोटबंदी, जिसे लेकर आए दिन विपक्ष सरकार पर निशाना साधती है। मोदी सरकार ने 8 नवंबर 2016 को 500 और 100 रुपए के नोट को चलन से बाहर करने का ऐलान कर दिया था। वहीं, अब एक बार फिर 500 और 2000 रुपए का नोट बंद करने की मांग उठने लगी है।

Read More: BP s Castrol is Going to be Sold: BP बेच रहा है Castrol, मुकेश अंबानी से लेकर अरामको तक दिग्गजों की लगी बोली की होड़ 

Notebandi in India? दरअसल आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने तेलुगु देशम पार्टी वार्षिक महानाडु सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि 500 और उससे अधिक मूल्य के नोटों को बंद करके डिजिटल मुद्रा को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। ऐसा किए जाने से भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और वित्तीय लेनदेन में पारदर्शिता बढ़ेगी। नोटों को बंद किए जाने को लेकर चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी से भी आग्रह किया है।

 ⁠

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने सभा को संबोधित करते हुए डिजिटल मुद्रा को लेकर रिपार्ट पेश की थी तो मैंने पीएम मोदी से एक ही बात कही थी कि जरूरत पड़ने पर 500, 1,000 और 2,000 रुपए के नोटों को की छपाई बंद कर​ दिया जाना चाहिए। वहीं, इन मुद्रा के बदले डिजिटल मुद्रा को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। नोटों को बंद कर दिया जाए और डिजिटल मुद्रा को बढ़ावा दिए जाने से भ्रष्टाचार करने वालों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा। वहीं, एक बार फिर केंद्र सरकार से आग्रह करना चाहता हूं 500 और 2000 रुपए के नोटों को बंद किया जाना चाहिए।

Read More: Chhattisgarh Bjp Expelled Order: भाजपा युवा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य समेत 7 नेता पार्टी से निष्कासित.. पार्टी दफ्तर में तोड़फोड़ से जुड़ा है मामला..

“आज इस सभा से मैं एक बार फिर अनुरोध करना चाहता हूं, आज डिजिटल मुद्रा का दौर है। अगर किसी को पार्टी गतिविधियों के लिए दान देना होता था तो हमें सूची देखनी पड़ती थी, लेकिन अब सिर्फ क्यूआर कोड के जरिए कार्यकर्ता और आम जनता दान दे सकती है। 500, 1000 और 2000 रुपए के नोट बांटने की जरूरत नहीं है,” उन्होंने कहा। प्रस्ताव पर जनता का समर्थन मांगते हुए नायडू ने उच्च मूल्य के नोटों को बंद करने के पक्ष में उपस्थित समर्थकों से हाथ उठाकर तालियां बजाने की अपील की।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 8 नवंबर को लाइव आकर देश को संबोधित करते हुए 500 और 1000 रुपए का नोट बंद करने का ऐलान किया था। हालांकि सरकार ने जनता को राहत दी थी कि वो 23 मई से लेकर 30 सितंबर तक पुराने नोट बैंक में जाकर जमा कर सकेंगे और नए नोट ले सकेंगे।

Read More: CG Chawal Utsav News: छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड धारकों को एक साथ मिलेगा तीन महीने का राशन, दो दिन बाद शुरू होगा वितरण, सरकार मना रही ‘चावल उत्सव’


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"