CG Vidhan Sabha Chunav: सूची तो जारी कीजिए..फिर देखिए कैसे मचता है बवाल, बागी हो जाएंगे कांग्रेस के दावेदार, भाजपा नेता का बड़ा बयान
कांग्रेस पीएम मोदी से मुकाबला करना चाहती है। पीएम के दौरे के बाद राहुल, प्रियंका या खरगे छत्तीसगढ़ आते हैं, तीनों मिलकर पूरी ताकत लगा लें तो भी मोदी का मुकाबला नहीं कर सकते, वे जनता के नेता हैं।
CG Vidhan Sabha Chunav 2023: रायपुर। पीएम मोदी के दौरे के बाद, खरगे के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर बीजेपी नेता श्रीचंद सुंदरानी का बयान सामने आया है उन्होने कहा कि कांग्रेस पीएम मोदी से मुकाबला करना चाहती है। पीएम के दौरे के बाद राहुल, प्रियंका या खरगे छत्तीसगढ़ आते हैं, तीनों मिलकर पूरी ताकत लगा लें तो भी मोदी का मुकाबला नहीं कर सकते, वे जनता के नेता हैं।
वहीं सोशल मीडिया में भाजपा की वायरल सूची को लेकर श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि मैं छोटा कार्यकर्ता हूं, मुझे इसकी जानकारी नहीं है, वायरल सूची भाजपा की अधिकृत सूची नहीं लगती.. वायरल सूची पर सिंधी समाज की नाराजगी को लेकर श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि मेरी पहचान, भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में है। मैंने 45 साल भाजपा को दिया। समाज अपना काम करती हैं। मैं भाजपा के निर्णयों से बंधा हूं, पार्टी जो आदेश करेगी पालन करूंगा।
वहीं कांग्रेस की सूची को लेकर श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि कांग्रेस की सूची हमेशा की तरह आखरी में आएगी, कई बार कांग्रेस की सूची ऐसी आती हैं कि उनके दावेदार निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं, भाजपा की सूची कभी भी आ सकती हैं, कांग्रेस बैठक पर बैठक करती जा रही है, TS बाबा ने 3 या 4 नाम तय होने की बात की। वे अब तक नाम तय नहीं कर पाए, आपके 10 नाम भी तय हैं तो सूची जारी कीजिए, फिर देखिए प्रदेश में कैसे बवाल मचता हैं,कांग्रेस के दावेदार बागी हो जाएंगे।
read more: Avneet Kaur hot photos: अवनीत कौर की लेटेस्ट फोटोशूट ने मचाया गदर, देखें तस्वीरें

Facebook



