MI Replace Hardik Pandya? आज के मैच में हार्दिक नहीं रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी? लगातार दो मैचों में हार के बाद हाहाकार…
MI Replace Hardik Pandya? आज के मैच में हार्दिक नहीं रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी? लगातार दो मैचों में हार के बाद हाहाकार...
नई दिल्ली: MI Replace Hardik Pandya? IPL 2024 का 14वां मुकाबला आज मुंबई इंडियन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। आज का मुकाबला मुंबई इंडियन्स के होम ग्राउंड यानि वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। आज का मैच होम ग्राउंड में खेला जाएगा तो लोग ये मान रहे हैं कि मुंबई आज जीत का खाता खोल सकती है। बता दें कि मुंबई इंडियन्स ने इस सीजन में अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है। जबकि आज के प्रतिद्वंदी राजस्थान ने अपने दोनों मैच जीते हैं।
MI Replace Hardik Pandya? वहीं, आज होे वाले मैच से पहले ये कयास लगाया जा रहा है कि पिछले दो मैचों में मिली हार के बाद टीम में कुछ अहम बदलाव किए जा सकते हैें। वैसे देखा जाए तो कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी भी कोई खास नहीं नजर आई। ऐसे में कयास ये भी लगाया जा रहा है कि आज के मैच में हार्दिक पांड्या बाहर बैठ सकते हैं और रोहित शर्मा कप्तानी कर सकते हैं।
बता करें मुंबई के शुरुआती दो मैचों की तो मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटन्स (GT) ने सीजन के पहले मैच में छह रन से हराया, जबकि हैदराबाद में बड़े स्कोर वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने उसे 32 रनों से शिकस्त दी। मुंबई की टीम हार के सिलसिले को खत्म करने के साथ अपने नेट रन रेट (-0.925) को भी सुधारना चाहेगी।
इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी निगाहें होंगी। मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 में इंग्लिश तेज गेंदबाज ल्यूक वुड की वापसी हो सकती है। ऐसे में क्वेना मफाका को बाहर रहना पड़ सकता है, जो अपने डेब्यू मैच में काफी महंगे साबित हुए थे। वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर डेवाल्ड ब्रेविस को चांस मिल सकता है। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11 में बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्जी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड
इम्पैक्ट प्लेयर: डेवाल्ड ब्रेविस/रोमारियो शेफर्ड
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-11: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, आवेश खान
इम्पैक्ट प्लेयर: नांद्रे बर्गर/रोवमैन पॉवेल

Facebook



