CG Vidhan Sabha Chunav 2023: ‘अब कांग्रेस में इमानदार के लिए नहीं है कोई जगह’, इस पार्टी के नेता ने लगाया बड़ा आरोप
CG Vidhan Sabha Chunav 2023: 'अब कांग्रेस में इमानदार के लिए नहीं है कोई जगह', इस पार्टी के नेता ने लगाया बड़ा आरोप
मुंगेली: CG Vidhan Sabha Chunav 2023 जिले के लोरमी विधानसभा सीट से जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी सागर सिंह बैस ने आज नामांकन के आखिरी दिन अपना नामांकन भरा। इस मौकें पर IBC24 के संवादाता उन्होंने खास बातचीत किया। जिसमे उन्होंने बताया की वो पिछले बारह सालों से लोगों की सेवा कर रहा हैं। जिसका लाभ उन्हे मिलेगा।
CG Vidhan Sabha Chunav 2023 वहीं कांग्रेस पार्टी को छोड़ने के सावल पर कहा की ये आसान नही था। लेकिन जरूरी था कांग्रेस में बड़े नेताओं का कोटा सिस्टम गलत है। जिससे ईमानदार लोगों का हक मारा जाता है, मैने आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सबक के तौर पर पार्टी छोड़ा। ताकि पार्टी मे सच्चे कार्यकर्ताओं का सम्मान हो सके।

Facebook



