Indore Assembly Election 2023: महिला समर्थक ने अनोखे तरीके से किया भाजपा प्रत्याशी का समर्थन, 25 सालों से कर रही ऐसा काम, जानें…
Indore Sarita Barani Anokha Samarthan भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला की समर्थक सरिता बैरानी पहुंची कलेक्टर कार्यालय
Indore Sarita Barani Anokha Samarthan
Indore Sarita Barani Anokha Samarthan: इंदौर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। ऐसे में उम्मीदवारों की भीड़ लगी हुई है। नामांकरन करने पहुंच रहे प्रत्याशियों की कई अनोखी तस्वीरे भई इसी बीच सामने आ रही है। प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थकों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन कर रही एक महिला इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है।
Indore Sarita Barani Anokha Samarthan: कलेक्टर कार्यालय में उस समय चर्चा गर्म हो गई जब भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला की समर्थक सरिता बैरानी कलेक्टर कार्यालय पहुंची। यहां सरिता ने अनोखे तरह से भाजपा के लिए अपना समर्थन दिखाया। उन्होंने कमल के फूल की बालियां, अंगूठियां, नाक का कांटा और जैकेट सहित अन्य आभूषण पहन कर प्रत्याशियों का समर्थन किया। ऐसा पहली बार नहीं है जब सरिता ने ऐसा काम किया। वे पिछले 25 सालों से ठीक इसी तरह से बीजेपी का समर्थन कर रहीं है।
ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: एमपी इलेक्शन में हुई राम मंदिर की एंट्री, इस मामले पर मचा बवाल

Facebook



