Lok Sabha Chunav 2024: पांचवे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस को फिर बड़ा झटका, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता ने थामा बीजेपी का दामन
Lok Sabha Chunav 2024: पांचवे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस को फिर बड़ा झटका, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता ने थामा बीजेपी का दामन
Minister Kirori Meena
पटना: Bihar Lok Sabha Chunav 2024 देश में लोकसभा के लिए चौथे चरण का मतदान भी खत्म हो चुका है। जिसके बाद 20 मई को पांचवे चरण का मतदान होने जा रहा है। जिसमें 6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। पांचवे चरण के मतदान को लेकर सभी राजनीतिक दलो ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है। वहीं दूसरी ओर नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। इसी बीच बिहार में कांग्रेस को बड़ा झटका का सामना करना पड़ा है।
Bihar Lok Sabha Chunav 2024 कांग्रेस नेता और महाराजगंज के विधायक विजय शंकर दुबे के बेटे सत्यम दुबे ने आज गुरुवार को बीजेपी का दामन थाम लिया है। साथ ही कई कांग्रेसियों ने भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। आपको बता दें कि विधायक विजय शंकर दुबे के बेटे सत्यम दुबे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता थे।
बता दें कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आज बीजेपी के मिलन समारोह के दौरान पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर मंगल पांडेय भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने भी पार्टी छोड़ी है। पूर्व जिला अध्यक्ष भी शामिल हैं। लोकसभा चुनाव के बीच बिहार में कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है।

Facebook



