मध्यप्रदेश में भी खुलेंगे स्कूल, बाकी प्रतिबंध भी होंगे खत्म, CM शिवराज ने किया ऐलान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जल जीवन मिशन के कार्यक्रम में ऐलान किया है कि कोरोना काल के दौरान लगाए गए सभी प्रतिबंध धीरे-धीरे खत्म होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्कूलों को खोलने का फैसला किया है।
mp school reopen
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जल जीवन मिशन के कार्यक्रम में ऐलान किया है कि कोरोना काल के दौरान लगाए गए सभी प्रतिबंध धीरे-धीरे खत्म होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्कूलों को खोलने का फैसला किया है। बाकी प्रतिबंध भी खत्म किए जाएंगे। सीएम ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का MP पर ज्यादा नहीं रहा है।
ये भी पढ़ें: ओमिक्रॉन से मरने वालों में 90% ने नहीं ली थी कोरोना वैक्सीन, ICMR की रिपोर्ट में बड़ा दावा
बता दें कि CM शिवराज सिंह चौहान कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में जल जीवन मिशन के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद कर रहे थे। इस दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: World Cancer Day 2022 : कैंसर से डरें नहीं.. डटकर लड़ें। समय रहते लें डॉक्टरी सलाह | Health Guru

Facebook



