Bhanupratapur by poll: स्व मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी ने खरीदा नामांकन फार्म, अभी तक कांग्रेस ने नहीं किया नाम का ऐलान
Bhanupratapur by poll:: सावित्री मंडावी उपचुनाव में कांग्रेस से टिकट की प्रबल दावेदार हैं लेकिन अब तक पार्टी ने टिकट की घोषणा नहीं की। आज स्व मनोज मंडावी का जन्मदिन है, अपने पति के जन्मदिन को शुभ दिन मानते हुए सावित्री मंडावी ने आज नामांकन फार्म खरीदने का फैसला लिया है।
Bhanupratapur by poll:
Bhanupratapur by poll: भानुप्रतापपुर। उपचुनाव को लेकर नामांकन के दौर के बीच स्व मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी के लिए उनके पुत्र अमन मंडावी ने प्रस्तावकों के साथ पहुचकर नामांकन फार्म खरीद लिया है। सावित्री मंडावी उपचुनाव में कांग्रेस से टिकट की प्रबल दावेदार हैं लेकिन अब तक पार्टी ने टिकट की घोषणा नहीं की। आज स्व मनोज मंडावी का जन्मदिन है, अपने पति के जन्मदिन को शुभ दिन मानते हुए सावित्री मंडावी ने आज नामांकन फार्म खरीदने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें: गोबर बेचकर बेटे को कराई NEET की कोचिंग, मेडिकल कॉलेज में मिला प्रवेश, CM भूपेश और विधायक जायसवाल ने दी बधाई
Bhanupratapur by poll: नामांकन फार्म लेने पहुचे सावित्री मंडावी और युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमन मंडावी ने कहा कि आज नामांकन फार्म खरीदने का फैसला पिता के जन्मदिन होने के कारण लिया है, उन्होंने कहा कि पार्टी ने अभी टिकट फाइनल नहीं किया है, पार्टी का जो भी फैसला होगा वो मान्य होगा।
ये भी पढ़ें: साहू समाज की ये डॉक्टर बेटी बनेगी जैन साध्वी, छत्तीसगढ़ में पहली बार होने जा रहा ऐसा काम

Facebook



