शंकराचार्य का बयान ‘हमे हिंदू राष्ट्र नहीं रामराज्य चाहिए, CM भूपेश ने बोले ‘छत्तीसगढ़ सरकार कर रही रामराज्य की दिशा में काम’, भड़की भाजपा

Shankaracharya's statement on Hindu nation : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ को राम राज्य बताने वाले बयान पर बीजेपी ने तंज कसा है । बीजेपी सह प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि रावण राज से भी बुरा भूपेश बघेल का राज है।

शंकराचार्य का बयान ‘हमे हिंदू राष्ट्र नहीं रामराज्य चाहिए, CM भूपेश ने बोले ‘छत्तीसगढ़ सरकार कर रही रामराज्य की दिशा में काम’, भड़की भाजपा

Shankaracharya's statement on Hindu nation

Modified Date: April 7, 2023 / 06:55 pm IST
Published Date: April 7, 2023 6:53 pm IST

Shankaracharya’s statement on Hindu nation: रायपुर। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के ने कहा है कि हमे हिंदु राष्ट्र नहीं बल्कि रामराज्य चाहिए, उनके इस बयान पर अब छत्तीसगढ़ में सियासत शुरू हो गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रामराज्य की बात शंकराचार्य ने सही कही है । हिंदू राष्ट्र की मांग केंद्र सरकार से करें । जब अच्छा होता है तो उसे रामराज्य कहते हैं । रामराज्य की परिकल्पना महात्मा गांधी ने की थी । छग सरकार भी रामराज्य की दिशा में काम कर रही है ।

Shankaracharya’s statement on Hindu nation: वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ को राम राज्य बताने वाले बयान पर बीजेपी ने तंज कसा है । बीजेपी सह प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि रावण राज से भी बुरा भूपेश बघेल का राज है। रावण तो अपनी प्रजा के लिए कुछ अच्छे काम भी करते थे, जबकि छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए कुछ नहीं किया ।

हमारी मांग हिंदू राष्ट्र की मांग नहीं

बता दें कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती आज रायपुर प्रवास पर हैं। उन्होंने कहा, हमारी मांग हिंदू राष्ट्र की मांग नहीं है, बिना प्रारूप के उसपर कुछ कहना संभव नहीं है, हम रामराज्य की मांग करते हैं। उन्होंने कहा शिक्षा नीति में बदलाव की जरुरत है, मदरसे में अगर धार्मिक पढ़ाई हो सकती है तो, स्कूलों में हिंदू धर्म की पढ़ाई क्यों नहीं हो सकती है। NCERT में मुगलों का चैप्टर हटाए जाने को लेकर कहा -इतिहास जैसा है, वैसा पढ़ाया जाना चाहिए, तठस्थ इतिहास के लिए जरुरी है कि सबको सबकुछ पढ़ाया जाना चाहिए। वहीं साईं बाबा को लेकर दिए गए पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के बयान का समर्थन किया।

 ⁠

read more: शादी के दो साल बाद दुल्हन ने कर दिया ऐसा खतरनाक कांड, थाने पहुंच गया पति समेत पूरा परिवार

read more: श्रीनिधि डेक्कन के खिलाफ सुपरकप के शुरुआती मुकाबले में बेंगलुरु एफसी का पलड़ा भारी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com