Shreyas Iyer Injured : श्रेयस अय्यर की सेहत पर बड़ी खबर
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के फिर से चोटिल होने के की वजह से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है। रविवार को एशिया कप के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में पीठ में जकड़न की वजह से अय्यर बाहर हो गए थे।
मंगलवार को होने वाले भारत श्रीलंका मैच मुकाबले में अय्यर उपलब्ध नहीं हैं। अब बीसीसीआई ने अय्यर की सेहत को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया है। बीसीसीआई ने अपने अधिकारीक एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर लिखा “श्रेयस अय्यर बेहतर महसूस कर रहे हैं लेकिन पीठ की ऐंठन से अभी तक पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और वह आज श्रीलंका के खिलाफ भारत के सुपर 4 मैच के लिए टीम के साथ स्टेडियम नहीं गए हैं।”
बता दें कि अय्यर एशिया कप को छोड़कर भारत नहीं लौटेंगे। टीम मैनेजमेंट की कोशिश है कि अय्यर जल्द से जल्द फिट हो जाएं। ये बात और है कि श्रेयस अय्यर के पाकिस्तान के विरुद्ध मैदान पर उतरने की उम्मीद जताई गई थी लेकिन उनकी जगह केएल राहुल को मौका मिला। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 106 गेंदों में नाबाद 111 रन बनाए।
UPDATE – Shreyas Iyer is feeling better but is yet to fully recover from back spasm. He has been adviced rest by the BCCI Medical Team and has not travelled with the team to the stadium today for India’s Super 4 match against Sri Lanka.#AsiaCup2023 pic.twitter.com/q6yyRbVchj
— BCCI (@BCCI) September 12, 2023
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



