Increase in cases of dengue patients in Bihar
Dengue cases are increasing in Jabalpur : जबलपुर। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बढ़ते डेंगू के मामलों को देखते हुए मच्छरों से होने वाली बीमारियों को लेकर जबलपुर जिला प्रशासन जहां हरकत में आया है तो वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी सक्रियता दिखा रही हैं। दरअसल मौसम में आ रहे उतार-चढ़ाव और शहर के अनेक इलाकों में जलजमाव से डेंगू मलेरिया,वायरल फीवर सहित अन्य संक्रामक बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम की टीमों के द्वारा फॉगिंग का काम कराया जा रहा है। लार्वा विनिष्टीकरण के लिए भी 20 से ज्यादा टीमें गठित की गई हैं।
Dengue cases are increasing in Jabalpur : हालांकि इस मौसम में डेंगू की रोकथाम के लिए मलेरिया विभाग की टीम ने 1 जनवरी से अब तक 2 लाख 93 हजार 739 घरों का डोर टू डोर सर्वे किया है। जिसमें उसे 3 हजार 6 सौ 63 घरों में डेंगू का लार्वा मिला है,जबकि स्वास्थ्य विभाग 8 हजार के करीब लोगों के एलाइजा टेस्ट कर चुका है। जिनमें अभी तक कुल 56 लोगों को डेंगू अपनी गिरफ्त में ले चुका है। जिनमें कुछ बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो मच्छरों के विनिष्टिकरण और लार्वा नष्ट करने के लिए नगर निगम के साथ स्वास्थ्य विभाग की 22 टीमें लगातार दस्तक दे रही है, जिनको घरों में डेंगू के लार्वा मिल रहे है। जिन घरों में लार्वा मिल रहा है उसे मौके पर नष्ट करवाया जा रहा है।