Son Killed Father : कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, चाकुओं से गोदकर दिया वारदात को अंजाम, इस वजह से था नाराज
Son Killed Father : एमटीएनएल के 72 साल के एक रिटायर्ड मैकेनिक की उनके ही बेटे ने हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी मिलने के
Terrorist Attack In kabul
नई दिल्ली : Son Killed Father : राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी बेटे ने प्रॉपर्टी के विवाद में अपने पिता की ही जान ले ली। जानकारी के मुताबिक़ न्यू अशोक नगर इलाके में एमटीएनएल के 72 साल के एक रिटायर्ड मैकेनिक की उनके ही बेटे ने हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
वारदात के बारे में जानकारी दते हुए पुलिस ने बताया कि, गौतम ठाकुर का छोटा बेटा महेश ठाकुर इस बात से नाराज था की उसके पिताजी उसके बड़े भाई को प्रॉपर्टी खरीदने में मदद कर रहे है। आरोपी ने पूछताछ में बताया की उसको पता चला था की जिस जगह अभी परिवार रह रहा है, उसको वे बेचने की योजना बना रहे है।
इस बात से नाराज था आरोपी
Son Killed Father : आरोपी ने बताया की उसके पिता और उसका बड़ा भाई मिलकर ये योजना बना रहे थे और इसकी खबर उसे नहीं पता की गई। आरोपी के मुताबिक दो साल पहले भी उसके पिता ने प्रॉपर्टी बेचीं थी, जिसमे उसको कुछ नहीं दिया गया था। इसी बात से नाराज आरोपी ने अपने पिता की हत्या का प्लान बनाया और जब परिवार के सभी लोग सो रहे थे, तभी उसने इस घटना को अंजाम दिया।

Facebook



