PM मोदी के पोस्टर पर कालिख पोती, BJP कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध, अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज
PM मोदी के पोस्टर पर कालिख पोती, BJP कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध, अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज
BJP workers protest on PM modi’s poster
लुधियाना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर कुछ अज्ञात लोगों ने कालिख पोत दी है, चंडीगढ़ रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर लगे पोस्टर में कालिख लगाई गई है, घटना का पता चलने पर बीजेपी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और इसका विरोध शुरू किया। साथ ही इसकी शिकायत पुलिस को भी दी है। पुलिस ने देर रात ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार की तरफ से धान की फसल को देरी से उठाने की बात करने के बाद शनिवार की सुबह ही किसी ने मोदी के पोस्टर पर कालिख पोत दी थी, इसके बाद बीजेपी वर्कर ने नया पोस्टर लाकर लगा दिया, वही, राहों रोड पर भी कुछ लोगों द्वारा बीजेपी के पोस्टर फाड़ने की सूचना मिली थी।
ये भी पढें:छुट्टी के दिन स्कूल का गेट बंदकर युवती के साथ क्या कर रहा था शिक्षक? जमकर वायरल हो रहा वीडियो
बता दें कि धान खरीदी नहीं शुरू करने को लेकर कल किसान संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था, हालाकि कल ही सरकार ने आज यानि रविवार से धान खरीदी शुरू करने की घोषणा कर दी है।

Facebook



