राज्य चुनाव आयोग ने की प्रेस कान्फ्रेंस, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, प्रदेश में इस बार 2 करोड़ 3 लाख 60 हजार मतदाता करेंगे मतदान

State Election Commission press conference: वहीं आज छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है। अब कभी चुनाव आयोग राज्य में चुनावों का ऐलान कर सकती है।

राज्य चुनाव आयोग ने की प्रेस कान्फ्रेंस, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, प्रदेश में इस बार 2 करोड़ 3 लाख 60 हजार मतदाता करेंगे मतदान

reena saheb ias

Modified Date: October 4, 2023 / 02:17 pm IST
Published Date: October 4, 2023 2:11 pm IST

State Election Commission press conference:रायपुर। राज्य चुनाव आयोग आज प्रेस कान्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव 2023 को लेकर कई अहम जानकारी दी है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। प्रदेश में कुल दो करोड़ 3 लाख 60 हजार 240 मतदाता है। जिसमें से 1 करोड़ 1 लाख, 20 हजार 830 पुरुष मतदाता हैं। वहीं महिला मतदाता 1 करोड़ 2 लाख 39 हजार 410 मतदाता हैं।

वहीं राज्य में 790 थर्ड जेंडर मतदाता हैं, 18-19 साल वाले 7 लाख 23 हजार 771 मतदाता हैं। 18 से 22 साल के 18 लाख 68 हजार 636 मतदाता हैं। वहीं राज्य में पहली बार वोट डालने वाले 18 लाख 68 हजार 636 मतदाता है। राज्य में 1 लाख 60 हजार 955 दिव्यंग मतदाता हैं। वहीं 1 लाख 86 हजार 215 वरिष्ठ मतदाता के नाम शामिल हैं। राज्य में इस बार 24 हजार 109 पोलिंग स्टेशन बनाएं गए हैं। आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने आज कई अहम जानकारियां दी।

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव अब सिर चढ़कर बोलने लगा है। प्रदेश में इस बार 7 लाख मतदाता भी बढ़े हैं। मतदाताओं की कुल संख्या 2 करोड़ 3 लाख 60 हजार हो गई है। वहीं आज छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है। अब कभी चुनाव आयोग राज्य में चुनावों का ऐलान कर सकती है।

 ⁠

जानकारी के मुताबिक 15 अक्टूबर से पहले प्रदेश में आचार संहिता लागू होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के शास्त्री चौक स्थित कार्यालय के मीटिंग हॉल में आज दोपहर 1 बजे से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है, जिसमें उपरोक्त जानकारी दी गई है।

read more: Amazon Great Indian Festival sale: फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका! 40,000 रुपए से भी कम में मिलेगा iPhone का ये शानदार मॉडल, जानें कैसे उठाएं फायदा…

read more:  Mallikarjun Kharge visit to Raigarh: रायगढ़ के कोड़ा तराई पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कुछ ही देर में 3000 से अधिक हितग्राहियों को वितरण करेंगे राशि


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com