Surat News: भीड़, भगदड़ और बेसब्री… सूरत स्टेशन बना मानवीय सैलाब का केंद्र, दिवाली पर घर लौटने की जंग जारी!
दिवाली और छठ पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों के अवसर पर देशभर में बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। गुजरात के सूरत और उधना रेलवे स्टेशन इस समय प्रवासी कामगारों और उत्तर भारतीय यात्रियों से खचाखच भरे हुए हैं।
Surat News/ image source: IBC24
- दिवाली पर सूरत रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़
- उत्तर भारतीय यात्रियों की सबसे अधिक मौजूदगी
- रेलवे ने चलाईं 12,000+ स्पेशल ट्रेनें
Surat News: सूरत: दिवाली और छठ पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों के अवसर पर देशभर में बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। गुजरात के सूरत और उधना रेलवे स्टेशन इस समय प्रवासी कामगारों और उत्तर भारतीय यात्रियों से खचाखच भरे हुए हैं। खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग भारी तादाद में अपने गांवों की ओर रवाना हो रहे हैं, जिससे रेलवे स्टेशनों पर भीड़ का अभूतपूर्व नजारा देखने को मिल रहा है।
12,000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं
Surat News: भारतीय रेलवे ने इस विशेष अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 12,000 से अधिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इन ट्रेनों का संचालन विशेष रूट्स पर किया जा रहा है ताकि बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड जैसे राज्यों में लोगों को आसानी से पहुंचाया जा सके। सूरत और उधना स्टेशन से चलने वाली ज्यादातर ट्रेनें पूर्व दिशा की ओर जा रही हैं और इनमें सीटों की भारी मांग बनी हुई है।
स्टेशन पर पहली बार ड्रोन से निगरानी
हर साल की तुलना में इस बार सूरत रेलवे स्टेशन पर भीड़ काफी अधिक है। स्थिति को नियंत्रण में रखने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सूरत पुलिस ने पहली बार ड्रोन कैमरे से निगरानी शुरू की है। ड्रोन की मदद से स्टेशन परिसर और बाहरी हिस्सों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि किसी भी तरह की भगदड़ या आपात स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।
लिंबायत और उधना पुलिस थानों की टीमें स्टेशन पर तैनात की गई हैं और सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ ड्रोन फुटेज के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया और सुविधाएं
Surat News: भीड़ को बेहतर तरीके से मैनेज करने के लिए रेलवे प्रशासन ने स्टेशन के पास होल्डिंग एरिया तैयार किया है, जहां यात्रियों को ट्रेनों के आने तक रुकने की सुविधा दी जा रही है। इस क्षेत्र में पंखे, पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था और अनाउंसमेंट सिस्टम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यात्रियों को स्टेशन परिसर में लाइन में खड़ा होकर प्रवेश दिया जा रहा है ताकि धक्का-मुक्की और भगदड़ की स्थिति न बन सके।
स्टेशन पर अनाउंसमेंट और गाइडेंस जारी
रेलवे की ओर से लगातार लाउडस्पीकर के जरिए अनाउंसमेंट किए जा रहे हैं ताकि यात्री ट्रेनों के प्लेटफॉर्म, समय और गाड़ियों की स्थिति के बारे में सही जानकारी प्राप्त कर सकें। साथ ही, हेल्प डेस्क और वॉलंटियर स्टाफ को भी स्टेशन पर तैनात किया गया है जो यात्रियों को मार्गदर्शन दे रहे हैं।
read more :-

Facebook



