T20 WC 2022 : सेमीफाइनल में टीम इंडिया के लिए चुनौती, इन दो खिलाड़ियों में से एक होगा प्लेइंग-11 में, जानें मैच से पहले किसका कैसा प्रदर्शन

T20 WC IND VS ENG 2022 : ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में 10 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में दो बार इंग्लैंड को हराया है।

T20 WC 2022 : सेमीफाइनल में टीम इंडिया के लिए चुनौती, इन दो खिलाड़ियों में से एक होगा प्लेइंग-11 में, जानें मैच से पहले किसका कैसा प्रदर्शन

IND vs ENG T20 WC semi-final

Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: November 9, 2022 6:16 pm IST

नई दिल्ली – T20 WC IND VS ENG 2022 :  ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में 10 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC 2022) में दो बार इंग्लैंड को हराया है। इंग्लैंड की टीम एक मुकाबला जीतने में सफल रही है। वहीं, दोनों टीमें अब तक टी20 क्रिकेट में 22 बार भिड़ी है। भारतीय टीम 12 बार जीतने में सफल रही है। वहीं, इंग्लैंड की टीम ने 10 बार भारत के खिलाफ जीत हासिल की है। ऋषभ पंत को जिंबाब्वे के खिलाफ मौजूदा टी20 विश्व कप (T20 WC IND VS ENG 2022  ) में अपना पहला मैच खेलने का मौका मिला लेकिन अभी यह तय नहीं है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भी विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे या दिनेश कार्तिक की टीम में वापसी होगी। एकदिवसीय विश्व कप 2019 के दौरान भारत का चौथे नंबर का बल्लेबाज तय नहीं था और मौजूदा विश्व कप में लगातार बहस जारी है कि अंतिम एकादश में कार्तिक पर पंत को तरजीह मिलनी चाहिए या नही।

पंत नहीं दिखा पाए अपनी प्रतिभा

T20 WC IND VS ENG 2022 :  कार्तिक मौजूदा विश्व कप में फिनिशिर की अपनी भूमिका पर खरे नहीं उतरे हैं जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में अब तक मिले सीमित मौकों में पंत भी अपनी प्रतिभा से न्याय नहीं कर पाए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि सेमीफाइनल को ध्यान में रखते हुए पंत को जिंबाब्वे के खिलाफ मौका देना रणनीतिक कदम था लेकिन बृहस्पतिवार को कौन विकेटकीपर की भूमिका निभाएगा इस सवाल पर उन्होंने कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई।

read more : यहां मिलेगा ज़िंदगी में दूसरा मौका! महिला ने विधवाओं के लिए बनाया डेटिंग ऐप, जानें और भी डिटेल्स 

 ⁠

रोहित ने पंत को खिलाने के कारण के संदर्भ में कहा, ‘‘जिंबाब्वे के खिलाफ मैच से पहले हमें नहीं पता था कि हम किसी टीम के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेंगे। हम बाएं हाथ के बल्लेबाज को बीच के ओवरों में गेंदबाजी करने वाले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के स्पिनरों का सामना करने की तैयारी का मौका देना चाहते थे।’’

T20 WC IND VS ENG 2022 :  उन्होंने कहा, ‘‘हमने सोचा कि ऋषभ ऐसा खिलाड़ी है जो हमारे लिए ऐसा कर सकता है और उसे क्रीज पर समय बिताने का मौका देने की जरूरत है। लेकिन कल क्या होगा इसके बारे में मैं आपको आज कुछ नहीं बता सकता।’’ अक्षर पटेल के लिए मौजूदा विश्व कप काफी निराशाजनक रहा है। उन्होंने लगभग 10 रन प्रति ओवर की गति से रन दिए हैं लेकिन कप्तान ने बाएं हाथ के इस स्पिनर का समर्थन किया।

read more : सिंधिया का कोरोना पॉजिटिव होना बना चर्चा का विषय, लगाए जा रहे ऐसे कयास.. जानें 

T20 WC IND VS ENG 2022 :  उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं चिंतित नहीं हूं क्योंकि उसे इस टूर्नामेंट में बामुश्किल ही गेंदबाजी करने का मौका मिला है। नीदरलैंड के खिलाफ मैच के अलावा परिस्थितियों को देखते हुए उसने किसी मैच में अपने कोटे के ओवर पूरे नहीं किए। ’’ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बुधवार को नेट अभ्यास के दौरान हर्षल पटेल की गेंद ग्रोइन के पास लगी। टीम ने हालांकि उस समय राहत की सांस ली जब वह कुछ ही मिनटों में दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतर आए।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years