Tamil Nadu Lok Sabha Election Date : तमिलनाडु में पहले चरण में होगी वोटिंग, इस दिन अपने मताधिकार पर प्रयोग करेंगे मतदाता, आचार संहिता हुई लागू
तमिलनाडु में पहले चरण में होगी वोटिंग, इस दिन अपने मताधिकार पर प्रयोग करेंगे मतदाता: Tamil Nadu Lok Sabha Election Date, Tamil Nadu Me Matdan kab hai
Tamil Nadu Lok Sabha Election Date
नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने देश में लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। देश में कुल सात चरणों में चुनाव होंगे। चार जून को मतगणना होगी। दक्षिण भारत के राज्यों की बात करें तो तमिलनाडु में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। 28 मार्च नोटिफिकेशन जारी होगा। 4 जून को काउंटिंग होगी।
देश में कुल 97 करोड़ मतदाता
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार है। उन्होंने कहा कि चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे। 10।5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए 1.5 करोड़ पोलिंग अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 1।82 करोड़ युवा वोटर्स हैं, जो कि इस बार मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि 18 से 29 साल के साढ़े 21 लाख वोटर हैं।
पुरुषों से ज्यादा महिला वोटर्स
12 राज्यों में एक हजार से ऊपर जेंडर रेशयो है। महिला वोटर्स की संख्या पुरुषों से ज्यादा है। 1.89 करोड़ नए वोटर्स में से 85 लाख महिलाएं हैं। जिस किसी की उम्र 1 जनवरी 2024 को 18 साल नहीं हुई थी, उसका भी नाम हमने एडवांस लिस्ट में लिया। 13.4 लाख एडवांस एप्लीकेशन हमारे पास आई है। 5 लाख से ज्यादा लोग 1 अप्रैल से पहले वोटर बन जाएंगे।
अपने कैंडिडेट के बारे में जान सकेंगे वोटर
वोटर अपने मोबाइल नंबर से जानकारी हासिल कर सकता है। Know your candidate से अपने प्रत्याशी के बारे में भी वोटर्स देख सकते हैं। जिसका क्रिमिनल रिकॉर्ड है, उसे 3 बार न्यूज पेपर, टीवी में भी देना पड़ेगा। पॉलिटिकल पार्टी को बताना होगा कि उन्हें दूसरा कैंडिडेट क्यों नहीं मिला।

Facebook



