Team India Victory Parade: टीम इंडिया को मिली 125 करोड़ रुपए की प्राइज मनी, BCCI ने किया सम्मान

Team India Victory Parade: टीम इंडिया को मिली 125 करोड़ रुपए की प्राइज मनी, BCCI ने किया सम्मान

Team India Victory Parade: टीम इंडिया को मिली 125 करोड़ रुपए की प्राइज मनी, BCCI ने किया सम्मान

Team India Victory Parade

Modified Date: July 4, 2024 / 10:40 pm IST
Published Date: July 4, 2024 10:40 pm IST

नई दिल्ली: Team India Victory Parade टीम इंडिया के लिए टी20 विश्वकप 2024 बेहद ही ऐतिहासिक रहा। बारबाडोस से लौटने के बाद पहले दिल्ली और फिर मुंबई ने बाहें खोलकर स्वागत किया। रोहित शर्मा की कप्तानी भारतीय टीम की विक्ट्री परेड भी ऐतिहासिक बन गई। इसमें लाखों फैंस ने हिस्सा लिया।

Read More: BJP Leader Arrested : भाजपा नेता की काली करतूत, शादी का झांसा देकर युवती से मिटाता रहा हवस, अब पहुंचा सलाखों के पीछे 

Team India Victory Parade मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंचते ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर डांस किए। जिसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने फैंस को भी संबोधित किया। बीसीसीआई के पदाधिकारियों ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपये का चेक प्रदान किया।

 ⁠

Read More: Anganwadi Bharti 2024 : 10वीं पास महिलाओं के लिए निकली आंगनवाड़ी में भर्ती, जल्दी करें आवदेन, यहां देखें पूरी प्रक्रिया 

टीम इंडिया को मिले 125 करोड़ रुपए

मुंबई में विक्ट्री परेड के बाद सभी खिलाड़ियों को ओपन बसे से वानखेड़े​ स्टेडियम लाया गया। जिसके बाद बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित किया और जय शाह के वादे के अनुसार टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपए का चेक भी दिया गया। जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली फैंस को देखकर खुद को रोक नहीं सके और वह टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ डांस करते नजर आए। रोहित शर्मा ने इस दौरान एक बड़ा बयान भी दिया। जहां उन्होंने हार्दिक पांड्या को लेकर भी एक बड़ा बात कही है।

Read More: CG News: बेवजह राजस्व प्रकरणों को रोकने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, मंत्री टंकराम वर्मा ने ली समीक्षा बैठक

क्या बोले रोहित शर्मा?

रोहित शर्मा ने वानखेड़े में सम्मान समारोह के दौरान कहा कि यह ट्रॉफी पूरे देश के लिए है। टीम के साथ पीएम नरेंद्र मोदी से मिलना सम्मान की बात थी। हम सभी जानते हैं कि वह खेल के प्रति कितने जुनूनी हैं। जब ट्रॉफी जीतने की बात आती है तो मुंबई कभी निराश नहीं करती। रोहित शर्मा ने अपने बयान में आगे कहा कि मुझे इस टीम पर बहुत गर्व है। मैं इस टीम को पाकर बहुत भाग्यशाली हूं। पूरे खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की ये जर्नी तीन-चार साल पहले शुरू हुई थी। हमने पिछले तीन-चार साल में जो किया है, यह उसी का प्रयास था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।