Revised Railway Fares Implemented: आज से देश में रेल यात्रा महंगी.. सरकार ने लागू किया नया किराया, जानें आम यात्रियों पर कितना पड़ेगा भार

Revised railway fares implemented: मंत्रालय ने 21 दिसंबर को इसकी घोषणा की थी। एक साल में यह दूसरी बार है जब रेलवे किराए में संशोधन किया गया है। ये नियम आज से लागू हो जाएंगे।

Revised Railway Fares Implemented: आज से देश में रेल यात्रा महंगी.. सरकार ने लागू किया नया किराया, जानें आम यात्रियों पर कितना पड़ेगा भार

Revised railway fares implemented || Image- IBC24 News File

Modified Date: January 1, 2026 / 11:21 am IST
Published Date: January 1, 2026 11:21 am IST
HIGHLIGHTS
  • नए साल से रेल किराया बढ़ा
  • 215 किमी तक कोई बढ़ोतरी नहीं
  • एसी और एक्सप्रेस टिकट महंगे

Revised railway fares implemented: नई दिल्ली: आज नए साल का पहला दिन है लिहाजा आज से रेल यात्रा महंगी हो गई है। रेल मंत्रालय ने टिकट की कीमत बढ़ा दी है और यह आज से प्रभावी होगी। रेल मंत्रालय ने गुरुवार को एक अधिसूचना जारी कर 215 किलोमीटर से अधिक की यात्राओं के लिए सामान्य श्रेणी के टिकट की कीमत में एक पैसा प्रति किलोमीटर और सभी मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनों के गैर-सामान्य और एसी श्रेणियों के टिकट की कीमत में दो पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की है।

Image

क्यों बढ़ाया गया रेल का किराया? (Why Indian Railways Increased Ticket Prices?)

21 दिसंबर को मंत्रालय ने घोषणा की थी कि इन यात्री किरायों में 26 दिसंबर (आज) से वृद्धि की जाएगी। यह एक साल में दूसरी बार है जब मंत्रालय ने रेल यात्री किरायों में संशोधन किया है। इससे पहले जुलाई में भी बढ़ोतरी की गई थी। अपने निर्णय को उचित ठहराते हुए मंत्रालय ने कहा कि यात्रा किरायों को किफायती बनाने का उद्देश्य यात्रियों के लिए टिकटों की उपलब्धता और परिचालन की स्थिरता के बीच संतुलन बनाए रखना है।

 ⁠

किन श्रेणी में एक समान किराया? (Railway Fare Uniformity Policy)

Revised railway fares implemented: मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि संशोधित किराया संरचना के तहत उपनगरीय सेवाओं और मौसमी टिकटों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें उपनगरीय और गैर-उपनगरीय दोनों मार्ग शामिल हैं। साधारण नॉन-एसी (गैर-उपनगरीय) सेवाओं, द्वितीय श्रेणी सामान्य, स्लीपर श्रेणी सामान्य और प्रथम श्रेणी सामान्य में किराए को एक समान स्तर पर तर्कसंगत बनाया गया है।

मंत्रालय के अनुसार, द्वितीय श्रेणी सामान्य में 215 किलोमीटर तक की यात्रा के किराए में कोई वृद्धि नहीं की गई है, जिससे कम दूरी और दैनिक यात्रियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। श्रेणीवार वृद्धि राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, गरीब रथ, जन शताब्दी, अंत्योदय, गतिमान, युवा एक्सप्रेस, नमो भारत रैपिड रेल और अन्य विशेष ट्रेनों पर भी लागू होगी। आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट शुल्क आदि में कोई बदलाव नहीं है। जीएसटी भी लागू रहेगा। साथ ही, रेलवे के ये “संशोधित किराए” केवल आज (26 दिसंबर) या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर ही लागू होंगे। इस तिथि से पहले बुक किए गए टिकटों पर आज के बाद की यात्रा के लिए भी कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

किस श्रेणी में कितनी वृद्धि हुई? (Distance-wise Railway Fare Hike)

216 किलोमीटर से 750 किलोमीटर के बीच की दूरी के लिए किराए में 5 रुपये की वृद्धि होगी।

751 किमी और 1250 किमी के बीच की दूरी के लिए 10 रुपये।

1251 किलोमीटर से 1750 किलोमीटर के बीच की दूरी के लिए 15 रुपये की वृद्धि।

1751 किलोमीटर और 2250 किलोमीटर के बीच की यात्राओं के लिए किराए में 20 रुपये की वृद्धि होगी।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown