गुजरात में नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण टला, अब गुरुवार को होगा समारोह, 27 विधायकों को कैबिनेट में किया जा सकता है शामिल

गुजरात में मुख्यमंत्री बदलने के बाद से सत्तारुढ़ पार्टी भाजपा में चल रही घमासान थमने का नाम नहीं ले रही है. यही वजह है कि अब नए मंत्रिमंडल का शपथ

गुजरात में नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण टला, अब गुरुवार को होगा समारोह, 27 विधायकों को कैबिनेट में किया जा सकता है शामिल
Modified Date: November 29, 2022 / 05:35 am IST
Published Date: September 15, 2021 7:14 pm IST

गांधीनगरः  गुजरात में मुख्यमंत्री बदलने के बाद से सत्तारुढ़ पार्टी भाजपा में चल रही घमासान थमने का नाम नहीं ले रही है. यही वजह है कि अब नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण (gujarat cabinet minister oath taking) भी टाल दिया गया है. गुरुवार को अब नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण होगा. इससे पहले बुधवार को मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण होना था. लेकिन पार्टीगत घमासान के चलते इसे टाल दिया गया है. विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद भूपेंद्र पटेल को राज्य का नया सीएम बनाया गया है. भूपेंद्र पटेल पहले ही शपथ ले चुके है.

 

READ MORE : कोरोना से बचने 6 फीट की दूरी भी नहीं है काफी, आ सकते है कोरोना की जद में, शोधकर्ताओं ने किया दावा

 ⁠

 

 

 

बताया जा रहा है कि भूपेंद्र पटेल के मंत्रीमंडल में 27 विधायकों मंत्री बनाया जा सकता है. इससे पहले ये मंत्री नहीं थे. इससे पहले भी मंत्रिमंडल में बड़े पैमाने पर फेरबदल की बात सामने आई थी, जिस पर अंदरुनी विवाद हो गया. मंत्री पद से हाथ होने की आशंका के बीच कुछ बीजेपी विधायक पूर्व सीएम विजय रुपाणी के घर जाकर उनसे मिले भी थे.


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।