Damoh News: पैर धुलाई कांड में पीड़ित युवक ने खुद को किया कमरे में बंद, परेशान होकर बोला- कहीं नहीं जाना चाहता
Damoh News : दमोह जिले के सतरिया गांव में हुए पैर धुलाई कांड को लेकर विवाद नहीं थम रहा है। हालाकि पीड़ित युवक ने सरकार की कार्रवाई पर संतुष्टि जाहिर की है, लेकिन ओबीसी महासभा इस मामले में प्रदर्शन करके कार्रवाई की मांग कर रहा है
Damoh News
- OBC महासभा के बैनर तले बड़ा प्रदर्शन
- कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा का आपत्तिजनक बयान वायरल
- पीड़ित युवक ने सरकार की कार्रवाई पर संतुष्टि जाहिर की
दमोह: Damoh News, दमोह जिले के सतरिया गांव में हुए पैर धुलाई कांड को लेकर विवाद नहीं थम रहा है। हालाकि पीड़ित युवक ने सरकार की कार्रवाई पर संतुष्टि जाहिर की है, लेकिन ओबीसी महासभा इस मामले में प्रदर्शन करके कार्रवाई की मांग कर रहा है। वहीं एक वीडियो भाजपा नेता ने अपने एक्स पर शेयर किया है, जिसमें देखा जा रहा है कि युवक ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है और कहीं भी जाने से इनकार कर दिया है। साथ ही युवक ने कहा कि सरकार हमे न्याय दे रही है हम इसी में संतुष्ट हैं कहीं जाना नहीं चाहते हैं।
मोहन सरकार — न्याय की सरकार!
दमोह की घटना पर सरकार ने तत्काल संज्ञान लिया
और पूरी संवेदनशीलता के साथ निष्पक्ष कार्रवाई की।👉 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में,
प्रशासन ने तेजी से जांच कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया।आज स्वयं पीड़ित युवक ने कहा —
> सरकार हमको… pic.twitter.com/nh5avktmRa
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) October 16, 2025
OBC महासभा के बैनर तले बड़ा प्रदर्शन
दमोह जिले के सतरिया गांव में हुए पैर धुलाई कांड को लेकर आज ओबीसी महासभा के बैनर तले जिला मुख्यालय पर बड़ा प्रदर्शन किया गया। मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे ओबीसी वर्ग के नेता और संगठन से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस घटना के विरोध में शक्ति प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शहर में रैली निकालते हुए नारेबाजी की और कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने सतरिया गांव में घटित पैर धुलाई प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि घटना के बाद प्रशासनिक स्तर पर की गई कार्रवाई पक्षपातपूर्ण रही है।
उन्होंने स्थानीय जिला पंचायत सदस्य की गिरफ्तारी को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि सरकार दलितों व पिछड़ों के साथ दोहरा रवैया अपनाने से बाज आए। रैली में शामिल प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध जताया और शासन-प्रशासन से न्याय की मांग की। सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा का आपत्तिजनक बयान वायरल
दमोह में ब्राम्हण संगठनों और ओबीसी समाज के बीच विवाद के मामले में कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा की एक हरकत ने आग में घी डालने का काम किया है। दरअसल सिद्धार्थ कुशवाहा के एक आपत्तिजनक बयान का वीडियो बीजेपी नेता वायरल कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि सिद्धार्थ कुशवाहा ने वीडियो में ओबीसी समाज के पीड़ित व्यक्ति को कह दिया कि जाओ तुम ब्राम्हणों का मल खाओ।
उधर कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि ये वीडियो एडिटेड है। फर्जीवाड़ा कर कांग्रेस और कांग्रेस विधायक की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस नेता ये भी कह रहे हैं कि बीजेपी सरकार ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने में फेल रही है, इसलिए कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश हो रही है।
इन्हे भी पढ़ें:

Facebook



