‘…तो मैं मुख्यमंत्री भी बन जाऊंगा, बड़े बड़े नेता मुझसे जूनियर है’ जानिए भाजपा नेता ने क्यों कही ये बातें
If i'm lucky, I will also become CM: '...तो मैं मुख्यमंत्री भी बन जाऊंगा, बड़े बड़े नेता मुझसे जूनियर है’ जानिए भाजपा नेता ने क्यों कही ये बातें
Minister Gopal Bhargava video viral
If i’m lucky, I will also become CM: सागर। बचपन से ही सामाजिक कार्यों से जुड़े रहने और मजदूरों, किसानों और बीड़ी श्रमिकों के पक्ष में कई गतिविधियों का आयोजन करने वाले। इसके साथ ही सक्रिय रूप से आंदोलनों में भाग लेने और कार्रवाई करने वाले व्यक्ति, भाजपा के वरिष्ठ नेता कुछ ऐसा कह गए जिससे सियासी गलियारे गरमा गए। ये वहीं नेता है जिन्होंने राजनीतिक आंदोलनों के परिणामस्वरूप जेल की हवा भी खाई है।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के जन्मदिन से शुरू होने जा रहा ये विशेष अभियान, सीएम ने दिए निर्देश, जानें किसे मिलेगा लाभ
बड़े-बड़े नेता सब जूनियर
If i’m lucky, I will also become CM: “भाग्य में होगा तो मैं मुख्यमंत्री भी बन जाऊंगा,जब नेता प्रतिपक्ष था तब भी मुख्यमंत्री जैसा ही था, अभी जो बड़े बड़े नेता है सब मुझ से जूनियर है,आप लोगो की दुआएं है तो जब बनना होगा तब बन जाएंगे।” यह बात मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने सागर के रहली में आयोजित एक किसान सम्मेलन में कही। मंत्री गोपाल भार्गव अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते है। रहली विधानसभा क्षेत्र के रगोली गांव में आयोजित एक किसान सम्मेलन में मंत्री भार्गव पहुंचे थे। कुछ समर्थकों ने गोपाल भार्गव से कहा कि हम लोग चाहते है कि आप मुख्यमंत्री बनें, इस बात का जवाब मंत्री गोपाल भार्गव ने मंच से दिया और कहा कि भाग्य प्रबल होता है तो मुख्यमंत्री क्या है वह तो छोटा पद है मुख्यमंत्री से बड़ा पद भी मिल सकता है।
ये भी पढ़ें- ख़िदमत-ए-मुल्क के लिए शहर काजी की अपील, अग्निवीरों ने किस बात को लेकर काटा बवाल
कौन है ये मंत्री
If i’m lucky, I will also become CM: सागर में आयोजित किसान सम्मेलन के दौरान खुले मंच से दिया गया मंत्री का ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि गोपाल भार्गव मध्य प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग मंत्री यानी पीडब्ल्यूडी मंत्री हैं। वे भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं। इसके अलावा भार्गव 1984 से रेहली का प्रतिनिधित्व करते हुए विधानसभा के आठवीं बार के सदस्य भी हैं। मंत्री गोपाल भार्गव पार्टी के सीनियर नेता है। मंत्री भार्गव इससे पहले कई अहम विभाग संभाल चुके है।

Facebook



