पीएम मोदी के जन्मदिन से शुरू होने जा रहा ये विशेष अभियान, सीएम ने दिए निर्देश, जानें किसे मिलेगा लाभ

flagship plans: पीएम मोदी के जन्मदिन से शुरू होने जा रहा ये विशेष अभियान, सीएम ने दिए निर्देश, जानें किसे मिलेगा लाभ

पीएम मोदी के जन्मदिन से शुरू होने जा रहा ये विशेष अभियान, सीएम ने दिए निर्देश, जानें किसे मिलेगा लाभ

CM Shivraj Singh gave a big gift to the students

Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: August 30, 2022 12:46 pm IST

flagship plans: भोपाल। राजधानी भोपाल में आज शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। लेकिन कैबिनेट कि बैठक से पहले सीएम शिवराज ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से जुडे़ सभी मंत्री और जिला प्रशासन को निर्देश दिए है। इस दौरान कई फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर बात हुई। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर अगले महीने की 31 तारीख तक हितग्राहियों को योजना का लाभ पहुंचाने के विषय में दिशा निर्देश जारी किए गए है। साथ ही इस योजना को लेकर विशेष प्रदेश स्तरीय अभियान चलाने की भी बात कही गई है।

ये भी पढ़ें- आज शिवराज कैबिनेट की बड़ी बैठक, कई अहम प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी, वसूली की तैयारी में सरकार

चलाया जाएगा विशेष अभियान

flagship plans: कैबिनेट बैठक से पहले सीएम शिवराज ने समस्त मंत्री और जिला प्रशासन को निर्देश दिए है। जिसमें भारत सरकार और राज्य सरकार की हितग्राही मूलक फ्लैगशिप योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन बनाने की दिशा में निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर 2022 से लेकर 31 अक्टूबर 2022 तक हितग्राही मूलक योजनाओं में संतृप्तिकरण का एक विशेष प्रदेश स्तरीय अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में भारत सरकार और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को शामिल किया जाएगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को पूरा करने वाला अंत्योदय अभियान। इस अभियान में यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रहे।

 ⁠

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! प्रदेश में होने जा रही शिक्षकों की बंपर भर्तियां, इन स्कूलों में दी जाएगी नियुक्ति

दो चरणों में चलेगा अभियान

flagship plans: यह अभियान दो चरणों में चलेगा। पहला चरण 17 सितंबर से 5 अक्टूबर 2022 तक होगा। दूसरा चरण 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक संचालित किया जाएगा। पहले चरण के अंतर्गत ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर शिविर लगाकर ऐसे हितग्राहियों का चुनाव किया जाएगा, जो किसी हितग्राही मूलक योजना के अंतर्गत पात्र हैं लेकिन उन्हें अब तक किसी योजना का लाभ नहीं मिला। प्रथम चरण के शिविर में जिन हितग्राहियों के आवेदन पत्र तत्काल निराकरण कर उन्हें मौके पर ही लाभ दिया जा सकता है ऐसे हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। दूसरे चरण के अंतर्गत ग्राम पंचायत और वार्ड में उसी स्थान पर एक बार फिर शिविर लगाएंगे। दूसरे चरण में मुख्य रूप से उन सभी आवेदनों का निराकरण करेंगे, जिन्हें प्रथम चरण में लाभ नहीं मिला था इसके साथ ही इस शिविर में भी नवीन आवेदनों को विचार में लाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- ख़िदमत-ए-मुल्क के लिए शहर काजी की अपील, अग्निवीरों ने किस बात को लेकर काटा बवाल

पोर्टल पर होगी एंट्री

flagship plans: पहले व दूसरे चरण में निराकृत आवेदनों की डाटा एंट्री के लिए प्रथक से एक पोर्टल बनाया जाएगा, जिसमें अभियान से संबंधित समस्त जानकारी मिल सकेगी। फ्लैगशिप योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन के लिए जो ट्रैकर तैयार किया जा रहा है, उसमें सभी संबंधित विभाग निरंतर जानकारी अपडेट करते रहे। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभाग जिला स्तर पर सारी तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए रूपरेखा तैयार करें एवं विभागीय मंत्री अपने विभाग की इसकी समीक्षा करें। जिले के प्रभारी मंत्री, जिला कलेक्टर इस अभियान के संचालन की पूरी रूपरेखा तैयार कर इससे क्रियान्वयन के लिए जुटे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...