Prayagraj Maha Kumbh root Jam: प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले सभी रास्तों पर लगा लम्बा जाम, कई राज्यों के श्रद्धालु रास्ते में फंसे
Prayagraj Maha Kumbh root Jam: मध्यप्रदेश के कटनी से कुछ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं, जहां सड़कों पर भीषण जाम लगा हुआ है।
Prayagraj Maha Kumbh root Jam, image source: Sachin Gupta X
- MP पुलिस तो रास्ते में ये भी अपील कर रही है कि प्रयागराज में न जाएं
- सड़कों पर भीषण जाम लगा
- भीषण जाम की ये Video मध्यप्रदेश के कटनी की
कटनी: Prayagraj Maha Kumbh root Jam, प्रयागराज महाकुंभ का आधे से अधिक समय बीत गया है, लेकिन प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। इस दौरान मध्यप्रदेश के कटनी से कुछ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं, जहां सड़कों पर भीषण जाम लगा हुआ है। बता दें कि कटनी से करीब 300 किलोमीटर प्रयागराज की दूरी है। बताया जा रहा है कि पूरे रास्ते ऐसे ही जाम की नौबत बनी हुई है।
read more: दिल्ली में भाजपा ने नवनिर्वाचित विधायकों के साथ मुलाकात के लिए उपराज्यपाल से समय मांगा
सोशल मीडिया में इस तरह के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। भीषण जाम की ये Video मध्यप्रदेश के कटनी की है।
भीषण जाम की ये Video मध्यप्रदेश के कटनी की है। यहां से प्रयागराज महाकुंभ की दूरी करीब 270 KM है। pic.twitter.com/EoWPUbcC1m
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) February 9, 2025
प्रयागराज शहर के अंदर हर गली–मुहल्ले चोक
बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ आने वाले सभी रास्तों पर लम्बा जाम है। दिल्ली से एक फैमिली 30 घंटे में महा कुंभ पहुंची। वाहन अलग अलग शहरों में जहां–तहां डायवर्ट किए जा रहे हैं। प्रयागराज शहर के अंदर हर गली–मुहल्ले चोक हो चुके हैं। लोग इतने ज्यादा पहुंच गए हैं कि पूरा ट्रैफिक पटरी से उतर गया है।
MP पुलिस तो रास्ते में ये भी अपील कर रही है कि प्रयागराज में न जाएं, क्योंकि वहां वाहनों की एंट्री बंद हो गई है।
दरअसल, पहले ज्यादातर लोगों ने सोचा कि भीड़ कम होने पर फरवरी में महा कुंभ जाएंगे। अब वही सब “स्याने” लोग कुंभ की तरफ दौड़ लगा रहे हैं। महाकुंभ समापन के सिर्फ 15 दिन बचे हैं।
प्रयागराज महा कुंभ आने वाले सभी रास्तों पर लम्बा जाम है। दिल्ली से एक फैमिली 30 घंटे में महा कुंभ पहुंची। वाहन अलग अलग शहरों में जहां–तहां डायवर्ट किए जा रहे हैं। प्रयागराज शहर के अंदर हर गली–मुहल्ले चोक हो चुके हैं। लोग इतने ज्यादा पहुंच गए हैं कि पूरा ट्रैफिक पटरी से उतर गया… pic.twitter.com/zyPbE0pIRA
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) February 9, 2025
read more: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा का मत प्रतिशत 13 अंक बढ़ा और ‘आप’ का 10 अंक घटा
No products found.
Last update on 2025-12-02 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



