Gwalior Assembly Election 2023 : कांग्रेस प्रत्याशी और कलेक्टर के बीच हुई बहस, जाने क्यों आमने-सामने हुए नेता और IAS अधिकारी
Gwalior Assembly Election 2023 : कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक और कलेक्टर में जमकर तीखी बहस हुई है। हालत ये थे कि हर एक वोटर कोई
Gwalior Assembly Election 2023
नासिर गौरी की रिपोर्ट
ग्वालियर : Gwalior Assembly Election 2023 : मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव की वोटिंग अधिकांश जगह खत्म हो गई है। लेकिन ग्वालियर में दक्षिण विधानसभा के आवडपुरा पोलिंग बूथ पर वोटिंग अभी भी जारी है। जिसके पीछे वोटिंग मशीन धीमी गति से कम कर रही थी। जिसके चलते शाम 6:00 बजे तक लगभग 1000 से ज्यादा लोग लाइन में लगे हुए थे।
Gwalior Assembly Election 2023 : इस मामले की जानकारी मिलने के बाद आनन फानन में कांग्रेस की प्रत्याशी प्रवीण पाठक मौके पर पहुंचे और सेक्टर ऑफिससर पर जमकर फटकार लगाई। आनन फानन में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसपी राजेश चंदेल मौके पर पहुंच गए। इस बीच कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक और कलेक्टर में जमकर तीखी बहस हुई है। हालत ये थे कि हर एक वोटर कोई 1:00 बजे से लाइन में लगा था, तो कोई 2:00 बजे से, तो कोई 3:00 बजे से अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। इसके बाद भी उनको कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा था। अब लगभग रात दस बजे तक वोटिंग होने का अंदेशा है। क्योंकि अभी भी बड़ी संख्या में भीड़ अपनी बारी का इंतजार कर रही है।

Facebook



