बड़ी खबर! मध्यप्रदेश में तीन विधायक भाजपा में शामिल, CM शिवराज और वी डी शर्मा रहे मौजूद

आज जिन विधायकों ने भाजपा ज्वाइन किया है उनमें सुसनेर से निर्दलीय विधायक राणा विक्रम सिंह, सपा विधायक राजेश शुक्ला और बसपा MLA संजीव कुशवाह के नाम शामिल हैं। इन्होंने 11 बजे बीजेपी प्रदेश दफ्तर में सदस्यता ली है। इस दौरान CM शिवराज और वी डी शर्मा मौजूद रहे।

बड़ी खबर! मध्यप्रदेश में तीन विधायक भाजपा में शामिल, CM शिवराज और वी डी शर्मा रहे मौजूद

Three MLAs join BJP in Madhya Pradesh

Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: June 14, 2022 11:46 am IST

Three MLAs join BJP in Madhya Pradesh: भोपाल। मध्यप्रदेश में अभी विधानसभा चुनावों के लिए करीब डेढ़ साल का समय शेष है, लेकिन चुनावी विसात अभी से ही बिछायी जाने लगी है। सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी कहीं से भी कांग्रेस को ढील नहीं देना चाहती है। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज MP में 3 विधायकों ने BJP का दामन थाम लिया। ये तीनों विधायक अपने अपने क्षेत्र के बड़े नाम भी है जाहिर है कि चुनाव में सीधा लाभ यहां पार्टी का मिलेगा।

आज जिन विधायकों ने भाजपा ज्वाइन किया है उनमें सुसनेर से निर्दलीय विधायक राणा विक्रम सिंह, सपा विधायक राजेश शुक्ला और बसपा MLA संजीव कुशवाह के नाम शामिल हैं। इन्होंने 11 बजे बीजेपी प्रदेश दफ्तर में सदस्यता ली है। इस दौरान CM शिवराज और वी डी शर्मा मौजूद रहे।

read more: राज्यों को जीएसटी मुआवजा अगले 3-5 वर्षों के लिए बढ़ाया जाए: अमित मित्रा

 ⁠

Three MLAs join BJP in Madhya Pradesh: इस दौरान विधायक संजय कुशवाह ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व का विषय है, इसी परिवार का हूं परिवार में वापस लौट कर बहुत खुशी हुई है। मैं पार्टी की रीति नीति के साथ काम करने का प्रयास करूंगा।

BJP में शामिल होने के बाद राजेश शुक्ला ने कहा कि समय जब आता है तभी मौका मिलता है, 2018 में BJP से चुनाव लड़ने की इच्छा थी, CM शिवराज के कार्यों से प्रभावित होकर BJP में शामिल हुआ हूं। मैं आपको वादा करता हूं कि हमारे क्षेत्र में हमसे कोई दुखी नहीं होगा।

read more: निकाय चुनाव से जुड़ी 2 बड़ी खबर : कुछ देर में होगी BJP कोर कमेटी की बैठक। आज Gwalior आएंगे सिंधिया

इधर भाजपा पर कांग्रेस ने बड़ा हमला बोला है, कांग्रेस विधायक PC शर्मा का बड़ा आरोप सामने आया है। उन्होंने कहा कि BJP राष्ट्रपति चुनावों के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त कर रही है। सिर्फ MP में नहीं पूरे देश में विधायकों की खरीद फरोख्त हो रही है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com