विष्णुदेव साय ने डॉक्टर से मारपीट मामले में जांच कमेटी बनाने की मांग की,BJP करेगी महिला आयोग कार्यालय का घेराव
राज्य महिला आयोग में डॉक्टर से मारपीट की घटना को लेकर डॉ मनोज लाहोटी से बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने आज मुलाकात की है
रायपुर। राज्य महिला आयोग में डॉक्टर से मारपीट की घटना को लेकर डॉ मनोज लाहोटी से बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने आज मुलाकात की है, BJP प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने इस दौरान कहा कि डॉक्टर से मारपीट की घटना की BJP निंदा करती है, उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस घटना की जांच के लिए सरकार कमेटी बनाए।
ये भी पढ़ें: तालाब में नहाते वक्त एक ही परिवार के पांच बच्चों की डूबकर मौत, घर में पसरा मातम
इधर BJP चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विमल चोपड़ा ने कहा है कि बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ महिला आयोग कार्यालय का घेराव करेगी, उन्होंने कहा है कि महिला आयोग की अध्यक्ष तत्काल इस्तीफा दें।
ये भी पढ़ें: लाइन अटैच किए गए पुरानी बस्ती थाने के टीआई, नितेश सिंह ठाकुर होंगे नए प्रभारी

Facebook



