Today Live Breaking News and Updates 14th January 2026
Today Live Breaking News and Updates 14th January 2026: भोपाल: प्रदेशभर में आज मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर सुबह से ही मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का सिलसिला शुरू हो गया है। श्रद्धालु तिल, गुड़ के लड्डू और खिचड़ी का प्रसाद अर्पित कर सूर्य देवता की उपासना करेंगे।
मकर संक्रांति के मौके पर शहरों के आसमान में रंग-बिरंगी पतंगें छाई रहेंगी। पतंगबाजी के अद्भुत नजारे देखने को मिलेंगे। भोपाल सहित प्रदेश के कई शहरों में जगह-जगह पतंगबाजी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे। बच्चों से लेकर युवाओं तक में पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।
Today Live Breaking News and Updates 14th January 2026: इधर उज्जैन में आज से 18 जनवरी तक श्रीमहाकाल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। पांच दिवसीय इस महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शाम 7 बजे करेंगे। यह महोत्सव पहली बार महालोक परिसर में आयोजित किया जा रहा है, जिससे इसे विशेष महत्व मिला है।
श्रीमहाकाल महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला चलेगी। महोत्सव में प्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन अपने बेटों के साथ प्रस्तुति देंगे, जो श्रद्धालुओं और दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। मकर संक्रांति और श्रीमहाकाल महोत्सव को लेकर प्रदेश में उत्सव का माहौल है। धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पारंपरिक उल्लास के साथ आज का दिन खास माना जा रहा है।
Today Live Breaking News and Updates 14th January 2026: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन और इंदौर के दौरे पर रहेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11:30 बजे वे समत्व भवन में एक बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12:50 बजे भोपाल से इंदौर के लिए रवाना होंगे और दोपहर 1:30 बजे लता मंगेशकर ऑडिटोरियम पहुंचेंगे। यहां वे अमृत 2.0 के तहत इंदौर जलप्रदाय योजना से संबंधित कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2:30 बजे नौलखा, इंदौर में आयोजित एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3:35 बजे वे इंदौर से उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे। उज्जैन पहुंचकर मुख्यमंत्री शाम 7:00 बजे श्री महाकाल महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।
Today Live Breaking News and Updates 14th January 2026: इधर, भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कृषि लोकरंग-2026 के आयोजन की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक ली। यह आयोजन 26 से 30 जनवरी तक किया जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कृषि आधारित रोजगारपरक उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कृषि कैबिनेट आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसान कल्याण एवं स्वाभिमान पर्व मनाएगी, जिससे किसानों को सम्मान और प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कृषि ग्राम सभाओं के आयोजन और कृषि उपकरणों के व्यापारियों के सम्मेलन कराने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से ग्रामीणों और युवाओं को खेती-किसानी से जोड़ने के लिए ठोस प्रयास करने को कहा।