Home » Breaking News » Today Live News and Updates 22nd Sep 2025
इदौर में 5 मंजिला मकान गिरा...
इंदौर में एक पांच मंजिला मकान गिरा,
वार्ड 60 में मौजूद कोष्टी मोहल्ले में जवाहर मार्ग पार्किंग के पास हुआ हादसा...
सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले इस मकान में कई लोगों के दबे होने की सूचना है...
2 घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा है, जबकि अन्य को बचाने का कार्य जारी है..
भोपाल.....
मंदसौर जिला बीजेपी की कार्यकारिणी घोषित....
जिला अध्यक्ष राकेश दीक्षित ने घोषित की कार्यकारिणी...
प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की सहमति से कार्यकारिणी की घोषणा....
कार्यकारिणी में 7 उपाध्यक्ष,3 महामंत्री 8 मंत्री बनाए गए ....
सुकमा-
नक्सलियों के बीच आपसी फूट की स्थिति
नक्सलियों का एक और पत्र वायरल
पहले केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता के नाम जारी हुआ था प्रेस नोट
जिसमें हथियार छोड़ने की कही गई थी बात
केंद्रीय प्रवक्ता अभय के नाम का पत्र हुआ था वायरल
नारायणपुर में आज मारा गया कट्टा रामचंद्र रेड्डी व अभय के नाम से लिखा गया है प्रेस नोट
कट्टा रामचंद्र का दूसरा नाम विकल्प
हथियार छोड़ने वाले बयान की नक्सलियों ने की है निंदा
नक्सली सोनू दादा ने कही थी हथियार छोड़ने की बात
टीकमगढ़
भाजपा पूर्व विधायक राकेश गिरी का विरोध प्रदर्शन
सड़क के गड्ढों में पौधे लगाकर जताया विरोध
वार्ड पार्षद और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जताया विरोध
पिछले 3 सालों से खस्ताहाल है 10 किमी सड़क
सड़क की रिपेयरिंग नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी
रायपुर ब्रेकिंग
नारायणपुर जिले के कोहकामेटा इलाके में हुई मुठभेड़ में मिली सफलता पर गृह मंत्री विजय शर्मा का बयान ,
कहा कि आज जवानो के भुजाओं की ताकत पर फिर सरकार ने दो सीसी मेंबर को मुठभेड़ में न्यूट्रलाइज करने की सफलता प्राप्त की है ,
मैं एक बार पुनः अनुरोध करता हूं कि नक्सली मुख्य धारा में जुड़े ...
रायपुर ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी कर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोली ,
सोशल मीडिया में पोस्ट किया कि मुख्यमंत्री के गृह जिले जशपुर में यह है स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल ,
सर्पदंश पीड़िता को इलाज के लिए 5 किलोमीटर तक एक महिला को पीठ पर लाद कर चलना पड़ा ,
ब्रेक
दुर्ग की प्रिंसिपल संगीता नायर निलंबित
स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया निलंबन आदेश
बच्चों को चोटी काटने, तिलक लगाने से करती थी मना
हाथ में कलावा बांधने से भी करती थी मना
स्कूल के कर्मचारियों को भी प्रताड़ित करने का था आरोप
कई तरह की मनमानी करने की थी शिकायत
प्राचार्य पद से निलंबित कर जेडी ऑफिस भेजा गया
हटा- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से अभद्रता
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने शिक्षक पर लगाया आरोप
मोबाइल, 500 रु छीनने और अभद्रता करने का आरोप
पुलिस में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की
मदनपुरा गांव का मामला
रायपुर ब्रेकिंग,
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र,
मांग की - उच्च शिक्षा विभाग में अतिथि व्याख्याता पदों पर छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही पात्र हो ,
कहा कि "अतिथि व्याख्याता नीति-2024“ छत्तीसगढ़ियों के हितों के विरूद्ध है,
नान घोटाले मामले बेहद में बड़ी खबर
अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला 16 अक्टूबर तक ED की रिमांड में रहेंगे आरोपी
कुछ दी में दिल्ली ED की टीम दोनों आरोपियों को लेकर होगी रवाना
सुबह से दिल्ली ED की रीमजमी थी रायपुर में
नारायणपुर अपडेट-
अबूझमाड़-महाराष्ट्र सीमा पर मुठभेड़
नक्सलियों के 2 सेंट्रल कमेटी मेंबर ढेर
मारा गया नक्सली प्रवक्ता विकल्प उर्फ रामचंद्र
नक्सली प्रवक्ता कोसा उर्फ सुधाकर रेड्डी भी ढेर
मौके से AK 47,ऑटोमैटिक हथियार बरामद
दोनों नक्सली 40-40 लाख के इनामी
बिलासपुर-
कोंडागांव जिले के आंगनबाड़ी केंद्र में करंट से मौत का मामला
मासूम बच्ची महेश्वरी यादव की हुई थी मौत
स्वतः संज्ञान के इस मामले में HC में आज हुई सुनवाई
शासन की ओर से 1 लाख रुपए अनुग्रह राशि देने की कही गई बात
कोर्ट को दिया गया आश्वासन -कहा
आगे किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र में नहीं होगी ऐसी घटना
सभी केंद्रों में बिजली कनेक्शन का किया जाएगा निरीक्षण
कोर्ट इस मामले में आगे भी करेगा मॉनिटर
भोपाल.....
अशोक नगर जिला बीजेपी की कार्यकारिणी घोषित....
जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी ने घोषित की कार्यकारिणी...
प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की सहमति से कार्यकारिणी की घोषणा....
कार्यकारिणी में 7 उपाध्यक्ष,2 महामंत्री 7 मंत्री बनाए गए ....
भोपाल.....
रतलाम नगर जिला बीजेपी की कार्यकारिणी घोषित....
जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने घोषित की कार्यकारिणी...
प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की सहमति से कार्यकारिणी की घोषणा....
कार्यकारिणी में 8 उपाध्यक्ष,2 महामंत्री 6 मंत्री बनाए गए ....
ग्वालियर
कलेक्टर हुई ख़फ़ा,
नवरात्रि में महिलाशक्ति की अनदेखी से नाराज़,
शहर की समस्याओं की बैठक में कलेक्टर ख़फ़ा,
महिला पार्षदों की जगह बैठक में आ गए पतिदेव,
कलेक्टर ने शहर के पार्षदों की बुलाई थी बैठक,
बैठक में महिला पार्षदों की जगह पहुंच गए पतिदेव,
कलेक्टर रूचिका सिंह चौहान ने पार्षदपतियों को सुनाई खरीखोटी,
पार्षद पतियों को बैठक सीट से उठाकर दर्शक दीर्घा में बैठाया,
कहा- अब महिलाएं सबल है.. पत्नियों को ही काम करने दीजिए।
जूक क्लब में पिस्टल लेकर मारपीट मामले में बड़ा अपडेट
आरोपी प्रखर चंद्राकर महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर का है भांजा
पूर्व में हत्या के प्रयास, सट्टा संचालन मामले में हो चुका है गिरफ्तार
भिलाई एनकाउंटर में मारे गए बदमाश अमित जोश को प्रखर चंद्रकार ने सप्लाई की थी पिस्टल
कुछ दिनों पहले ही जमानत में छूटा है आरोपी प्रखर चंद्राकर
आरोपी प्रखर चंद्राकर ने अपने साथी कुलकित चंद्राकर , प्रेम वर्मा और मुकुल सोना नाम के आरोपियों के साथ मिलकर किया है मारपीट
जबलपुर- भोपाल के गरबा पंडालों में हिंदू संगठनों के पोस्टर्स पर गर्माई राजनीति
कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय यादव का बयान
मध्यप्रदेश में बन चुकी है अराजकता की स्थिति
इस तरह के बैनर समाज को क्या दे रहे सन्देश ?
संविधान की रक्षा तो दूर MP में तार-तार हो रहा संविधान
समाज मे फूट डालने में BJP के लोग हैं आगे
सरकार आगे आकर करवाए संविधान का पालन
मामले में होनी चाहिए कड़ी कार्यवाई
न्यायालय को भी लेना चाहिए मामले पर संज्ञान।
जबलपुर- मशहूर रंगकर्मी को रंगमंचीय विदाई
वरिष्ठ पत्रकार और रंगकर्मी अरुण पाण्डेय की अनोखी शवयात्रा
शवयात्रा में गाते बजाते हुए रंगकर्मियों ने दी अंतिम विदाई
ग्वारीघाट मुक्तिधाम में भी गाए अरुण पाण्डेय के नाटकों के गीत
विवेचना रंगमंडल के रंगकर्मी और बड़ी संख्या में हुए शामिल।
रायपुर...
CGPSC घोटाला मामले में बड़ी ख़बर...
CBI की विशेष कोर्ट में पेश किए गए गिरफ़्तार सभी 5 आरोपी...
5 दिन की CBI रिमांड खत्म होने पर सभी को कोर्ट में किया पेश...
आरोपी आरती वासनिक, जीवन किशोर ध्रुव, सुमित ध्रुव, निशा कोसले, दीपा आदिल की कोर्ट में किया पेश...
CGPSC घोटाला मामले में CBI ने किया है गिरफ्तार....
CBI की विशेष कोर्ट मे किया गया पेश...
रायपुर...
जूक क्लब में हुई मारपीट का CCTV फुटेज आया सामने....
अज्जू पांडे को भिलाई के पुलकित चंद्राकर,प्रखर चंद्राकर समेत कई लोग मारते हुए कैद हुए CCTV में...
प्रखर चंद्राकर महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर का है सगा भांजा...
सभी आरोपी फरार...प्रेम वर्मा नामक युवक हिरासत में....
CCTV में मारते हुए दिख रहे है आरोपी....
पीड़ित का आरोप पिस्टल के बट से मारने का आरोप..
पुलिस जांच में जुटी...
तेलीबांधा थाना इलाके का मामला...
बुरहानपुर
डिप्टी रेंजर ने खुद को मारी गोली
डिप्टी रेंजर की हालत गंभीर, इलाज जारी
कुछ दिन पहले डिप्टी रेंजर को रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार
इंदौर लोकायुक्त ने किया था गिरफ्तार
तनाव में मारी गोली, पुलिस में जुटी
नेपानगर थाने के न्यू कालोनी का मामला
जांजगीर
56 लाख रु की कीमत के नशीली पदार्थों का नष्टीकरण
प्लांट की भट्ठी में जलाकर नष्टीकरण किया गया
अलग-अलग थाना क्षेत्रों से जब्त किया गया था नशीली पदार्थ
SP की मौजूदगी में किया गया नष्टीकरण
बलरामपुर-
त्रैमासिक परीक्षा में लापरवाही
समय पर स्कूल नहीं पहुंचे शिक्षक
11 बजे से शुरू होना था पेपर
दोपहर 1 बजे स्कूल पहुंचे शिक्षक
पेपर के लिए इंतजार करते रहे छात्र
प्राथमिक शाला लेफरी का मामला
टीकमगढ़
सरपंच संघ ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया प्रदर्शन
जिला पंचायत कार्यालय का किया घेराव
जनपद CEO और इंजिनियरों पर लगाया अवैध वसूली का आरोप
शंख बजाकर कलेक्ट्रेट परिसर में निकाली रैली
सरपंच संघ ने जिला पंचायत CEO को सौंपा ज्ञापन
रायपुर...
कोयला घोटाला मामले में EOW की बड़ी कार्यवाही...
रविवार को रेड कार्यवाही के बाद जयचंद कोसले को EOW ने किया गिरफ्तार....
सौम्या चौरसिया का निज सचिव रहकर कोयला घोटाले से 50 लाख रुपए कमाने का है आरोप....
EOW ने आरोपी जयचंद को कोर्ट में किया पेश....
EOW ने 14 दिन की पुलिस रिमांड का लगाया आवेदन...
ACB/EOW की विशेष कोर्ट मे किया पेश....
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कुछ देर में चौक बाजार में करेंगे व्यापारियों से संवाद...
यही बाजार में स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी करेंगे मुख्यमंत्री ....
सभी को डिजिटल पेमेंट प्रणाली से जुड़ने का देंगे संदेश..
जीएसटी की दरों में कटौती के बारे में व्यापारियों को देंगे जानकारी..
सीएम 'चौक बाजार में' नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी के प्रचार अभियान में शामिल होंगे..
देश में आज से GST की नई दरें लागू
छग के पूर्व GST मंत्री TS सिंहदेव ने कहा
GST से छग को नुकसान होते रहा है
नई GST दर में कितना राजस्व नुकसान होगा, देखेंगे
नई GST दर से गरीबों को विशेष लाभ नहीं होगा
144 करोड़ जनता को 57 रु लाभ मिलेगा: सिंहदेव
मोदी के GST संबोधन पर TS सिंहदेव ने कहा
PM मोदी ने श्रेय लेने के लिए वार्ता की
PM ने नया राजनीतिक विवाद उत्पन्न किया
GST कौंसिल संसद को जवाबदेह नहीं होता
GST काउंसिल एक पृथक संस्था है
GST कौंसिल के निर्णय सरकार से अलग होते हैं
देश में आज से जीएसटी की नई दरें लागू
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा
गरीब और मध्यम परिवार को सीधा लाभ होगा
रोजमर्रा की चीजें काफी सस्ती हो गई है
कृषि सामग्री और दवाईयां भी सस्ती हुई है
नई GST दर पर कांग्रेस का आरोप
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा
कांग्रेस GST पर राजनीति न तलाशे
आमजन को राहत मिल रही तो कांग्रेसी दुखी हैं
कांग्रेस नेताओं का नजरिया ही अजीब है
राहुल गांधी का काम विरोध मोदी का करना करना
रायपुर...
कोयला घोटाला मामले में EOW की बड़ी कार्यवाही...
रविवार को रेड कार्यवाही के बाद जयचंद कोसले को EOW ने किया गिरफ्तार....
सौम्या चौरसिया का निज सचिव रहकर कोयला घोटाले से 50 लाख रुपए कमाने का है आरोप....
EOW ने आरोपी जयचंद को कोर्ट में किया पेश....
EOW ने 14 दिन की पुलिस रिमांड का लगाया आवेदन...
ACB/EOW की विशेष कोर्ट मे किया पेश....
रायपुर: नान घोटाला मामले से जुड़ी बड़ी खबर...
घोटाले के आरोपी रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा की भी होगी गिरफ्तारी...
ED कोर्ट में लगाया गया प्रोडक्शन वारंट का आवेदन....
प्रोडक्शन वारंट स्वीकृत होने के बाद कस्टोडियल रिमांड पर लेगी ED....
रायपुर: सरेंडर करने पहुंचे नान घोटाले के आरोपी रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला...
ED कोर्ट सरेंडर करने पहुँचे आलोक शुक्ला...
तीसरी बार सरेंडर करने पहुंचे आलोक शुक्ला...
कोर्ट ने स्वीकार किया सरेंडर आवेदन...
सुप्रीम कोर्ट के निदेश के मुताबिक ED गिरफ़्तार कर लेगी कस्टोडियल रिमांड पर...
ED ने मांगी 14 दिन की कास्टडियल रिमांड...
ED कोर्ट करेगी सरेंडर आवेदन पर सुनवाई...
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरेंडर करने पहुँचे हैं आलोक शुक्ला...
आलोक शुक्ला पर नान घोटाले में लगे हैं संगीन आरोप....
जबलपुर- नवरात्रि को GST बचत उत्सव के रूप में मनाने की अपील
PM मोदी की अपील पर BJP विधायक अशोक रोहाणी ने बांटे फूल
विधायक ने दुकानों में जाकर व्यापारियों को बांटे फूल
GST कटौती का फायदा जनता को देकर बचत उत्सव मनाने की अपील।
इंदौर : बाणगंगा थाना पुलिस ने नकली नोट छापने और उन्हें मार्केट में चलाने की कोशिश करने वाले चार बदमाशों को किया गिरफ्तार
आरोपियों से 56 हजार रुपए के जाली नोट भी हुए बरामद
खंडवा के रहने वाले आरोपी छोटे नोट छापकर मार्केट में चलाने की कर रहे थे कोशिश
आरोपियों से प्रिंटर और नोट छापने की सामग्री भी हुई बरामद
बाणगंगा थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी
खरगोन- अवैध हथियार की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार
आरोपी से 15 अवैध देशी पिस्टल और कट्टे जब्त
जब्त अवैध हथियार की कीमत करीब 3.75 लाख
आरोपी जाकीर अली हथियार लेकर जा रहा था सारंगपुर
तस्कर से नेटवर्क और गिरोह की पूछताछ कर रही पुलिस
Today Live Breaking News and Updates 22nd Sep 2025: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पांच मंजिला मकान अचानक गिर गया। हादसा इतना भयानक था कि पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया।
Indore News मिली जानकारी के अनुसार, हादसा वार्ड 60 के कोष्टी मोहल्ले का है। जवाहर मार्ग पार्किंग के पास बने पांच मंजिला मकान अचानक गिर गया। इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और मलबा हटाने में जुट गई है। अब तक 11 लोगों सुरक्षित बाहर निकाल किया गया है।
बताया जा रहा है कि इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि बाकी लोगों को निकालने का काम जारी है। आपको बता दें कि घर काफी पुराना है। हादसे का कारण ड्रेनेज की लाइन है। इस घर में पांच भाई का परिवार रहता है। गंदे पानी की ड्रेनेज लाइन घर के बेसमेंट में जा रही है जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है।
इदौर में 5 मंजिला मकान गिरा...
इंदौर में एक पांच मंजिला मकान गिरा,
वार्ड 60 में मौजूद कोष्टी मोहल्ले में जवाहर मार्ग पार्किंग के पास हुआ हादसा...
सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले इस मकान में कई लोगों के दबे होने की सूचना है...
2 घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा है, जबकि अन्य को बचाने का कार्य जारी है..
भोपाल.....
मंदसौर जिला बीजेपी की कार्यकारिणी घोषित....
जिला अध्यक्ष राकेश दीक्षित ने घोषित की कार्यकारिणी...
प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की सहमति से कार्यकारिणी की घोषणा....
कार्यकारिणी में 7 उपाध्यक्ष,3 महामंत्री 8 मंत्री बनाए गए ....
सुकमा-
नक्सलियों के बीच आपसी फूट की स्थिति
नक्सलियों का एक और पत्र वायरल
पहले केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता के नाम जारी हुआ था प्रेस नोट
जिसमें हथियार छोड़ने की कही गई थी बात
केंद्रीय प्रवक्ता अभय के नाम का पत्र हुआ था वायरल
नारायणपुर में आज मारा गया कट्टा रामचंद्र रेड्डी व अभय के नाम से लिखा गया है प्रेस नोट
कट्टा रामचंद्र का दूसरा नाम विकल्प
हथियार छोड़ने वाले बयान की नक्सलियों ने की है निंदा
नक्सली सोनू दादा ने कही थी हथियार छोड़ने की बात
टीकमगढ़
भाजपा पूर्व विधायक राकेश गिरी का विरोध प्रदर्शन
सड़क के गड्ढों में पौधे लगाकर जताया विरोध
वार्ड पार्षद और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जताया विरोध
पिछले 3 सालों से खस्ताहाल है 10 किमी सड़क
सड़क की रिपेयरिंग नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी
रायपुर ब्रेकिंग
नारायणपुर जिले के कोहकामेटा इलाके में हुई मुठभेड़ में मिली सफलता पर गृह मंत्री विजय शर्मा का बयान ,
कहा कि आज जवानो के भुजाओं की ताकत पर फिर सरकार ने दो सीसी मेंबर को मुठभेड़ में न्यूट्रलाइज करने की सफलता प्राप्त की है ,
मैं एक बार पुनः अनुरोध करता हूं कि नक्सली मुख्य धारा में जुड़े ...
रायपुर ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी कर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोली ,
सोशल मीडिया में पोस्ट किया कि मुख्यमंत्री के गृह जिले जशपुर में यह है स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल ,
सर्पदंश पीड़िता को इलाज के लिए 5 किलोमीटर तक एक महिला को पीठ पर लाद कर चलना पड़ा ,
ब्रेक
दुर्ग की प्रिंसिपल संगीता नायर निलंबित
स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया निलंबन आदेश
बच्चों को चोटी काटने, तिलक लगाने से करती थी मना
हाथ में कलावा बांधने से भी करती थी मना
स्कूल के कर्मचारियों को भी प्रताड़ित करने का था आरोप
कई तरह की मनमानी करने की थी शिकायत
प्राचार्य पद से निलंबित कर जेडी ऑफिस भेजा गया
हटा- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से अभद्रता
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने शिक्षक पर लगाया आरोप
मोबाइल, 500 रु छीनने और अभद्रता करने का आरोप
पुलिस में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की
मदनपुरा गांव का मामला
रायपुर ब्रेकिंग,
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र,
मांग की - उच्च शिक्षा विभाग में अतिथि व्याख्याता पदों पर छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही पात्र हो ,
कहा कि "अतिथि व्याख्याता नीति-2024“ छत्तीसगढ़ियों के हितों के विरूद्ध है,
नान घोटाले मामले बेहद में बड़ी खबर
अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला 16 अक्टूबर तक ED की रिमांड में रहेंगे आरोपी
कुछ दी में दिल्ली ED की टीम दोनों आरोपियों को लेकर होगी रवाना
सुबह से दिल्ली ED की रीमजमी थी रायपुर में
नारायणपुर अपडेट-
अबूझमाड़-महाराष्ट्र सीमा पर मुठभेड़
नक्सलियों के 2 सेंट्रल कमेटी मेंबर ढेर
मारा गया नक्सली प्रवक्ता विकल्प उर्फ रामचंद्र
नक्सली प्रवक्ता कोसा उर्फ सुधाकर रेड्डी भी ढेर
मौके से AK 47,ऑटोमैटिक हथियार बरामद
दोनों नक्सली 40-40 लाख के इनामी
बिलासपुर-
कोंडागांव जिले के आंगनबाड़ी केंद्र में करंट से मौत का मामला
मासूम बच्ची महेश्वरी यादव की हुई थी मौत
स्वतः संज्ञान के इस मामले में HC में आज हुई सुनवाई
शासन की ओर से 1 लाख रुपए अनुग्रह राशि देने की कही गई बात
कोर्ट को दिया गया आश्वासन -कहा
आगे किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र में नहीं होगी ऐसी घटना
सभी केंद्रों में बिजली कनेक्शन का किया जाएगा निरीक्षण
कोर्ट इस मामले में आगे भी करेगा मॉनिटर
भोपाल.....
अशोक नगर जिला बीजेपी की कार्यकारिणी घोषित....
जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी ने घोषित की कार्यकारिणी...
प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की सहमति से कार्यकारिणी की घोषणा....
कार्यकारिणी में 7 उपाध्यक्ष,2 महामंत्री 7 मंत्री बनाए गए ....
भोपाल.....
रतलाम नगर जिला बीजेपी की कार्यकारिणी घोषित....
जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने घोषित की कार्यकारिणी...
प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की सहमति से कार्यकारिणी की घोषणा....
कार्यकारिणी में 8 उपाध्यक्ष,2 महामंत्री 6 मंत्री बनाए गए ....
ग्वालियर
कलेक्टर हुई ख़फ़ा,
नवरात्रि में महिलाशक्ति की अनदेखी से नाराज़,
शहर की समस्याओं की बैठक में कलेक्टर ख़फ़ा,
महिला पार्षदों की जगह बैठक में आ गए पतिदेव,
कलेक्टर ने शहर के पार्षदों की बुलाई थी बैठक,
बैठक में महिला पार्षदों की जगह पहुंच गए पतिदेव,
कलेक्टर रूचिका सिंह चौहान ने पार्षदपतियों को सुनाई खरीखोटी,
पार्षद पतियों को बैठक सीट से उठाकर दर्शक दीर्घा में बैठाया,
कहा- अब महिलाएं सबल है.. पत्नियों को ही काम करने दीजिए।
जूक क्लब में पिस्टल लेकर मारपीट मामले में बड़ा अपडेट
आरोपी प्रखर चंद्राकर महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर का है भांजा
पूर्व में हत्या के प्रयास, सट्टा संचालन मामले में हो चुका है गिरफ्तार
भिलाई एनकाउंटर में मारे गए बदमाश अमित जोश को प्रखर चंद्रकार ने सप्लाई की थी पिस्टल
कुछ दिनों पहले ही जमानत में छूटा है आरोपी प्रखर चंद्राकर
आरोपी प्रखर चंद्राकर ने अपने साथी कुलकित चंद्राकर , प्रेम वर्मा और मुकुल सोना नाम के आरोपियों के साथ मिलकर किया है मारपीट
जबलपुर- भोपाल के गरबा पंडालों में हिंदू संगठनों के पोस्टर्स पर गर्माई राजनीति
कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय यादव का बयान
मध्यप्रदेश में बन चुकी है अराजकता की स्थिति
इस तरह के बैनर समाज को क्या दे रहे सन्देश ?
संविधान की रक्षा तो दूर MP में तार-तार हो रहा संविधान
समाज मे फूट डालने में BJP के लोग हैं आगे
सरकार आगे आकर करवाए संविधान का पालन
मामले में होनी चाहिए कड़ी कार्यवाई
न्यायालय को भी लेना चाहिए मामले पर संज्ञान।
जबलपुर- मशहूर रंगकर्मी को रंगमंचीय विदाई
वरिष्ठ पत्रकार और रंगकर्मी अरुण पाण्डेय की अनोखी शवयात्रा
शवयात्रा में गाते बजाते हुए रंगकर्मियों ने दी अंतिम विदाई
ग्वारीघाट मुक्तिधाम में भी गाए अरुण पाण्डेय के नाटकों के गीत
विवेचना रंगमंडल के रंगकर्मी और बड़ी संख्या में हुए शामिल।
रायपुर...
CGPSC घोटाला मामले में बड़ी ख़बर...
CBI की विशेष कोर्ट में पेश किए गए गिरफ़्तार सभी 5 आरोपी...
5 दिन की CBI रिमांड खत्म होने पर सभी को कोर्ट में किया पेश...
आरोपी आरती वासनिक, जीवन किशोर ध्रुव, सुमित ध्रुव, निशा कोसले, दीपा आदिल की कोर्ट में किया पेश...
CGPSC घोटाला मामले में CBI ने किया है गिरफ्तार....
CBI की विशेष कोर्ट मे किया गया पेश...
रायपुर...
जूक क्लब में हुई मारपीट का CCTV फुटेज आया सामने....
अज्जू पांडे को भिलाई के पुलकित चंद्राकर,प्रखर चंद्राकर समेत कई लोग मारते हुए कैद हुए CCTV में...
प्रखर चंद्राकर महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर का है सगा भांजा...
सभी आरोपी फरार...प्रेम वर्मा नामक युवक हिरासत में....
CCTV में मारते हुए दिख रहे है आरोपी....
पीड़ित का आरोप पिस्टल के बट से मारने का आरोप..
पुलिस जांच में जुटी...
तेलीबांधा थाना इलाके का मामला...
बुरहानपुर
डिप्टी रेंजर ने खुद को मारी गोली
डिप्टी रेंजर की हालत गंभीर, इलाज जारी
कुछ दिन पहले डिप्टी रेंजर को रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार
इंदौर लोकायुक्त ने किया था गिरफ्तार
तनाव में मारी गोली, पुलिस में जुटी
नेपानगर थाने के न्यू कालोनी का मामला
जांजगीर
56 लाख रु की कीमत के नशीली पदार्थों का नष्टीकरण
प्लांट की भट्ठी में जलाकर नष्टीकरण किया गया
अलग-अलग थाना क्षेत्रों से जब्त किया गया था नशीली पदार्थ
SP की मौजूदगी में किया गया नष्टीकरण
बलरामपुर-
त्रैमासिक परीक्षा में लापरवाही
समय पर स्कूल नहीं पहुंचे शिक्षक
11 बजे से शुरू होना था पेपर
दोपहर 1 बजे स्कूल पहुंचे शिक्षक
पेपर के लिए इंतजार करते रहे छात्र
प्राथमिक शाला लेफरी का मामला
टीकमगढ़
सरपंच संघ ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया प्रदर्शन
जिला पंचायत कार्यालय का किया घेराव
जनपद CEO और इंजिनियरों पर लगाया अवैध वसूली का आरोप
शंख बजाकर कलेक्ट्रेट परिसर में निकाली रैली
सरपंच संघ ने जिला पंचायत CEO को सौंपा ज्ञापन
रायपुर...
कोयला घोटाला मामले में EOW की बड़ी कार्यवाही...
रविवार को रेड कार्यवाही के बाद जयचंद कोसले को EOW ने किया गिरफ्तार....
सौम्या चौरसिया का निज सचिव रहकर कोयला घोटाले से 50 लाख रुपए कमाने का है आरोप....
EOW ने आरोपी जयचंद को कोर्ट में किया पेश....
EOW ने 14 दिन की पुलिस रिमांड का लगाया आवेदन...
ACB/EOW की विशेष कोर्ट मे किया पेश....
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कुछ देर में चौक बाजार में करेंगे व्यापारियों से संवाद...
यही बाजार में स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी करेंगे मुख्यमंत्री ....
सभी को डिजिटल पेमेंट प्रणाली से जुड़ने का देंगे संदेश..
जीएसटी की दरों में कटौती के बारे में व्यापारियों को देंगे जानकारी..
सीएम 'चौक बाजार में' नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी के प्रचार अभियान में शामिल होंगे..
देश में आज से GST की नई दरें लागू
छग के पूर्व GST मंत्री TS सिंहदेव ने कहा
GST से छग को नुकसान होते रहा है
नई GST दर में कितना राजस्व नुकसान होगा, देखेंगे
नई GST दर से गरीबों को विशेष लाभ नहीं होगा
144 करोड़ जनता को 57 रु लाभ मिलेगा: सिंहदेव
मोदी के GST संबोधन पर TS सिंहदेव ने कहा
PM मोदी ने श्रेय लेने के लिए वार्ता की
PM ने नया राजनीतिक विवाद उत्पन्न किया
GST कौंसिल संसद को जवाबदेह नहीं होता
GST काउंसिल एक पृथक संस्था है
GST कौंसिल के निर्णय सरकार से अलग होते हैं
देश में आज से जीएसटी की नई दरें लागू
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा
गरीब और मध्यम परिवार को सीधा लाभ होगा
रोजमर्रा की चीजें काफी सस्ती हो गई है
कृषि सामग्री और दवाईयां भी सस्ती हुई है
नई GST दर पर कांग्रेस का आरोप
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा
कांग्रेस GST पर राजनीति न तलाशे
आमजन को राहत मिल रही तो कांग्रेसी दुखी हैं
कांग्रेस नेताओं का नजरिया ही अजीब है
राहुल गांधी का काम विरोध मोदी का करना करना
रायपुर...
कोयला घोटाला मामले में EOW की बड़ी कार्यवाही...
रविवार को रेड कार्यवाही के बाद जयचंद कोसले को EOW ने किया गिरफ्तार....
सौम्या चौरसिया का निज सचिव रहकर कोयला घोटाले से 50 लाख रुपए कमाने का है आरोप....
EOW ने आरोपी जयचंद को कोर्ट में किया पेश....
EOW ने 14 दिन की पुलिस रिमांड का लगाया आवेदन...
ACB/EOW की विशेष कोर्ट मे किया पेश....
रायपुर: नान घोटाला मामले से जुड़ी बड़ी खबर...
घोटाले के आरोपी रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा की भी होगी गिरफ्तारी...
ED कोर्ट में लगाया गया प्रोडक्शन वारंट का आवेदन....
प्रोडक्शन वारंट स्वीकृत होने के बाद कस्टोडियल रिमांड पर लेगी ED....
रायपुर: सरेंडर करने पहुंचे नान घोटाले के आरोपी रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला...
ED कोर्ट सरेंडर करने पहुँचे आलोक शुक्ला...
तीसरी बार सरेंडर करने पहुंचे आलोक शुक्ला...
कोर्ट ने स्वीकार किया सरेंडर आवेदन...
सुप्रीम कोर्ट के निदेश के मुताबिक ED गिरफ़्तार कर लेगी कस्टोडियल रिमांड पर...
ED ने मांगी 14 दिन की कास्टडियल रिमांड...
ED कोर्ट करेगी सरेंडर आवेदन पर सुनवाई...
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरेंडर करने पहुँचे हैं आलोक शुक्ला...
आलोक शुक्ला पर नान घोटाले में लगे हैं संगीन आरोप....
जबलपुर- नवरात्रि को GST बचत उत्सव के रूप में मनाने की अपील
PM मोदी की अपील पर BJP विधायक अशोक रोहाणी ने बांटे फूल
विधायक ने दुकानों में जाकर व्यापारियों को बांटे फूल
GST कटौती का फायदा जनता को देकर बचत उत्सव मनाने की अपील।
इंदौर : बाणगंगा थाना पुलिस ने नकली नोट छापने और उन्हें मार्केट में चलाने की कोशिश करने वाले चार बदमाशों को किया गिरफ्तार
आरोपियों से 56 हजार रुपए के जाली नोट भी हुए बरामद
खंडवा के रहने वाले आरोपी छोटे नोट छापकर मार्केट में चलाने की कर रहे थे कोशिश
आरोपियों से प्रिंटर और नोट छापने की सामग्री भी हुई बरामद
बाणगंगा थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी
खरगोन- अवैध हथियार की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार
आरोपी से 15 अवैध देशी पिस्टल और कट्टे जब्त
जब्त अवैध हथियार की कीमत करीब 3.75 लाख
आरोपी जाकीर अली हथियार लेकर जा रहा था सारंगपुर
तस्कर से नेटवर्क और गिरोह की पूछताछ कर रही पुलिस