Home » Breaking News » Prime Minister Narendra Modi virtually laid the foundation stone for IIT Bhilai Phase 2
तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने करूर में हुई दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मासूम लोगों की जान जाने की खबर से दिल हिल जाता है।
उन्होंने कहा कि करूर में हुई घटना में मासूम लोगों की जान जाने की खबर दिल को हिला देती है और अपार दुख पहुंचाती है।
கரூரில் நிகழ்ந்திருக்கும் அப்பாவி மக்களின் உயிரிழப்புச் செய்தி நெஞ்சை உலுக்கி மிகவும் வேதனையளிக்கிறது.
உயிரிழந்தோரின் குடும்பத்தினருக்கு என் ஆழ்ந்த அனுதாபங்கள். காயமடைந்தோருக்கு ஆறுதல்கள்.#Karur #Stampede
— Rajinikanth (@rajinikanth) September 27, 2025
रायपुर-
गौवंशों की मौतों पर बोले भाजपा प्रवक्ता अमित साहू
गौवंशों की मौत के लेकर हमारी सरकार बेहद गंभीर है
हमारी सरकार इस दिशा में उचित कदम उठा रही है
कांग्रेस इस मामले में राजनीति कर रही है
गौठान योजना कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार का फंडा था
वो सुचारू रूप से चलाया गया होता तो आज ये स्थिति नहीं होती
यह सरकार गौमाता की रक्षा करने वाली सरकार है
हम निश्चित रूप से गौमाता की रक्षा करेंगे और हम चिंतित भी हैं
रायपुर-
गौवंशों की मौतों पर बोले पूर्व विधायक विकास उपाध्याय
भारतीय जनता पार्टी गौवंश के नाम पर राजनीति करती है
बीजेपी की सरकार में ही गौवंशों की तस्करी होती है
यहां से ट्रकों में भरकर गौवंश जाता है
समिति की ओर से जांच के लिए आज हम आए हैं
18 गौवंश तो पड़े हैं, जिन्हें चील-कौए नोच रहे हैं
हमारी सरकार में गांव की ही समिति बनाई गई थी
इस योजना को भाजपा ने बंद कर दिया
अंबिकापुर-
प्रदेश में गरबा कार्यक्रम को लेकर बोले पूर्व मंत्री अमरजीत भगत
गरबा हिन्दू संस्कृति का हिस्सा है गुजरात से जुड़ा हुआ है
जो देश के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित होता है
अगर छग में इसका विरोध हो रहा है
तो समझ लीजिये की गुजरात मॉडल फेल हो रहा है
रायपुर-
गौवंशों की मौतों पर बोले पूर्व विधायक विकास उपाध्याय
भारतीय जनता पार्टी गौवंश के नाम पर राजनीति करती है
बीजेपी की सरकार में ही गौवंशों की तस्करी होती है
यहां से ट्रकों में भरकर गौवंश जाता है
समिति की ओर से जांच के लिए आज हम आए हैं
18 गौवंश तो पड़े हैं, जिन्हें चील-कौए नोच रहे हैं
हमारी सरकार में गांव की ही समिति बनाई गई थी
इस योजना को भाजपा ने बंद कर दिया
बलौदाबाजार-
प्रधान आरक्षक अंजोर दास मांझी बर्खास्त
विभागीय जांच में दोषी पाए जानें पर किया बर्खास्त
प्रधान आरक्षक के खिलाफ पूर्व में हुईं थीं तीन FIR
बहुचर्चित सेक्सटॉर्शन और ब्लैक मेलिंग और आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई कार्रवाई
बिलासपुर-
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का बयान
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे पर बोले
गृहमंत्री ने मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त का लक्ष्य रखा है
जवान बहादुरी के साथ लड़ रहे हैं
आज बस्तर का स्वरूप बदल रहा है
बस्तर में विकास और विश्वास दिख रहा है
केवल छत्तीसगढ़ नहीं पूरा देश नक्सल मुक्त होगा
भाजपा जो कहती है वो करती है
गृहमंत्री आ रहे हैं मतलब साफ है
नक्सली बंदूक छोड़ें, हथियार छोड़े
नहीं तो उन्हें अंजाम भुगतना ही पड़ेगा
बिलासपुर-
डिप्टी CM अरुण साव का बयान
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे पर कहा-
अमित शाह देश से नक्सलवाद की समाप्ति के लिए लगातार काम कर रहे
रणनीति बनाकर काम कर रहे हैं
जवान अंदरूनी इलाके में जाकर नक्सलियों से लोहा ले रहे है
नक्सली या तो न्यूट्रलाइज हो रहे हैं, सरेंडर हो रहे हैं या गिरफ्तार हो रहे हैं
उन्होंने ऐलान किया था बरसात में भी यह ऑपरेशन चलेगा
जबलपुर- दुर्गोत्सव समितियों से विवादित अपील का मामला
विर्सजन जुलूस में पत्थर लेकर चलने की अपील का मामला
ASP सिटी आयुष गुप्ता का बयान
भड़काऊ बयान देकर माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी कार्यवाई
दुर्गोत्सव समितियों से शांतिपूर्वक दशहरा मनाने की अपील।
जबलपुर- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती कोर्ट में तलब
जिला अदालत ने नोटिस जारी कर किया तलब
14 नवम्बर को कोर्ट में हाज़िर होने के निर्देश
जगतगुरु रामभद्राचार्य के शिष्य के परिवाद पर कोर्ट का आदेश
अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पर मानहानि का लगाया है आरोप
जगतगुरू रामभद्राचार्य के खिलाफ अपमानजनक बयान देने का आरोप
PM मोदी को गौहत्यारा बताने को दी चुनौती
बिना FIR PM मोदी को गौहत्यारा बताने को चुनौती
BNS की धाराओं में आपराधिक कार्यवाई की मांग
जिला अदालत ने 14 नवम्बर को तय की अगली सुनवाई।
जबलपुर- अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय महामंत्री का विवादित बयान
राष्ट्रीय महामंत्री कन्हैया तिवारी की दुर्गोत्सव समितियों से अपील
दुर्गा विसर्जन के समय बोरे भरकर पत्थर लेकर चलने की अपील
जुलूस में पथराव होने पर जवाबी पथराव करने की अपील
हिन्दू तभी तक सुरक्षित जब तक करेगा शस्त्र पूजा
सभी दुर्गोत्सव समितियां नवरात्रि में करें शस्त्र पूजन : कन्हैया तिवारी
'आई लव मोहम्मद' पोस्टर्स हिंदुओं को डराने का प्रयास
'आई लव मोहम्मद' पोस्टर्स के पीछे काम कर रहा टूलकिट
शांति तभी आएगी जब हिंदू के पास शस्त्र होगा : कन्हैया तिवारी।
रतलाम-
रावटी में हुई महिला की हत्या का SP ने किया खुलासा
अंधविश्वास के चलते की गई नानीबाई की हत्या
मृतका की जेठानी के दोनों बेटो ने की हत्या,गिरफ्तार
आरोपियों के परिवार में लगातार हो रही थी मौते
धारदार हथियार से हत्या कर शव को नीचे फेंका
सूरजपुर: थाना परिसर के पेड़ में चढ़कर युवती का ड्रामा
युवती ने दुपट्टे से फांसी लगाने की कोशिश की
शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं होने से नाराज थी युवती
2 घंटे बाद परिजनों के समझाइश के बाद उतरी युवती
हंगामा के बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
उमेश्वरपुर चौकी का मामला
बलरामपुर- IBC24 की खबर का हुआ असर
राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची MLA उधेश्वरी पैकरा
4 दिन पहले IBC24 ने दिखाई थी अस्पताल में अव्यवस्था की खबर
अस्पताल में अव्यवस्था देखकर भड़कीं विधायक पैकरा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर का मामला
इंदौर : सीतलामाता बाजार में आरएएफ को किया गया तैनात
बड़ी संख्या में व्यापारी भी हुए बाजार में एकत्रित
किसी और जगह कुछ काम करने वाले लोगों से मुलाकात कर बाजार आ सकते है दिग्विजय सिंह
पुलिस भी व्यापारियों को शांत रहने की दे रही समझाइश
दंतेवाड़ा-
IBC24 के ऑपरेशन रावण का असर
आदिवासी विकास विभाग में टेंडर घोटाला मामला
तीसरा आरोपी संजय कोडोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
मामले में दो पूर्व सहायक आयुक्त भेजे जा चुके हैं जेल
डॉ आनंद जी सिंह और के एस मसराम हैं जेल में बंद
DMF की निविदाओं में किया था फर्जीवाड़ा
जबलपुर- अस्पताल चूहाकांड के बाद अब खटमलों की एंट्री
शासकीय सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में दिखे खटमल
कांग्रेस ने जिम्मेदारों पर की कार्यवाई की मांग
डीन डॉ नवनीत सक्सेना का बयान
पेस्ट कंट्रोल की खामियों पर होगी कार्यवाई।
अंबिकापुर- हिन्दू संगठन ने किया गरबा आयोजन का विरोध
गरबा में बुलाये जा रहे सेलिब्रिटी को लेकर किया जा रहा है विरोध
सेलिब्रिटी एल्विश यादव और अंजली अरोरा के फोटो में लगाई आग
गरबा उत्सव में शामिल होने आ रहे सेलिब्रिटी का जताया विरोध
शहर के घड़ी चौक पर प्रदर्शन कर जताया विरोध
कोरबा- पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर का बयान
कलेक्टर के खिलाफ नहीं हो रही कार्रवाई: ननकीराम
सीएम हाउस के सामने कार्यकर्ताओं के साथ देंगे धरना
400-500 कार्यकर्ताओं के साथ देंगे धरना: ननकीराम
महादेव सट्टा, कोयला घोटाला, PSC घोटाला सब के लिए पत्र लिखा, हुई कार्रवाई
कोरबा कलेक्टर के खिलाफ हुई कार्रवाई
रानू साहू को भी गलत काम करने किया था मना, नहीं मानी इसलिए जेल गई
4 अक्टूबर को देंगे धरना, रायपुर कलेक्टर को पत्र लिख दी है जानकारी
झारसुगुड़ा- PM मोदी ने BSNL 4G का किया शुभारंभ
BSNL के 25 साल पूरे होने पर BSNL 4G का शुभारंभ
देश के कोने-कोने में मिलेगा फास्ट इंटरनेट का फायदा
BSNL 4G नेटवर्क 98 हजार साइट्स पर रोलआउट
स्वदेशी टेक्नोलॉजी से तैयार हुआ है BSNL 4G नेटवर्क
भारत के सभी टेलिकॉम ऑपरेटर 4G से लैस
भारत अब टेलीकॉम उपकरण बनाने वाले टॉप 5 देशों में शामिल
#WATCH | झारसुगुड़ा, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूरसंचार, रेलवे, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास और ग्रामीण आवास सहित विभिन्न क्षेत्रों में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
राष्ट्रीय संचार अवसंरचना को एक… pic.twitter.com/SSbq1OrF9P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2025
रायपुर: राजधानी की सड़को पर नही थम रहा है हुड़दंगियों का कहर...
बीती रात भी एक्सप्रेस वे पर कई वाहनो पर लटकते एक साथ वाहनो से रास्ता घेरकर हुड़दंग मचाते हुए वायरल वीडियो आया सामने...
बूढ़ापारा,केनाल रोड़,मदिर हसौद समेत रसनी टोल प्लाजा तक कई गाडियों से रातभर हुड़दंग मचाते हुए वीडियो आया सामने....
बिलासपुर रायपुर हाईवे पर भी पिछले दिनो कई लग्जरी वाहनो से रास्ता जामकर जन्मदिन मनाते हुए हुड़दंगियों का वीडियों आय़ा था सामने...
बिलासपुर उच्च न्यायालय ने सवत: संज्ञान लेते हुए पुलिस को फटकार लगाते हुए कड़ी कार्रवाई करने के दिये थे निर्देश...
इंदौर : दशहरा पर इंदौर में नहीं जलेगा सोनम का पुतला
सोनम की मां संगीता रघुवंशी ने शूर्पनखा दहन कार्यक्रम को लेकर हाई कोर्ट में लगाई थी याचिका
सोनम के परिवार की तरफ से दाखिल याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने शूर्पणखा दहन पर लगाई रोक
इंदौर में सोनम मुस्कान सहित 11 महिला आरोपियों के नहीं जलेंगे पुतला
सोनम के मां याचिका पर हाईकोर्ट ने शूर्पणखा दहन कार्यक्रम पर रोक लगाने का आदेश किया जारी..
बिलासपुर: SC न्यायाधीश जस्टिस जे के माहेश्वरी का संबोधन
मैं छत्तीसगढ़ आया हूँ तो हिंदी में ही बात करूंगा
मैं MP का रहने वाला हूं और छत्तीसगढ़ से मेरा आत्मीय जुड़ाव
धर्म विषय पर बोले- कर्म ही धर्म है
भारत के संविधान में वर्णित रूल ऑफ लॉ फॉलो होनी चाहिए
न्यायपालिका के प्रति विश्वास और आस्था बढ़ेगी
जिस प्रदेश की न्याय व्यवस्था जितनी अच्छी, प्रदेश उतना अच्छा होता है
न्यायालय बिल्डिंग से नहीं लोगों को मिल रहे न्याय से जाना जाएगा
बिलासपुर: राज्यपाल रमेन डेका का संबोधन
न्यायालय की बिल्डिंग नहीं बल्कि मिलने वाला न्याय है महत्वपूर्ण
अभी मीडिया ट्रायल बढ़ गया है बेल के लिए HC, SC जाना पड़ता है
न्याय सिर्फ समर्थवान के लिए नहीं बल्कि सबके लिए हो
जस्टिस के लिए लड़ने वाला व्यक्ति महत्वपूर्ण
बिलासपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का संबोधन
छग HC ने अबतक कई ऐसे फैसले दिए जो देश नजीर बन चुका है
PM मोदी ने न्याय प्रणाली में आवश्यक बदलाव किया है
जिसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है: CM साय
अब तेजी से नए कानून के साथ मामलों का निपटारा हो रहा है
राष्ट्रीय लोक अदालतों से लाखों लोगों को त्वरित न्याय मिल रहा है
नरसिंहपुर- NP प्रजापति के बेटे की गुंडागर्दी मामला
पीड़ित युवक अनिकेत बैरागी का बयान आया सामने
NP प्रजापति के परिवार के लोगों पर लगाएं गंभीर आरोप
फोन कर बुलाया गया और मारपीट की: अनिकेत बैरागी
मुझे समेत परिवार को जान का खतरा: पीड़ित
परिवार पर भी कर सकते थे हमला इसीलिए नहीं की शिकायत
RSS का कार्यकर्ता है पीड़ित अनिकेत बैरागी
कोतवाली थाने में शिकायत करुंगा: अनिकेत बैरागी
भिलाई: PM मोदी ने IIT भिलाई के फेज 2 का किया वर्चुअल शिलान्यास
तकनीकी शिक्षा मंत्री खुशवंत साहेब कार्यक्रम में हुए शामिल
22 सौ 57 करोड़ 55 लाख की लागत से तैयार होगा फेज 2
2028 तक पूरा होगा फेज 2, सीट बढ़कर 1250 से 2750 हो जाएगी
Today Live News and Updates 27th September 2025: नई दिल्ली: तमिलनाडु से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां आयोजित टीवीके (टीम विजय कझगम) रैली में भारी भगदड़ मच गई। जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना को लेकर जांच के आदेश दिए हैं।
VIDEO | TVK leader Vijay pauses speech in Karur, distributes water to people, arranges for ambulance for those in the crowd feeling suffocated.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/uCBNuilCBZ
— Press Trust of India (@PTI_News) September 27, 2025
तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने करूर में हुई दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मासूम लोगों की जान जाने की खबर से दिल हिल जाता है।
उन्होंने कहा कि करूर में हुई घटना में मासूम लोगों की जान जाने की खबर दिल को हिला देती है और अपार दुख पहुंचाती है।
கரூரில் நிகழ்ந்திருக்கும் அப்பாவி மக்களின் உயிரிழப்புச் செய்தி நெஞ்சை உலுக்கி மிகவும் வேதனையளிக்கிறது.
உயிரிழந்தோரின் குடும்பத்தினருக்கு என் ஆழ்ந்த அனுதாபங்கள். காயமடைந்தோருக்கு ஆறுதல்கள்.#Karur #Stampede
— Rajinikanth (@rajinikanth) September 27, 2025
रायपुर-
गौवंशों की मौतों पर बोले भाजपा प्रवक्ता अमित साहू
गौवंशों की मौत के लेकर हमारी सरकार बेहद गंभीर है
हमारी सरकार इस दिशा में उचित कदम उठा रही है
कांग्रेस इस मामले में राजनीति कर रही है
गौठान योजना कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार का फंडा था
वो सुचारू रूप से चलाया गया होता तो आज ये स्थिति नहीं होती
यह सरकार गौमाता की रक्षा करने वाली सरकार है
हम निश्चित रूप से गौमाता की रक्षा करेंगे और हम चिंतित भी हैं
रायपुर-
गौवंशों की मौतों पर बोले पूर्व विधायक विकास उपाध्याय
भारतीय जनता पार्टी गौवंश के नाम पर राजनीति करती है
बीजेपी की सरकार में ही गौवंशों की तस्करी होती है
यहां से ट्रकों में भरकर गौवंश जाता है
समिति की ओर से जांच के लिए आज हम आए हैं
18 गौवंश तो पड़े हैं, जिन्हें चील-कौए नोच रहे हैं
हमारी सरकार में गांव की ही समिति बनाई गई थी
इस योजना को भाजपा ने बंद कर दिया
अंबिकापुर-
प्रदेश में गरबा कार्यक्रम को लेकर बोले पूर्व मंत्री अमरजीत भगत
गरबा हिन्दू संस्कृति का हिस्सा है गुजरात से जुड़ा हुआ है
जो देश के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित होता है
अगर छग में इसका विरोध हो रहा है
तो समझ लीजिये की गुजरात मॉडल फेल हो रहा है
रायपुर-
गौवंशों की मौतों पर बोले पूर्व विधायक विकास उपाध्याय
भारतीय जनता पार्टी गौवंश के नाम पर राजनीति करती है
बीजेपी की सरकार में ही गौवंशों की तस्करी होती है
यहां से ट्रकों में भरकर गौवंश जाता है
समिति की ओर से जांच के लिए आज हम आए हैं
18 गौवंश तो पड़े हैं, जिन्हें चील-कौए नोच रहे हैं
हमारी सरकार में गांव की ही समिति बनाई गई थी
इस योजना को भाजपा ने बंद कर दिया
बलौदाबाजार-
प्रधान आरक्षक अंजोर दास मांझी बर्खास्त
विभागीय जांच में दोषी पाए जानें पर किया बर्खास्त
प्रधान आरक्षक के खिलाफ पूर्व में हुईं थीं तीन FIR
बहुचर्चित सेक्सटॉर्शन और ब्लैक मेलिंग और आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई कार्रवाई
बिलासपुर-
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का बयान
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे पर बोले
गृहमंत्री ने मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त का लक्ष्य रखा है
जवान बहादुरी के साथ लड़ रहे हैं
आज बस्तर का स्वरूप बदल रहा है
बस्तर में विकास और विश्वास दिख रहा है
केवल छत्तीसगढ़ नहीं पूरा देश नक्सल मुक्त होगा
भाजपा जो कहती है वो करती है
गृहमंत्री आ रहे हैं मतलब साफ है
नक्सली बंदूक छोड़ें, हथियार छोड़े
नहीं तो उन्हें अंजाम भुगतना ही पड़ेगा
बिलासपुर-
डिप्टी CM अरुण साव का बयान
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे पर कहा-
अमित शाह देश से नक्सलवाद की समाप्ति के लिए लगातार काम कर रहे
रणनीति बनाकर काम कर रहे हैं
जवान अंदरूनी इलाके में जाकर नक्सलियों से लोहा ले रहे है
नक्सली या तो न्यूट्रलाइज हो रहे हैं, सरेंडर हो रहे हैं या गिरफ्तार हो रहे हैं
उन्होंने ऐलान किया था बरसात में भी यह ऑपरेशन चलेगा
जबलपुर- दुर्गोत्सव समितियों से विवादित अपील का मामला
विर्सजन जुलूस में पत्थर लेकर चलने की अपील का मामला
ASP सिटी आयुष गुप्ता का बयान
भड़काऊ बयान देकर माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी कार्यवाई
दुर्गोत्सव समितियों से शांतिपूर्वक दशहरा मनाने की अपील।
जबलपुर- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती कोर्ट में तलब
जिला अदालत ने नोटिस जारी कर किया तलब
14 नवम्बर को कोर्ट में हाज़िर होने के निर्देश
जगतगुरु रामभद्राचार्य के शिष्य के परिवाद पर कोर्ट का आदेश
अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पर मानहानि का लगाया है आरोप
जगतगुरू रामभद्राचार्य के खिलाफ अपमानजनक बयान देने का आरोप
PM मोदी को गौहत्यारा बताने को दी चुनौती
बिना FIR PM मोदी को गौहत्यारा बताने को चुनौती
BNS की धाराओं में आपराधिक कार्यवाई की मांग
जिला अदालत ने 14 नवम्बर को तय की अगली सुनवाई।
जबलपुर- अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय महामंत्री का विवादित बयान
राष्ट्रीय महामंत्री कन्हैया तिवारी की दुर्गोत्सव समितियों से अपील
दुर्गा विसर्जन के समय बोरे भरकर पत्थर लेकर चलने की अपील
जुलूस में पथराव होने पर जवाबी पथराव करने की अपील
हिन्दू तभी तक सुरक्षित जब तक करेगा शस्त्र पूजा
सभी दुर्गोत्सव समितियां नवरात्रि में करें शस्त्र पूजन : कन्हैया तिवारी
'आई लव मोहम्मद' पोस्टर्स हिंदुओं को डराने का प्रयास
'आई लव मोहम्मद' पोस्टर्स के पीछे काम कर रहा टूलकिट
शांति तभी आएगी जब हिंदू के पास शस्त्र होगा : कन्हैया तिवारी।
रतलाम-
रावटी में हुई महिला की हत्या का SP ने किया खुलासा
अंधविश्वास के चलते की गई नानीबाई की हत्या
मृतका की जेठानी के दोनों बेटो ने की हत्या,गिरफ्तार
आरोपियों के परिवार में लगातार हो रही थी मौते
धारदार हथियार से हत्या कर शव को नीचे फेंका
सूरजपुर: थाना परिसर के पेड़ में चढ़कर युवती का ड्रामा
युवती ने दुपट्टे से फांसी लगाने की कोशिश की
शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं होने से नाराज थी युवती
2 घंटे बाद परिजनों के समझाइश के बाद उतरी युवती
हंगामा के बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
उमेश्वरपुर चौकी का मामला
बलरामपुर- IBC24 की खबर का हुआ असर
राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची MLA उधेश्वरी पैकरा
4 दिन पहले IBC24 ने दिखाई थी अस्पताल में अव्यवस्था की खबर
अस्पताल में अव्यवस्था देखकर भड़कीं विधायक पैकरा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर का मामला
इंदौर : सीतलामाता बाजार में आरएएफ को किया गया तैनात
बड़ी संख्या में व्यापारी भी हुए बाजार में एकत्रित
किसी और जगह कुछ काम करने वाले लोगों से मुलाकात कर बाजार आ सकते है दिग्विजय सिंह
पुलिस भी व्यापारियों को शांत रहने की दे रही समझाइश
दंतेवाड़ा-
IBC24 के ऑपरेशन रावण का असर
आदिवासी विकास विभाग में टेंडर घोटाला मामला
तीसरा आरोपी संजय कोडोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
मामले में दो पूर्व सहायक आयुक्त भेजे जा चुके हैं जेल
डॉ आनंद जी सिंह और के एस मसराम हैं जेल में बंद
DMF की निविदाओं में किया था फर्जीवाड़ा
जबलपुर- अस्पताल चूहाकांड के बाद अब खटमलों की एंट्री
शासकीय सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में दिखे खटमल
कांग्रेस ने जिम्मेदारों पर की कार्यवाई की मांग
डीन डॉ नवनीत सक्सेना का बयान
पेस्ट कंट्रोल की खामियों पर होगी कार्यवाई।
अंबिकापुर- हिन्दू संगठन ने किया गरबा आयोजन का विरोध
गरबा में बुलाये जा रहे सेलिब्रिटी को लेकर किया जा रहा है विरोध
सेलिब्रिटी एल्विश यादव और अंजली अरोरा के फोटो में लगाई आग
गरबा उत्सव में शामिल होने आ रहे सेलिब्रिटी का जताया विरोध
शहर के घड़ी चौक पर प्रदर्शन कर जताया विरोध
कोरबा- पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर का बयान
कलेक्टर के खिलाफ नहीं हो रही कार्रवाई: ननकीराम
सीएम हाउस के सामने कार्यकर्ताओं के साथ देंगे धरना
400-500 कार्यकर्ताओं के साथ देंगे धरना: ननकीराम
महादेव सट्टा, कोयला घोटाला, PSC घोटाला सब के लिए पत्र लिखा, हुई कार्रवाई
कोरबा कलेक्टर के खिलाफ हुई कार्रवाई
रानू साहू को भी गलत काम करने किया था मना, नहीं मानी इसलिए जेल गई
4 अक्टूबर को देंगे धरना, रायपुर कलेक्टर को पत्र लिख दी है जानकारी
झारसुगुड़ा- PM मोदी ने BSNL 4G का किया शुभारंभ
BSNL के 25 साल पूरे होने पर BSNL 4G का शुभारंभ
देश के कोने-कोने में मिलेगा फास्ट इंटरनेट का फायदा
BSNL 4G नेटवर्क 98 हजार साइट्स पर रोलआउट
स्वदेशी टेक्नोलॉजी से तैयार हुआ है BSNL 4G नेटवर्क
भारत के सभी टेलिकॉम ऑपरेटर 4G से लैस
भारत अब टेलीकॉम उपकरण बनाने वाले टॉप 5 देशों में शामिल
#WATCH | झारसुगुड़ा, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूरसंचार, रेलवे, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास और ग्रामीण आवास सहित विभिन्न क्षेत्रों में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
राष्ट्रीय संचार अवसंरचना को एक… pic.twitter.com/SSbq1OrF9P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2025
रायपुर: राजधानी की सड़को पर नही थम रहा है हुड़दंगियों का कहर...
बीती रात भी एक्सप्रेस वे पर कई वाहनो पर लटकते एक साथ वाहनो से रास्ता घेरकर हुड़दंग मचाते हुए वायरल वीडियो आया सामने...
बूढ़ापारा,केनाल रोड़,मदिर हसौद समेत रसनी टोल प्लाजा तक कई गाडियों से रातभर हुड़दंग मचाते हुए वीडियो आया सामने....
बिलासपुर रायपुर हाईवे पर भी पिछले दिनो कई लग्जरी वाहनो से रास्ता जामकर जन्मदिन मनाते हुए हुड़दंगियों का वीडियों आय़ा था सामने...
बिलासपुर उच्च न्यायालय ने सवत: संज्ञान लेते हुए पुलिस को फटकार लगाते हुए कड़ी कार्रवाई करने के दिये थे निर्देश...
इंदौर : दशहरा पर इंदौर में नहीं जलेगा सोनम का पुतला
सोनम की मां संगीता रघुवंशी ने शूर्पनखा दहन कार्यक्रम को लेकर हाई कोर्ट में लगाई थी याचिका
सोनम के परिवार की तरफ से दाखिल याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने शूर्पणखा दहन पर लगाई रोक
इंदौर में सोनम मुस्कान सहित 11 महिला आरोपियों के नहीं जलेंगे पुतला
सोनम के मां याचिका पर हाईकोर्ट ने शूर्पणखा दहन कार्यक्रम पर रोक लगाने का आदेश किया जारी..
बिलासपुर: SC न्यायाधीश जस्टिस जे के माहेश्वरी का संबोधन
मैं छत्तीसगढ़ आया हूँ तो हिंदी में ही बात करूंगा
मैं MP का रहने वाला हूं और छत्तीसगढ़ से मेरा आत्मीय जुड़ाव
धर्म विषय पर बोले- कर्म ही धर्म है
भारत के संविधान में वर्णित रूल ऑफ लॉ फॉलो होनी चाहिए
न्यायपालिका के प्रति विश्वास और आस्था बढ़ेगी
जिस प्रदेश की न्याय व्यवस्था जितनी अच्छी, प्रदेश उतना अच्छा होता है
न्यायालय बिल्डिंग से नहीं लोगों को मिल रहे न्याय से जाना जाएगा
बिलासपुर: राज्यपाल रमेन डेका का संबोधन
न्यायालय की बिल्डिंग नहीं बल्कि मिलने वाला न्याय है महत्वपूर्ण
अभी मीडिया ट्रायल बढ़ गया है बेल के लिए HC, SC जाना पड़ता है
न्याय सिर्फ समर्थवान के लिए नहीं बल्कि सबके लिए हो
जस्टिस के लिए लड़ने वाला व्यक्ति महत्वपूर्ण
बिलासपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का संबोधन
छग HC ने अबतक कई ऐसे फैसले दिए जो देश नजीर बन चुका है
PM मोदी ने न्याय प्रणाली में आवश्यक बदलाव किया है
जिसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है: CM साय
अब तेजी से नए कानून के साथ मामलों का निपटारा हो रहा है
राष्ट्रीय लोक अदालतों से लाखों लोगों को त्वरित न्याय मिल रहा है
नरसिंहपुर- NP प्रजापति के बेटे की गुंडागर्दी मामला
पीड़ित युवक अनिकेत बैरागी का बयान आया सामने
NP प्रजापति के परिवार के लोगों पर लगाएं गंभीर आरोप
फोन कर बुलाया गया और मारपीट की: अनिकेत बैरागी
मुझे समेत परिवार को जान का खतरा: पीड़ित
परिवार पर भी कर सकते थे हमला इसीलिए नहीं की शिकायत
RSS का कार्यकर्ता है पीड़ित अनिकेत बैरागी
कोतवाली थाने में शिकायत करुंगा: अनिकेत बैरागी
भिलाई: PM मोदी ने IIT भिलाई के फेज 2 का किया वर्चुअल शिलान्यास
तकनीकी शिक्षा मंत्री खुशवंत साहेब कार्यक्रम में हुए शामिल
22 सौ 57 करोड़ 55 लाख की लागत से तैयार होगा फेज 2
2028 तक पूरा होगा फेज 2, सीट बढ़कर 1250 से 2750 हो जाएगी