Home » Breaking News » Today Live Breaking News and Updates 4th Oct 2025
Today Live News and Updates 4th Oct 2025
बिलासपुर-
शिव मंदिर में अभद्रता करने वाले आरोपी अशरफ खान गिरफ्तार
मोहल्ले में तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले अन्य 8 आरोपी भी गिरफ्तार
शुक्रवार रात मुरूम खदान क्षेत्र में हुआ था बवाल
सरकंडा थाना पुलिस की कार्रवाई
बिलासपुर-
शिव मंदिर में अभद्रता करने वाले आरोपी अशरफ खान गिरफ्तार
मोहल्ले में तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले अन्य 8 आरोपी भी गिरफ्तार
शुक्रवार रात मुरूम खदान क्षेत्र में हुआ था बवाल
सरकंडा थाना पुलिस की कार्रवाई
बैकुंठपुर-
ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले कर्मचारियों को मिली अनोखी सजा
SP रवि कुर्रे ने दी पौधारोपण करने की सजा
अनुशासन के साथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर की गई पहल
5 पुलिसकर्मियों को पांच पांच पौधे लगाने दिया गया निर्देश
सभी ने पुलिस लाइन में किया पौधारोपण
भोपाल
भाजपा नेत्री को गुर्जर परिवार ने सड़क पर घसीटा और मारे चांटे
शिव मंदिर में कब्जे को लेकर है विवाद
भाजपा नेत्री के शिव मंदिर जाने पर उन्हें गुर्जर परिवार ने पीटा
शुक्रवार रात की बताई जा रही है घटना
3 दिन पहले भी गुर्जर परिवार ने एक अन्य ब्राह्मण परिवार के साथ की थी मारपीट
बिलखिरिया मंडल BJP की महामंत्री है पीड़िता शकुन शर्मा
सुखीसेवनिया थाना क्षेत्र के सिद्ध कॉलोनी का मामला
पुलिस ने 3 महिला और एक पुरुष पर दर्ज की FIR
मामले की जांच में जुटी पुलिस
रायपुर-
रायपुर में हुए धर्मांतरण मामले पर बोले पूर्व विधायक विकास उपाध्याय
बीजेपी धर्मांतरण के लिए माहौल बनाती है, इनके संगठन उपद्रव करते हैं
थाने में जाने के बाद भी लोगों के साथ मारपीट की नौबत आ जाती है
बीजेपी की 8 इंजन की सरकार है, पीएम से लेकर पार्षद तक इनके हैं
फिर भी धर्मांतरण को लेकर बीजेपी कानून नहीं बना रही है
प्रदेश और देश के वातावरण को बीजेपी बिगाड़ना चाहती है
अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए बीजेपी लोगों को एक दूसरे को लड़ाना चाहती है
पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर पहुंचे BJP कार्यालय
BJP अध्यक्ष किरणदेव से की मुलाकात
CM साय से किरणदेव आज शाम 5 बजे मिले है
किरणदेव से मुलाकात के बाद ननकी राम कंवर ने कहा
मुख्यमंत्री और अध्यक्ष ने मुझे बुलाया था
इसलिए मैं अभी BJP प्रदेश कार्यालय आया था
CM और प्रदेश अध्यक्ष आपस में चर्चा करेंगे
BJP अध्यक्ष के मुलाकात के बाद मैं मान गया हूं
अध्यक्ष जी ने बोल दिया तो मैं धरना नहीं दूंगा
कलेक्टर को जल्द हटाने की बात कही गई है
एक हफ्ते से ज्यादा देरी होगी तो तो फिर देखेंगे
कटनी-
प्रशासन की लापरवाही आई सामने
मुक्तिधाम में नहीं है टीन शेड की व्यवस्था
बारिश के कारण नहीं जली चिता
अंतिम संस्कार के दौरान बारिश में भीगा लकड़ी
परिजनों और ग्रामीणों में फूटा गुस्सा
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बरही नगर के वार्ड नंबर 14 छिंदिया टोला का मामला
भोपाल-
छिंदवाड़ा मामले में CM डॉ मोहन यादव ने लिया सख्त एक्शन
कोल्ड्रिफ कप सिरप पूरे प्रदेश में की प्रतिबंधित
छापामारी कर अमानक दवा जप्त करने के दिये निर्देश
दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा
मृतक के परिजन को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा
उपचाररत बच्चों का पूरा इलाज करायेगी राज्य सरकार
बिलासपुर-
हिन्दू संगठन नेता राम सिंह ठाकुर गिरफ्तार
विरोध करते हुए घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप
गौवंश का मांस काटने की सूचना पर पहुंचे थे हिन्दू नेता
बिल्हा के उड़ियापारा में बीते दिनों हुई थी घटना
विरोध में हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
केंद्रीय जेल के बाहर कर रहे विरोध प्रदर्शन
रीवा-
युवक ने रची अपनी ही गिरफ्तारी की फर्जी कहानी
फ्रॉड कॉल की धमकियों से परेशान होकर बनाया प्लान
भाई को फोन कर बोला पुलिस ने किया है गिरफ्तार
पुलिस ने दूसरे दिन मौसेरी बहन के घर से किया दस्तयाब
बैकुंठपुर थाना पुलिस की कार्रवाई
अशोकनगर-
खाद न मिलने से नाराज किसानों ने किया चक्का जाम
बायपास रोड पर सैकड़ों किसान सड़क पर ही बैठे
किसानों ने 15 मिनट तक किया रहा चक्काजाम
तहसीलदार, पुलिस की समझाइश पर हटे किसान
खाद विक्रय केंद्र पर पुलिस और प्रशासन ने संभाला मोर्चा
छिंदवाड़ा- जहरीले कफ़ सिरप ने ली एक और मासूम की जान
किडनी फेलियर से 10वें बच्चे की मौत
2 साल की बच्ची योगिता ठाकरे की हुई मौत
नागपुर में इलाज के दौरान हुई बच्ची की मौत
कोल्डड्रिफ कफ सिरप में पाया गया है डाई एथिलीन ग्लाइकॉल
कूलेंट बनाने में इस्तेमाल किया जाता है डाई एथिलीन ग्लाइकॉल
ब्रेन और किडनी के लिए घातक है डाई एथिलीन ग्लाइकॉल
कफ सिरप में एंटी फ्रीज़िंग एजेंट के रूप में अवैध रूप से हुआ था इस्तेमाल
जांच रिपोर्ट के बाद कोल्डड्रिफ कफ सिरप पर गया है बैन।
मऊगंज अपडेट-
यादव युवक के साथ असामाजिक तत्वों ने की बर्बरता
युवक को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया
लाठी-डंडों से पीटकर वीडियो भी बनाया
पीड़ित युवक पर सब्जी चोरी का आरोप
बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
बर्बरता करने वाले 5 लोगों के नाम आए सामने
मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र की घटना
वीडियो वायरल होने पर जांच में जुटी पुलिस
छिंदवाड़ा- जहरीले कफ सिरप से 10वें बच्चे की मौत का मामला
पूर्व CM और छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ का X पोस्ट
ये हादसा नहीं मानव निर्मित त्रासदी है : कमलनाथ
मृत बच्चों के परिजनों को 50-50 लाख मुआवजा दे सरकार
राज्य सरकार उठाए बीमार बच्चों के इलाज का खर्च
नकली और जहरीली दवाओं के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने की है ज़रूरत
रायपुर- करोबारी को बंधक बनाकर लूट
डेढ़ करोड़ रुपये की चांदी लूटकर लुटेरे फरार
करीब 86 किलो चांदी लेकर फरार
बेहोशी की दवा देकर कारोबारी को किया बेहोश
कारोबारी को सुबह 11 बजे आया होश
आगरा निवासी कारोबारी राहूल गोयल के साथ हुई लूट
1 करोड़ 50 लाख रुपए कीमत की चांदी की लूट
कोतवाली थाना इलाके का मामला
ग्वालियर
फर्जी पुलिस गैंग जिला कोर्ट में पेश,
रिमांड खत्म होने के बाद क्राइम ब्रांच ने किया पेश,
पुलिस ने कोर्ट से फिर मांगा रिमांड,
पूछताछ करने के लिए मांगा रिमांड,
पुलिस की वर्दी में हाईवे पर करते थे वसूली,
पुलिस ने सागर के चार लोगों को किया है गिरफ्तार,
इनमें एक टीआई, दो फर्जी कॉन्स्टेबल और एक वाहन चालक है,
ये लोग ग्वालियर-मुंबई हाइवे,
तो कभी ग्वालियर-झांसी,
तो कभी ग्वालियर-गुना हाईवे पर पुलिस की वर्दी में कमर्शियल वाहन चालकों को ठगने का काम करते थे,
इस गैंग का सरगना शिवम चतुर्वेदी है,
शिवम खुद को टीआई बताता था,
जबकि पवन और नीरज खुद को कांस्टेबल बताते थे और रविन्द्र ड्राइवर था,
ये सभी मध्य प्रदेश के सागर के रहने वाले है,
10-12 पास लेकिन ठगी के समय ये आधिकारी बन जाते है।
अंबिकापुर-
विधायक रेणुका सिंह के बचाव में उतरे पूर्व डिप्टी टीएस सिंह देव
रेणुका जी कह रही है अच्छाई और बुराई हममें है
सदगुण और अवगुण सभी मे विद्यमान रहते है
फिर चाहे वो शासन हो, व्यक्ति हो या घर हो
रेणुका व्यपाक दृश्टिकोण पर बोल रही है, सिर्फ सरकार के लिए नहीं
रेणुका का पहलू दार्शनिक पहलू: टीएस सिंह देव
रेणुका के बयान के बाद विपक्ष ने बोला था रेणुका और सरकार पर हमला
जगदलपुर- गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन
कुछ लोग सालों तक भ्रांति फैलाए बस्तर का नक्सलवाद विकास की लड़ाई
पूरा बस्तर विकास से महरूम रहा, विकास यहां नहीं पहुंचा इसकी वजह नक्सलवाद है
हर घर शौचालय, मुफ्त चावल, स्वास्थ्य बीमा का लाभ अब यहां पहुंचा है
मैं मोदी जी की ओर से आपको भरोसा दिलाता हूं
31 मार्च के बाद नक्सलवादी आपके विकास के नहीं रोक पाएंगे
आप सभी से अपील करता हूं, नक्सलवाद से जो बच्चे गुमराह होकर जुड़े हैं
उन्हें समझाइए कि वे हथियार डाल दें और मुख्य धारा में आएं
छग सरकार ने सबसे अच्छी सरेंडर पॉलिसी बनाई है
एक ही साल में 500 से ज्यादा ने सरेंडर किया है
नक्सलवाद से किसी का भला नहीं होगा
बस्तर दशहरा आन-बान-शान के साथ मना रहे हैं
ओलंपिक भी यहीं चालू हुआ, इस बार देशभर के आदिवासी यहां ओलंपिक खेलने आने वाले हैं
मोदी जी का यही ध्येय है, कि हमारी संस्कृति, भाषा, वाद्य यंत्र पूरे देश के लिए उपलब्ध रहे
देवास
19 माह की बेटी के साथ मां ने की आत्महत्या
सास की प्रताड़ना से तंग कुएं में कूदकर की आत्महत्या
SDRF की टीम ने दोनों के शव निकाला बाहर
विजय गंज थाना क्षेत्र की घटना
Today Live Breaking News and Updates 4th Oct 2025 Chhindwara Cough Syrup Death : मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां जहरीली सिरप के चलते एक और बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद कॉल्ड्रिफ कफ सिरप के चलते होने वाली मौतों की संख्या अब 10 हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, बच्चे की तबीयत बिगड़ने से उन्हें नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि उसकी किडनी फेल होने की वजह से उसकी मौत हो गई। बच्ची की पहचान परासिया क्षेत्र के बढ़कुही निवासी योगिता ठाकरे के रूप में हुई है।
बिलासपुर-
शिव मंदिर में अभद्रता करने वाले आरोपी अशरफ खान गिरफ्तार
मोहल्ले में तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले अन्य 8 आरोपी भी गिरफ्तार
शुक्रवार रात मुरूम खदान क्षेत्र में हुआ था बवाल
सरकंडा थाना पुलिस की कार्रवाई
बिलासपुर-
शिव मंदिर में अभद्रता करने वाले आरोपी अशरफ खान गिरफ्तार
मोहल्ले में तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले अन्य 8 आरोपी भी गिरफ्तार
शुक्रवार रात मुरूम खदान क्षेत्र में हुआ था बवाल
सरकंडा थाना पुलिस की कार्रवाई
बैकुंठपुर-
ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले कर्मचारियों को मिली अनोखी सजा
SP रवि कुर्रे ने दी पौधारोपण करने की सजा
अनुशासन के साथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर की गई पहल
5 पुलिसकर्मियों को पांच पांच पौधे लगाने दिया गया निर्देश
सभी ने पुलिस लाइन में किया पौधारोपण
भोपाल
भाजपा नेत्री को गुर्जर परिवार ने सड़क पर घसीटा और मारे चांटे
शिव मंदिर में कब्जे को लेकर है विवाद
भाजपा नेत्री के शिव मंदिर जाने पर उन्हें गुर्जर परिवार ने पीटा
शुक्रवार रात की बताई जा रही है घटना
3 दिन पहले भी गुर्जर परिवार ने एक अन्य ब्राह्मण परिवार के साथ की थी मारपीट
बिलखिरिया मंडल BJP की महामंत्री है पीड़िता शकुन शर्मा
सुखीसेवनिया थाना क्षेत्र के सिद्ध कॉलोनी का मामला
पुलिस ने 3 महिला और एक पुरुष पर दर्ज की FIR
मामले की जांच में जुटी पुलिस
रायपुर-
रायपुर में हुए धर्मांतरण मामले पर बोले पूर्व विधायक विकास उपाध्याय
बीजेपी धर्मांतरण के लिए माहौल बनाती है, इनके संगठन उपद्रव करते हैं
थाने में जाने के बाद भी लोगों के साथ मारपीट की नौबत आ जाती है
बीजेपी की 8 इंजन की सरकार है, पीएम से लेकर पार्षद तक इनके हैं
फिर भी धर्मांतरण को लेकर बीजेपी कानून नहीं बना रही है
प्रदेश और देश के वातावरण को बीजेपी बिगाड़ना चाहती है
अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए बीजेपी लोगों को एक दूसरे को लड़ाना चाहती है
पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर पहुंचे BJP कार्यालय
BJP अध्यक्ष किरणदेव से की मुलाकात
CM साय से किरणदेव आज शाम 5 बजे मिले है
किरणदेव से मुलाकात के बाद ननकी राम कंवर ने कहा
मुख्यमंत्री और अध्यक्ष ने मुझे बुलाया था
इसलिए मैं अभी BJP प्रदेश कार्यालय आया था
CM और प्रदेश अध्यक्ष आपस में चर्चा करेंगे
BJP अध्यक्ष के मुलाकात के बाद मैं मान गया हूं
अध्यक्ष जी ने बोल दिया तो मैं धरना नहीं दूंगा
कलेक्टर को जल्द हटाने की बात कही गई है
एक हफ्ते से ज्यादा देरी होगी तो तो फिर देखेंगे
कटनी-
प्रशासन की लापरवाही आई सामने
मुक्तिधाम में नहीं है टीन शेड की व्यवस्था
बारिश के कारण नहीं जली चिता
अंतिम संस्कार के दौरान बारिश में भीगा लकड़ी
परिजनों और ग्रामीणों में फूटा गुस्सा
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बरही नगर के वार्ड नंबर 14 छिंदिया टोला का मामला
भोपाल-
छिंदवाड़ा मामले में CM डॉ मोहन यादव ने लिया सख्त एक्शन
कोल्ड्रिफ कप सिरप पूरे प्रदेश में की प्रतिबंधित
छापामारी कर अमानक दवा जप्त करने के दिये निर्देश
दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा
मृतक के परिजन को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा
उपचाररत बच्चों का पूरा इलाज करायेगी राज्य सरकार
बिलासपुर-
हिन्दू संगठन नेता राम सिंह ठाकुर गिरफ्तार
विरोध करते हुए घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप
गौवंश का मांस काटने की सूचना पर पहुंचे थे हिन्दू नेता
बिल्हा के उड़ियापारा में बीते दिनों हुई थी घटना
विरोध में हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
केंद्रीय जेल के बाहर कर रहे विरोध प्रदर्शन
रीवा-
युवक ने रची अपनी ही गिरफ्तारी की फर्जी कहानी
फ्रॉड कॉल की धमकियों से परेशान होकर बनाया प्लान
भाई को फोन कर बोला पुलिस ने किया है गिरफ्तार
पुलिस ने दूसरे दिन मौसेरी बहन के घर से किया दस्तयाब
बैकुंठपुर थाना पुलिस की कार्रवाई
अशोकनगर-
खाद न मिलने से नाराज किसानों ने किया चक्का जाम
बायपास रोड पर सैकड़ों किसान सड़क पर ही बैठे
किसानों ने 15 मिनट तक किया रहा चक्काजाम
तहसीलदार, पुलिस की समझाइश पर हटे किसान
खाद विक्रय केंद्र पर पुलिस और प्रशासन ने संभाला मोर्चा
छिंदवाड़ा- जहरीले कफ़ सिरप ने ली एक और मासूम की जान
किडनी फेलियर से 10वें बच्चे की मौत
2 साल की बच्ची योगिता ठाकरे की हुई मौत
नागपुर में इलाज के दौरान हुई बच्ची की मौत
कोल्डड्रिफ कफ सिरप में पाया गया है डाई एथिलीन ग्लाइकॉल
कूलेंट बनाने में इस्तेमाल किया जाता है डाई एथिलीन ग्लाइकॉल
ब्रेन और किडनी के लिए घातक है डाई एथिलीन ग्लाइकॉल
कफ सिरप में एंटी फ्रीज़िंग एजेंट के रूप में अवैध रूप से हुआ था इस्तेमाल
जांच रिपोर्ट के बाद कोल्डड्रिफ कफ सिरप पर गया है बैन।
मऊगंज अपडेट-
यादव युवक के साथ असामाजिक तत्वों ने की बर्बरता
युवक को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया
लाठी-डंडों से पीटकर वीडियो भी बनाया
पीड़ित युवक पर सब्जी चोरी का आरोप
बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
बर्बरता करने वाले 5 लोगों के नाम आए सामने
मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र की घटना
वीडियो वायरल होने पर जांच में जुटी पुलिस
छिंदवाड़ा- जहरीले कफ सिरप से 10वें बच्चे की मौत का मामला
पूर्व CM और छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ का X पोस्ट
ये हादसा नहीं मानव निर्मित त्रासदी है : कमलनाथ
मृत बच्चों के परिजनों को 50-50 लाख मुआवजा दे सरकार
राज्य सरकार उठाए बीमार बच्चों के इलाज का खर्च
नकली और जहरीली दवाओं के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने की है ज़रूरत
रायपुर- करोबारी को बंधक बनाकर लूट
डेढ़ करोड़ रुपये की चांदी लूटकर लुटेरे फरार
करीब 86 किलो चांदी लेकर फरार
बेहोशी की दवा देकर कारोबारी को किया बेहोश
कारोबारी को सुबह 11 बजे आया होश
आगरा निवासी कारोबारी राहूल गोयल के साथ हुई लूट
1 करोड़ 50 लाख रुपए कीमत की चांदी की लूट
कोतवाली थाना इलाके का मामला
ग्वालियर
फर्जी पुलिस गैंग जिला कोर्ट में पेश,
रिमांड खत्म होने के बाद क्राइम ब्रांच ने किया पेश,
पुलिस ने कोर्ट से फिर मांगा रिमांड,
पूछताछ करने के लिए मांगा रिमांड,
पुलिस की वर्दी में हाईवे पर करते थे वसूली,
पुलिस ने सागर के चार लोगों को किया है गिरफ्तार,
इनमें एक टीआई, दो फर्जी कॉन्स्टेबल और एक वाहन चालक है,
ये लोग ग्वालियर-मुंबई हाइवे,
तो कभी ग्वालियर-झांसी,
तो कभी ग्वालियर-गुना हाईवे पर पुलिस की वर्दी में कमर्शियल वाहन चालकों को ठगने का काम करते थे,
इस गैंग का सरगना शिवम चतुर्वेदी है,
शिवम खुद को टीआई बताता था,
जबकि पवन और नीरज खुद को कांस्टेबल बताते थे और रविन्द्र ड्राइवर था,
ये सभी मध्य प्रदेश के सागर के रहने वाले है,
10-12 पास लेकिन ठगी के समय ये आधिकारी बन जाते है।
अंबिकापुर-
विधायक रेणुका सिंह के बचाव में उतरे पूर्व डिप्टी टीएस सिंह देव
रेणुका जी कह रही है अच्छाई और बुराई हममें है
सदगुण और अवगुण सभी मे विद्यमान रहते है
फिर चाहे वो शासन हो, व्यक्ति हो या घर हो
रेणुका व्यपाक दृश्टिकोण पर बोल रही है, सिर्फ सरकार के लिए नहीं
रेणुका का पहलू दार्शनिक पहलू: टीएस सिंह देव
रेणुका के बयान के बाद विपक्ष ने बोला था रेणुका और सरकार पर हमला
जगदलपुर- गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन
कुछ लोग सालों तक भ्रांति फैलाए बस्तर का नक्सलवाद विकास की लड़ाई
पूरा बस्तर विकास से महरूम रहा, विकास यहां नहीं पहुंचा इसकी वजह नक्सलवाद है
हर घर शौचालय, मुफ्त चावल, स्वास्थ्य बीमा का लाभ अब यहां पहुंचा है
मैं मोदी जी की ओर से आपको भरोसा दिलाता हूं
31 मार्च के बाद नक्सलवादी आपके विकास के नहीं रोक पाएंगे
आप सभी से अपील करता हूं, नक्सलवाद से जो बच्चे गुमराह होकर जुड़े हैं
उन्हें समझाइए कि वे हथियार डाल दें और मुख्य धारा में आएं
छग सरकार ने सबसे अच्छी सरेंडर पॉलिसी बनाई है
एक ही साल में 500 से ज्यादा ने सरेंडर किया है
नक्सलवाद से किसी का भला नहीं होगा
बस्तर दशहरा आन-बान-शान के साथ मना रहे हैं
ओलंपिक भी यहीं चालू हुआ, इस बार देशभर के आदिवासी यहां ओलंपिक खेलने आने वाले हैं
मोदी जी का यही ध्येय है, कि हमारी संस्कृति, भाषा, वाद्य यंत्र पूरे देश के लिए उपलब्ध रहे
देवास
19 माह की बेटी के साथ मां ने की आत्महत्या
सास की प्रताड़ना से तंग कुएं में कूदकर की आत्महत्या
SDRF की टीम ने दोनों के शव निकाला बाहर
विजय गंज थाना क्षेत्र की घटना