Home » Breaking News » Today Live News and Updates 16 June 2025: Cyprus gives highest civilian honor to PM Modi, the Grand Cross of the Order of Makarios
Today Live News and Updates 16 June 2025 | Photo Credit: IBC24
इंदौर : हत्यारों का सबसे एक्सक्लूसिव वीडियो हमारे पास
हत्या के कुछ मिनटों पर पहले का एक्सक्लूसिव वीडियो हमारे पास
आरोपी विशाल,आनंद और आकाश की पहली तस्वीर
राजा पर पहला हमला करने वाला आरोपी विशाल की आई मूवमेंट से समझ सकते है बेखौफ थे आरोपी
23 मई दोपहर 2 बजे के पहले का वीडियो आया सामने
राजा के कातिलों का ट्रैकिंग करने का वीडियो आया सामने
सुबह सोनम और राजा रघुवंशी के ट्रैकिंग का वीडियो आया था सामने
राजा और सोनम का पीछा कर रहे कातिलों के ट्रैकिंग का वीडियो अब आया सामने
रायपुर ब्रेकिंग
रेत माफिया की दादागिरी के मामले में गरमाएगी प्रदेश की सियासत ,
पीसीसी चीफ दीपक बैज कल राजनांदगांव के मोहड़ गांव जाएंगे ,
मोहड़ गोलीकांड के पीड़ितों और ग्रामीणों से करेंगे मुलाकात ,
पिछले दिनों मोहड़ रेत माफिया ने चलाई थी गोली
भोपाल
भोपाल जेल में विचाराधीन बंदी मोहसिन खान की संदिग्ध हालात में मौत का मामला...
तत्कालीन जेलर, टीआई, डॉक्टर और क्राइम ब्रांच के 03 कॉन्स्टेबल को कोर्ट से झटका...
आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर और गिरफ्तारी के आदेश के बाद दायर रिवीजन पिटिशन निरस्त....
मामला 23 जून 2015 का...
ग्वालियर के जेएएच अस्पताल में इलाज के दौरान बंदी मोहसिन खान की हुई थी मौत....
मामलें में क्राइम ब्रांच में बतौर आरक्षक पदस्थ रहे मुरली, चिरोंजीलाल, दिनेश खजूरिया, इंस्पेक्टर मनीष राज सिंह भदौरिया, शासकीय मनोरोगी चिकित्सक और तत्कालीन जेलर आलोक वाजपेयी पर है गंभीर आरोप....
सारंगढ़
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का काफिला हादसे का शिकार
काफिले में कई नेताओं की गाड़िया आपस में टकराई
सारंगढ़ से रायगढ़ जाने के दौरान हुआ हादसा
घटना में किसी व्यक्ति को चोटें नहीं आई
हादसें में गाड़ियों को हुआ नुकसान
रायपुर ब्रेकिंग
बिजली शिकायत सिस्टम का अपग्रेडेशन कल
चार घंटे आंशिक रूप से बाधित रहेगी 1912 कॉलिंग सेवा
17 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सिस्टम अपग्रेडेशन का कार्य किया जाएगा।
प्रदेश के 65 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को त्वरित शिकायत निवारण सिस्टम के तहत 1912 कालिंग सुविधा दी गई है।
मंत्री रामविचार नेताम ने कृषि विभाग की बैठक ली
मंत्री नेताम ने दिए कृषि अधिकारियों को दी चेतावनी
खाद-बीज की क्वालिटी पर मंत्री नेताम ने कहा
नकली खाद-बीज की शिकायतें नहीं मिलनी चाहिए
अधिकारियों-कर्मचारियों की संलिप्तता पर होगी कार्रवाई
किसानों को प्रमाणित खाद-बीज उपलब्ध हो
केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज का भण्डारण हो
बिग ब्रेकिंग
अयोध्या
राम नगरी की गरिमा को तार तार कर रहे हैं रील बाज।
नया घाट चौकी क्षेत्र में ही बनाया जा रहा है रील चौकी प्रभारी हैं बेखबर
रील बनाने वाले युवा धर्मस्थली पर अश्लील गानों पर बना रहे है रील।
नया घाट चौकी क्षेत्र में बीते दिनों लता मंगेशकर चौक पर ही रील बाज ने बनाई थी अश्लील गाने पर वीडियो।
एक बार फिर राम की पैड़ी पर अश्लील नृत्य रामनगरी की गरिमा को लगा रहे हैं बट्टा।
रामनगरी के संतों में आक्रोश सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है राम की पैड़ी पर रील बनाये जाने का वीडियो।
संतों की घोषणा ,अश्लील गानों पर अयोध्या आकर रील बनाने पर रिलबाजो को सिखाएंगे सबक
अश्लील और अभद्र गानों पर वीडियो बनाने वालों के रील बाजो के मुंह पर कालिक लगाकर जायेगा घुमाया।
अयोध्या की गरिमा को नहीं करने देंगे तारतार।
अश्लील और अभद्र गानों पर रील बाजो को सिखाएंगे सबक।
अयोध्या की सड़कों पर भी टेंपो टैक्सी चालकों के द्वारा अश्लील गाने बजाने पर एक्शन लेगा संत समाज।
रामनगरी की गरिमा के अनुरूप ही आचरण करें रिलबाज।
रायपुर
भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला का बयान
निसंदेह बलरामपुर की घटना चिंताजनक है
सात समंदर पार की शैतानी शक्तियों के संरक्षण में यह काम चल रहा है
इस पर जो शिकायत की गई है उस पर साय सरकार कार्रवााई करेगी
धर्मांतरण का जो खेल ईसाई मिशनरी कर रही है
उसके खिलाफ धर्म स्वातंत्र विधेयक के आधार पर होनी चाहिए
ग्वालियर
ग्वालियर-चंबल अंचल में निजी कॉलेजों का फर्जीवाड़ा,
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में फर्जीवाड़े की याचिका पर हुई सुनवाई,
सुनवाई के बाद गृह मंत्रालय के प्रमुख सचिव, डीजीपी, ईओडब्लू एसपी, कुलसचिव जीवाजी विवि. को नोटिस,
4 सप्ताह में मांगा जबाब,
याचिका में कहा गया... जांच में 100 कॉलेजों में फर्जीवाड़ा पाया है, लेकिन विवि ओर ईओडब्लू कोई विधिक कार्रवाई नही कर रहा है,
इस मामले में SIT का गठन किया जाएं,
जिसे आईपीएस आधिकारी लीड करें, 21 सदस्य हो,
अभी केवल एक इस्पेक्टर इतने बड़े घोटालें की जांच कर रहा है, जो संभव नही है।
BJP विधायक दल की बैठक 18 जून को
प्रदेश कार्यालय में दोपहर 12 बजे होगी बैठक
BJP प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन लेंगे बैठक
संगठन महामंत्री अजय जामवाल और पवन साय लेंगे बैठक
CM विष्णु देव साय और सभी मंत्री रहेंगे मौजूद
कई अन्य बैठकें भी लेंगे नितिन नबीन
संकल्प से सिद्धि अभियान की भी होगी समीक्षा
बैठक लेने कल शाम रायपुर पहुंचेंगे नितिन नबीन
बिलासपुर
महिला आयोग अध्यक्ष किरणमई नायक पहुंची बिलासपुर
सोनम रघुवंशी केस पर महिला आयोग अध्यक्ष का बयान
ऐसा नहीं है की हमेशा पुरुष ही अपराध करते हैं
महिला जेल की व्यवस्था इसीलिए है क्योंकि महिला अपराधी भी होती हैं
महिलाएं प्रताड़ना की शिकार होकर बदले की भावना से अपराध करती हैं
आजकल लड़कियों की अपेक्षाएं और आकांक्षाएं ज्यादा हैं
घर वालों के दबाव में जबरदस्ती की गई शादी भी इसकी एक वजह है
आज के दौर में अरेंज मैरिज के समय थोड़ी सावधानी रखने की जरुरत है
रायपुर ब्रेकिंग
हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधु का एक और गुर्गा गिरफ्तार
तोमर बंधुओं का फाइनेंस कंपनी का मैनेजर आरोपी बंटी सहारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी के पास से करोड़ों के लेनदेन की जानकारी मिली
तोमर बंधुओं के साथ मिलकर चला रहा था सूदखोरी का धंधा
बलौदाबाजार-
हिंसा आगजनी मामले में 2 और गिरफ्तार
कांग्रेस अनुसूचित जनजाति विभाग के उपाध्यक्ष सुशील जांगड़े गिरफ्तार
सुशील जांगड़े पर दर्ज है 5 FIR
दूसरा आरोपी रेमन अनंत को सुहेला से किया गिरफ्तार
दोनों आरोपियों को कोर्ट मे किया गया पेश
मामले में अब 194 लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी
रायपुर...
आईबीसी-24 की खबर का एक बार फिर हुआ बड़ा असर...
लालपुर सरकारी शराब भट्टी का सुपरवायजर शेखर बंजारे ही निकला चैत्रराम बंजारे...
चैत्रराम बंजारे अपने छोटे भाई शेखर बंजारे के नाम से फर्जी तरीके से कर रहा था आबकारी विभाग में नौकरी...
चैत्रराम बंजारे पुर्व में आरंग शराब भट्टी पर शराब की अफरातफरी करते हो चुका है ब्लैकलिस्टेड...
लालपुर शराब भट्टी में 300 पेटी मिलावटी शराब मिलने के बाद से फरार है आरोपी सुपरवायजर शेखर बंजारे उर्फ चैत्रराम बंजारे...
अनुबंधित कंपनी BIS के जरिये अपने भाई शेखर बंजारे का फर्जी आईकार्ड बनाकर नौकरी कर रहा था चैत्रराम बंजारे...
आबकारी विभाग अनुबंधित कंपनी की संलिप्तता की कर रही है जांच...
फरार सुपरवायजर के खिलाफ आबकारी विभाग ने कुटरचना,धोखाधडी की दर्ज कराई FIR...
टिकरापारा थाना में दर्ज करवाई है FIR...
आबकारी विभाग ने अलग से आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज की है दो FIR...
आबकारी विभाग ने लालपुर शराब भट्टी के तीन सेल्समेनों को गिरफ्तार कर भेजा है जेल...
मंडला-
NH-30 पर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
बीत दिन NH पर युवक की मिली थी लाश
परिजनों और ग्रामीण ने जताया हत्या की आशंका
लगभग 2 घंटे से ग्रामीणों ने लगाया जाम
कई किलोमीटर तक हाइवे पर दोनों ओर लगी जाम
बीजाडांडी थाना पुलिस मौके पर मौजूद
सारंगढ़-
बरमकेला जनपद अध्यक्ष डॉ विद्या किशोर चौहान BJP में शामिल
कांग्रेस पार्टी से नाराज डॉ विधाय किशोर ने BJP ज्वाइन किया
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस से जीती थी चुनाव
BJP कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
भोपाल
कोहेफ़िजा और शाहजानाबाद थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
फर्जी आर सी कार्ड बनाकर करते थे चोरी के वाहनों की बिक्री
RTO एजेंट की भी गिरोह में पाई गई संलिप्तता
गिरोह का अनोखा तरीका, डिमांडिंग गाड़ी पहुंचते ही मिलता था चोर को ₹3000 का इनाम....
बिलासपुर
गरीबों का घर तोड़ दो अमीरों को बसा दो यही नीति चल रही- दीपक बैज
बैज के बयान पर डिप्टी सीएम अरुण साव बोले
दीपक बैज लगातार राजनीति कर रहे हैं
कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर और प्रदेश के नेताओं का काम केवल भ्रम फैलाना है
जनहित के मामले हों या राष्ट्रीय मामले सबमें यह राजनीति कर रहे हैं
लेकिन अब इनकी राजनीति समाप्त हो गई है
इनके कुछ करने से जनता अब इनको नोटिस नहीं लेती है
सरकार अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन गंभीरता से कर रही है
आम जनता महसूस करती है
अतिक्रमण के कारण आवागमन बाधित होता है
सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा होता है
सरकार नियमानुसार कार्रवाई करके अतिक्रमण हटा रही है
रायपुर ब्रेकिंग,
प्रदेश में खाद बिज की कमी को लेकर कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना
पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा बीजेपी की सरकार कभी किसानों पर ध्यान नहीं देती है....
बरसात के पहले खाद बीज उपलब्ध करना था वो नहीं हुआ...
डीएपी दूसरे राज्यों में उपलब्ध है लेकिन छत्तीसगढ़ में उपलब्ध क्यों नहीं है जवाब दें
NPK की बात कर रहे थे वो भी नहीं दे पाए...
3100 में धान खरीदकर 1700 में बेच रहे है...
यह प्रदेश के किसानों के साथ अन्याय है
नकली खाद और बीज की भी बात अब सामने आ रही है...
पचमढ़ी....
इंदौर से कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी लव जिहाद मामला...
नगरीय प्रशासन एवं संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान....
जिसका नाम आपने लिए उसकी पुरानी शिकायतें रही है..
सिमी से रहा है सम्बन्ध रहा है...
इस प्रकार की शिकायत मुझे रात को मिली है....
पुलिस कार्रवाई करेगी,पुलिस को सबूत भी मिले है...
ऐसे लोगे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी......
रायपुर ब्रेकिंग
नवनिर्वाचित जिला पंचायत की पहली आम सभा की बैठक हो रही ,
रायपुर के रेड क्रॉस सोसाइटी सभा गृह में हो रही बैठक ,
बैठक में विधायक अनुज शर्मा , खुशवंत साहेब, जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज अग्रवाल सहित जिला पंचायत सदस्य मौजूद ,
बैठक में जल जीवन मिशन ,अवैध रेत मुरम उत्खनन , पेयजल का मामला उठा ,
बैठक में कई विभाग के अफसर के नहीं पहुंचने पर कांग्रेस के सदस्य हुए नाराज ,
इंदौर : राजा रघुवंशी हत्याकांड मामला
राजा के भाई सचिन रघुवंशी का बयान
मामले में तंत्र मंत्र की शंका है, इसलिए हम नार्को टेस्ट की मांग कर रहे है
दो राज्यों को हिला कर रखा है इस केस ने
जिस तरह से उलटी तस्वीर टांगी गयी थी, जिस जगह गए ये लोग गए थे उस हिसाब से भी नर बलि हो सकती है
सोनम और राज से पूछताछ होगी तो अन्य लोगो के भी नाम आएंगे सामने
पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा...
इस्तीफे की वजह खराब स्वास्थ्य बताया...
FB पर इस्तीफा किया शेयर...PCC के दबाव के बाद डिलीट किया इस्तीफा...
संगठन सृजन अभियान की बैठक में हुआ था विवाद...
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का बयान।
मरीन ड्राइव इलाके में तोड़फोड़ को लेकर बोले बैज।
ऐसा लग रहा है कि रायगढ़ में आपातकाल की स्थिति है।
राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है। यहां कोई किसी का नहीं सुन रहा है।
यहां लोकतंत्र है या तानाशाही यह समझ नहीं आ रहा है।
यहां की हालत बेहद चिंताजनक है।
यहां गरीबों का घर तोड़ दो अमीरों को बसा दो यही नीति चल रही, कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
कांग्रेस ने जांच कमेटी भी गठित की है। कांग्रेस इस मामले में सड़क की लड़ाई लड़ेगी।
बलरामपुर
बड़ी संख्या मे हिंदु संगठन के लोग पहुंचे कलेक्टर कार्यालय
धर्मान्तरण का कर रहे हैं विरोध,
ईसाई समुदाय कार्यक्रम के लिए परमिशन देने पर विरोध
एसडीएम और तहसीलदार के खिलाफ खोला मोर्चा
तहसीलदार और एसडीएम पर ईसाई समुदाय को सहयोग करने का आरोप
भाजपा आदिवासी नेता, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष समेत भारी संख्या मे हिंदु संगठन के लोग शामिल
जबलपुर - 500 के नकली नोटों के साथ एक युवक गिरफ्तार
युवक के पास मिले 500 रूपये के 588 नकली नोट
बैग में नोट लेकर बाजार में किसी को देने के लिए निकला था युवक
युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस
हनुमानताल थाना पुलिस की कार्रवाई
रायपुर: रेत उत्खनन पर सरकार के निर्देश पर मंत्री केदार कश्यप के बयान पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया का बयान,
पहली बात इस पर बयान तो खनन मंत्री को देना चाहिए,
इस सरकार के संरक्षण में प्रदेश भर में अवैध रेत उत्खनन हो रहा है,
खुले आम गुंडागर्दी चल रही है,इस पर क्या करेंगे यह बताएं ,
नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साइप्रस सरकार द्वारा देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान द ग्रैंड क्रॉस ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ मकारियोस III से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडुलाइड्स ने प्रदान किया। यह पुरस्कार साइप्रस गणराज्य के पहले राष्ट्रपति आर्कबिशप मकारियोस III के नाम पर दिया जाता है और यह उन विशिष्ट हस्तियों को दिया जाता है जिन्होंने साइप्रस और उसके मूल्यों के लिए असाधारण योगदान दिया हो। सम्मान प्राप्त करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने X पर साझा करते हुए कहा की मैं साइप्रस की सरकार और लोगों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने मुझे द ग्रैंड क्रॉस ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ मकारियोस III से सम्मानित किया। यह मेरा सम्मान नहीं है, यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। मैं यह पुरस्कार भारत और साइप्रस के बीच की चिरस्थायी मित्रता को समर्पित करता हूँ। हमारे देश मिलकर एक बेहतर ग्रह बनाने में योगदान देंगे।
I extend my heartfelt gratitude to the Government and people of Cyprus for conferring upon me ‘The Grand Cross of the Order of Makarios III.’
This isn’t my honour. It is an honour for 140 crore Indians. I dedicate this award to the everlasting friendship between India and… pic.twitter.com/Q9p7LQGNfq
— Narendra Modi (@narendramodi) June 16, 2025
इंदौर : हत्यारों का सबसे एक्सक्लूसिव वीडियो हमारे पास
हत्या के कुछ मिनटों पर पहले का एक्सक्लूसिव वीडियो हमारे पास
आरोपी विशाल,आनंद और आकाश की पहली तस्वीर
राजा पर पहला हमला करने वाला आरोपी विशाल की आई मूवमेंट से समझ सकते है बेखौफ थे आरोपी
23 मई दोपहर 2 बजे के पहले का वीडियो आया सामने
राजा के कातिलों का ट्रैकिंग करने का वीडियो आया सामने
सुबह सोनम और राजा रघुवंशी के ट्रैकिंग का वीडियो आया था सामने
राजा और सोनम का पीछा कर रहे कातिलों के ट्रैकिंग का वीडियो अब आया सामने
रायपुर ब्रेकिंग
रेत माफिया की दादागिरी के मामले में गरमाएगी प्रदेश की सियासत ,
पीसीसी चीफ दीपक बैज कल राजनांदगांव के मोहड़ गांव जाएंगे ,
मोहड़ गोलीकांड के पीड़ितों और ग्रामीणों से करेंगे मुलाकात ,
पिछले दिनों मोहड़ रेत माफिया ने चलाई थी गोली
भोपाल
भोपाल जेल में विचाराधीन बंदी मोहसिन खान की संदिग्ध हालात में मौत का मामला...
तत्कालीन जेलर, टीआई, डॉक्टर और क्राइम ब्रांच के 03 कॉन्स्टेबल को कोर्ट से झटका...
आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर और गिरफ्तारी के आदेश के बाद दायर रिवीजन पिटिशन निरस्त....
मामला 23 जून 2015 का...
ग्वालियर के जेएएच अस्पताल में इलाज के दौरान बंदी मोहसिन खान की हुई थी मौत....
मामलें में क्राइम ब्रांच में बतौर आरक्षक पदस्थ रहे मुरली, चिरोंजीलाल, दिनेश खजूरिया, इंस्पेक्टर मनीष राज सिंह भदौरिया, शासकीय मनोरोगी चिकित्सक और तत्कालीन जेलर आलोक वाजपेयी पर है गंभीर आरोप....
सारंगढ़
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का काफिला हादसे का शिकार
काफिले में कई नेताओं की गाड़िया आपस में टकराई
सारंगढ़ से रायगढ़ जाने के दौरान हुआ हादसा
घटना में किसी व्यक्ति को चोटें नहीं आई
हादसें में गाड़ियों को हुआ नुकसान
रायपुर ब्रेकिंग
बिजली शिकायत सिस्टम का अपग्रेडेशन कल
चार घंटे आंशिक रूप से बाधित रहेगी 1912 कॉलिंग सेवा
17 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सिस्टम अपग्रेडेशन का कार्य किया जाएगा।
प्रदेश के 65 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को त्वरित शिकायत निवारण सिस्टम के तहत 1912 कालिंग सुविधा दी गई है।
मंत्री रामविचार नेताम ने कृषि विभाग की बैठक ली
मंत्री नेताम ने दिए कृषि अधिकारियों को दी चेतावनी
खाद-बीज की क्वालिटी पर मंत्री नेताम ने कहा
नकली खाद-बीज की शिकायतें नहीं मिलनी चाहिए
अधिकारियों-कर्मचारियों की संलिप्तता पर होगी कार्रवाई
किसानों को प्रमाणित खाद-बीज उपलब्ध हो
केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज का भण्डारण हो
बिग ब्रेकिंग
अयोध्या
राम नगरी की गरिमा को तार तार कर रहे हैं रील बाज।
नया घाट चौकी क्षेत्र में ही बनाया जा रहा है रील चौकी प्रभारी हैं बेखबर
रील बनाने वाले युवा धर्मस्थली पर अश्लील गानों पर बना रहे है रील।
नया घाट चौकी क्षेत्र में बीते दिनों लता मंगेशकर चौक पर ही रील बाज ने बनाई थी अश्लील गाने पर वीडियो।
एक बार फिर राम की पैड़ी पर अश्लील नृत्य रामनगरी की गरिमा को लगा रहे हैं बट्टा।
रामनगरी के संतों में आक्रोश सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है राम की पैड़ी पर रील बनाये जाने का वीडियो।
संतों की घोषणा ,अश्लील गानों पर अयोध्या आकर रील बनाने पर रिलबाजो को सिखाएंगे सबक
अश्लील और अभद्र गानों पर वीडियो बनाने वालों के रील बाजो के मुंह पर कालिक लगाकर जायेगा घुमाया।
अयोध्या की गरिमा को नहीं करने देंगे तारतार।
अश्लील और अभद्र गानों पर रील बाजो को सिखाएंगे सबक।
अयोध्या की सड़कों पर भी टेंपो टैक्सी चालकों के द्वारा अश्लील गाने बजाने पर एक्शन लेगा संत समाज।
रामनगरी की गरिमा के अनुरूप ही आचरण करें रिलबाज।
रायपुर
भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला का बयान
निसंदेह बलरामपुर की घटना चिंताजनक है
सात समंदर पार की शैतानी शक्तियों के संरक्षण में यह काम चल रहा है
इस पर जो शिकायत की गई है उस पर साय सरकार कार्रवााई करेगी
धर्मांतरण का जो खेल ईसाई मिशनरी कर रही है
उसके खिलाफ धर्म स्वातंत्र विधेयक के आधार पर होनी चाहिए
ग्वालियर
ग्वालियर-चंबल अंचल में निजी कॉलेजों का फर्जीवाड़ा,
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में फर्जीवाड़े की याचिका पर हुई सुनवाई,
सुनवाई के बाद गृह मंत्रालय के प्रमुख सचिव, डीजीपी, ईओडब्लू एसपी, कुलसचिव जीवाजी विवि. को नोटिस,
4 सप्ताह में मांगा जबाब,
याचिका में कहा गया... जांच में 100 कॉलेजों में फर्जीवाड़ा पाया है, लेकिन विवि ओर ईओडब्लू कोई विधिक कार्रवाई नही कर रहा है,
इस मामले में SIT का गठन किया जाएं,
जिसे आईपीएस आधिकारी लीड करें, 21 सदस्य हो,
अभी केवल एक इस्पेक्टर इतने बड़े घोटालें की जांच कर रहा है, जो संभव नही है।
BJP विधायक दल की बैठक 18 जून को
प्रदेश कार्यालय में दोपहर 12 बजे होगी बैठक
BJP प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन लेंगे बैठक
संगठन महामंत्री अजय जामवाल और पवन साय लेंगे बैठक
CM विष्णु देव साय और सभी मंत्री रहेंगे मौजूद
कई अन्य बैठकें भी लेंगे नितिन नबीन
संकल्प से सिद्धि अभियान की भी होगी समीक्षा
बैठक लेने कल शाम रायपुर पहुंचेंगे नितिन नबीन
बिलासपुर
महिला आयोग अध्यक्ष किरणमई नायक पहुंची बिलासपुर
सोनम रघुवंशी केस पर महिला आयोग अध्यक्ष का बयान
ऐसा नहीं है की हमेशा पुरुष ही अपराध करते हैं
महिला जेल की व्यवस्था इसीलिए है क्योंकि महिला अपराधी भी होती हैं
महिलाएं प्रताड़ना की शिकार होकर बदले की भावना से अपराध करती हैं
आजकल लड़कियों की अपेक्षाएं और आकांक्षाएं ज्यादा हैं
घर वालों के दबाव में जबरदस्ती की गई शादी भी इसकी एक वजह है
आज के दौर में अरेंज मैरिज के समय थोड़ी सावधानी रखने की जरुरत है
रायपुर ब्रेकिंग
हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधु का एक और गुर्गा गिरफ्तार
तोमर बंधुओं का फाइनेंस कंपनी का मैनेजर आरोपी बंटी सहारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी के पास से करोड़ों के लेनदेन की जानकारी मिली
तोमर बंधुओं के साथ मिलकर चला रहा था सूदखोरी का धंधा
बलौदाबाजार-
हिंसा आगजनी मामले में 2 और गिरफ्तार
कांग्रेस अनुसूचित जनजाति विभाग के उपाध्यक्ष सुशील जांगड़े गिरफ्तार
सुशील जांगड़े पर दर्ज है 5 FIR
दूसरा आरोपी रेमन अनंत को सुहेला से किया गिरफ्तार
दोनों आरोपियों को कोर्ट मे किया गया पेश
मामले में अब 194 लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी
रायपुर...
आईबीसी-24 की खबर का एक बार फिर हुआ बड़ा असर...
लालपुर सरकारी शराब भट्टी का सुपरवायजर शेखर बंजारे ही निकला चैत्रराम बंजारे...
चैत्रराम बंजारे अपने छोटे भाई शेखर बंजारे के नाम से फर्जी तरीके से कर रहा था आबकारी विभाग में नौकरी...
चैत्रराम बंजारे पुर्व में आरंग शराब भट्टी पर शराब की अफरातफरी करते हो चुका है ब्लैकलिस्टेड...
लालपुर शराब भट्टी में 300 पेटी मिलावटी शराब मिलने के बाद से फरार है आरोपी सुपरवायजर शेखर बंजारे उर्फ चैत्रराम बंजारे...
अनुबंधित कंपनी BIS के जरिये अपने भाई शेखर बंजारे का फर्जी आईकार्ड बनाकर नौकरी कर रहा था चैत्रराम बंजारे...
आबकारी विभाग अनुबंधित कंपनी की संलिप्तता की कर रही है जांच...
फरार सुपरवायजर के खिलाफ आबकारी विभाग ने कुटरचना,धोखाधडी की दर्ज कराई FIR...
टिकरापारा थाना में दर्ज करवाई है FIR...
आबकारी विभाग ने अलग से आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज की है दो FIR...
आबकारी विभाग ने लालपुर शराब भट्टी के तीन सेल्समेनों को गिरफ्तार कर भेजा है जेल...
मंडला-
NH-30 पर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
बीत दिन NH पर युवक की मिली थी लाश
परिजनों और ग्रामीण ने जताया हत्या की आशंका
लगभग 2 घंटे से ग्रामीणों ने लगाया जाम
कई किलोमीटर तक हाइवे पर दोनों ओर लगी जाम
बीजाडांडी थाना पुलिस मौके पर मौजूद
सारंगढ़-
बरमकेला जनपद अध्यक्ष डॉ विद्या किशोर चौहान BJP में शामिल
कांग्रेस पार्टी से नाराज डॉ विधाय किशोर ने BJP ज्वाइन किया
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस से जीती थी चुनाव
BJP कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
भोपाल
कोहेफ़िजा और शाहजानाबाद थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
फर्जी आर सी कार्ड बनाकर करते थे चोरी के वाहनों की बिक्री
RTO एजेंट की भी गिरोह में पाई गई संलिप्तता
गिरोह का अनोखा तरीका, डिमांडिंग गाड़ी पहुंचते ही मिलता था चोर को ₹3000 का इनाम....
बिलासपुर
गरीबों का घर तोड़ दो अमीरों को बसा दो यही नीति चल रही- दीपक बैज
बैज के बयान पर डिप्टी सीएम अरुण साव बोले
दीपक बैज लगातार राजनीति कर रहे हैं
कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर और प्रदेश के नेताओं का काम केवल भ्रम फैलाना है
जनहित के मामले हों या राष्ट्रीय मामले सबमें यह राजनीति कर रहे हैं
लेकिन अब इनकी राजनीति समाप्त हो गई है
इनके कुछ करने से जनता अब इनको नोटिस नहीं लेती है
सरकार अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन गंभीरता से कर रही है
आम जनता महसूस करती है
अतिक्रमण के कारण आवागमन बाधित होता है
सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा होता है
सरकार नियमानुसार कार्रवाई करके अतिक्रमण हटा रही है
रायपुर ब्रेकिंग,
प्रदेश में खाद बिज की कमी को लेकर कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना
पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा बीजेपी की सरकार कभी किसानों पर ध्यान नहीं देती है....
बरसात के पहले खाद बीज उपलब्ध करना था वो नहीं हुआ...
डीएपी दूसरे राज्यों में उपलब्ध है लेकिन छत्तीसगढ़ में उपलब्ध क्यों नहीं है जवाब दें
NPK की बात कर रहे थे वो भी नहीं दे पाए...
3100 में धान खरीदकर 1700 में बेच रहे है...
यह प्रदेश के किसानों के साथ अन्याय है
नकली खाद और बीज की भी बात अब सामने आ रही है...
पचमढ़ी....
इंदौर से कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी लव जिहाद मामला...
नगरीय प्रशासन एवं संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान....
जिसका नाम आपने लिए उसकी पुरानी शिकायतें रही है..
सिमी से रहा है सम्बन्ध रहा है...
इस प्रकार की शिकायत मुझे रात को मिली है....
पुलिस कार्रवाई करेगी,पुलिस को सबूत भी मिले है...
ऐसे लोगे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी......
रायपुर ब्रेकिंग
नवनिर्वाचित जिला पंचायत की पहली आम सभा की बैठक हो रही ,
रायपुर के रेड क्रॉस सोसाइटी सभा गृह में हो रही बैठक ,
बैठक में विधायक अनुज शर्मा , खुशवंत साहेब, जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज अग्रवाल सहित जिला पंचायत सदस्य मौजूद ,
बैठक में जल जीवन मिशन ,अवैध रेत मुरम उत्खनन , पेयजल का मामला उठा ,
बैठक में कई विभाग के अफसर के नहीं पहुंचने पर कांग्रेस के सदस्य हुए नाराज ,
इंदौर : राजा रघुवंशी हत्याकांड मामला
राजा के भाई सचिन रघुवंशी का बयान
मामले में तंत्र मंत्र की शंका है, इसलिए हम नार्को टेस्ट की मांग कर रहे है
दो राज्यों को हिला कर रखा है इस केस ने
जिस तरह से उलटी तस्वीर टांगी गयी थी, जिस जगह गए ये लोग गए थे उस हिसाब से भी नर बलि हो सकती है
सोनम और राज से पूछताछ होगी तो अन्य लोगो के भी नाम आएंगे सामने
पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा...
इस्तीफे की वजह खराब स्वास्थ्य बताया...
FB पर इस्तीफा किया शेयर...PCC के दबाव के बाद डिलीट किया इस्तीफा...
संगठन सृजन अभियान की बैठक में हुआ था विवाद...
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का बयान।
मरीन ड्राइव इलाके में तोड़फोड़ को लेकर बोले बैज।
ऐसा लग रहा है कि रायगढ़ में आपातकाल की स्थिति है।
राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है। यहां कोई किसी का नहीं सुन रहा है।
यहां लोकतंत्र है या तानाशाही यह समझ नहीं आ रहा है।
यहां की हालत बेहद चिंताजनक है।
यहां गरीबों का घर तोड़ दो अमीरों को बसा दो यही नीति चल रही, कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
कांग्रेस ने जांच कमेटी भी गठित की है। कांग्रेस इस मामले में सड़क की लड़ाई लड़ेगी।
बलरामपुर
बड़ी संख्या मे हिंदु संगठन के लोग पहुंचे कलेक्टर कार्यालय
धर्मान्तरण का कर रहे हैं विरोध,
ईसाई समुदाय कार्यक्रम के लिए परमिशन देने पर विरोध
एसडीएम और तहसीलदार के खिलाफ खोला मोर्चा
तहसीलदार और एसडीएम पर ईसाई समुदाय को सहयोग करने का आरोप
भाजपा आदिवासी नेता, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष समेत भारी संख्या मे हिंदु संगठन के लोग शामिल
जबलपुर - 500 के नकली नोटों के साथ एक युवक गिरफ्तार
युवक के पास मिले 500 रूपये के 588 नकली नोट
बैग में नोट लेकर बाजार में किसी को देने के लिए निकला था युवक
युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस
हनुमानताल थाना पुलिस की कार्रवाई
रायपुर: रेत उत्खनन पर सरकार के निर्देश पर मंत्री केदार कश्यप के बयान पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया का बयान,
पहली बात इस पर बयान तो खनन मंत्री को देना चाहिए,
इस सरकार के संरक्षण में प्रदेश भर में अवैध रेत उत्खनन हो रहा है,
खुले आम गुंडागर्दी चल रही है,इस पर क्या करेंगे यह बताएं ,