LIVE NOW
Today Live News and Updates 22th oct 2025: क्या 40 लाख का ईनामी नक्सली रामधेर जल्द करेगा आत्मसमर्पण? महला कैंप में 50 से अधिक नक्सलियों के सरेंडर की चर्चा तेज़…

उत्तर बस्तर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सूत्रों के मुताबिक 50 से अधिक नक्सलियों के जल्द आत्मसमर्पण करने की चर्चाएं जोरों पर हैं।

  •  
  • Publish Date - October 22, 2025 / 09:56 AM IST,
    Updated On - October 28, 2025 / 01:50 PM IST

Today Live News and Updates 22th oct 2025

The liveblog has ended.

Today Live News and Updates 22th oct 2025: छत्तीसगढ़: उत्तर बस्तर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सूत्रों के मुताबिक 50 से अधिक नक्सलियों के जल्द आत्मसमर्पण करने की चर्चाएं जोरों पर हैं। बताया जा रहा है कि इस संभावित आत्मसमर्पण में 40 लाख रुपए का ईनामी नक्सली रामधेर भी शामिल हो सकता है। जानकारी के अनुसार, महला कैंप में आत्मसमर्पण की तैयारी चल रही है। हालांकि, अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और इलाके में हलचल तेज हो गई है।

The liveblog has ended.