Home » Breaking News » Today News And Live Update 09 September 2025
New Vice President. Image Soruce- IBC24
ग्वालियर: अम्बेडकर मूर्ति मामले में नोटिस,
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने जारी किए नोटिस,
कलेक्टर, SP, स्कूल शिक्षा विभाग नोटिस,
चीनौर में अवैध रूप से स्थापित की गई थी अंबेडकर की प्रतिमा मामले में मांगा जवाब,
दस दिन में पुलिस-प्रशासन नही हटा सका था मूर्ति,
दलित समाज के लोगों ने 28-29 अगस्त को लगाई थी मूर्ति,
रक्षक मोर्चे की तरफ से दायर की गई थी जनहित याचिका,
10 दिनों से इलाके में बनी रही थी तनाव की स्थिति।
इंदौर : बॉलीवुड एक्टर एजाज खान पर क्राइम ब्रांच थाने में FIR दर्ज
गैंगस्टर सलमान लाला के सपोर्ट में रील पोस्ट करना पड़ गया महंगा
सलमान लाला की मौत पर किया था विवादित पोस्ट
इंदौर क्राइम ब्रांच ने चिह्नित की थी 35 सोशल मीडिया आईडी
सलमान लाला के समर्थन में पोस्ट करने वालों पर एफआईआर करना क्राइम ब्रांच ने किया शुरू
इंदौर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत 13 सितम्बर को आएंगे इंदौर
इंदौर में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल होंगे सरसंघचालक
14 सितम्बर शाम तक इंदौर प्रवास पर रहेंगे आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत
दुर्ग: मचांदूर गांव में झंडा विवाद का मामला
प्रधान आरक्षक महेश देवांगन लाइन अटैच
जवान के परिवार से हुआ था पुलिसकर्मियों का विवाद
परिजनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की थी
पहले आरक्षक रामकृष्ण दास को किया था लाइन अटैच
जबलपुर: गैस गोदाम से सिलेंडर चोरी करने का मामला
चोरी करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार
आरोपियों के पास से 60 गैस सिलेंडर बरामद
गैस सिलेंडर बांटने वाले 2 हॉकर निकले मास्टरमाइंड
कटंगी थाना पुलिस की कार्रवाई
जबलपुर- दुर्गाष्टमी और दुर्गानवमीं पर अवकाश
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने घोषित किया स्थानीय अवकाश
30 सितंबर को दुर्गाष्टमी, 1 अक्टूबर को दुर्गानवमीं, 22 अक्टूबर भाई दूज पर अवकाश घोषित
बैंक और कोषालयों को छोड़कर पूरे जिले में रहेगा अवकाश।
बालाघाट
मोहगांव में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई
बिना योग्यता के एलोपेथी इलाज करते पाए गए
डॉ. संजय राय का चांदसी दवाखाना सील किया गया
क्लीनिक से भारी मात्रा में एलोपैथिक दवाई जब्त
स्वास्थ्य विभाग ने थाना प्रभारी को दी कार्रवाई के आदे
भोपाल
राजधानी भोपाल में बदमाशों का आतंक
दुकानदार पर डाली अड़ी पैसे ना देने पर मारा चाकू...
महिला पर भी किया जानलेवा हमला...
पीड़ित की हालत गंभीर, पेट की आंतड़िया निकली बाहर...
कमला नगर पुलिस ने किया मामला दर्ज...
रायपुर
रायपुर पुलिस ने 20 किलो से ज्यादा खतरनाक नुकीले कड़े जब्त किए
चाकूबाजों पर हो रही कार्रवाई के बीच बदमाशों ने निकाला नया तरीका
बदमाश अब लोगों को घायल करने के लिए कर रहे कड़े का इस्तेमाल
रायपुर में निकाली गई गणेश विसर्जन झांकी में जप्त किए गए 20 किलो से ज्यादा के कड़े
111 से अधिक बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट चोरी और प्रतिबंधात्मक धाराओं में की गई कार्रवाई
कड़े के साथ दर्शनभर खतरनाक चाकू और कैंची ब्लेड भी बरामद
भोपाल
गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हंगामा मामला....
नामजद आरोपी अब्दुल हनीफ ने पुलिस को सौंपे सबूत, घटना के वक़्त घटनास्थल से कही दूर मौजूद था...
पुलिस का बयान- मामलें में संबंधित पक्षो को बुलाकर बयान लिए जा रहे है...
मामलें में पुख्ता सबूत,CCTV फुटेज और जांच के बाद ही होगी कार्रवाई...
कवर्धा-
पुलिस चेकिंग के दौरान बड़ी कारवाई
कार से 2 क्विंटल चांदी के ज्वेलरी बरामद
जब्त चांदी की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए
जब्त चांदी की नहीं मिले कोई वैध दस्तावेज
2 युवक पुलिस हिरासत में, पूछताछ जारी
दुर्ग से कवर्धा लेकर जा रहे थे आभूषण
लोहारा पुलिस की कारवाई
रीवा
स्कूल बच्चों का झाड़ू लगाने का वीडियो वायरल
पढ़ाई की जगह बच्चों से लगवाया जा रहा झाड़ू
हर दिन बच्चों से कराया जाता है झाड़ू-पोछा
मामला सामने आते ही कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
शाला प्राथमिक विद्यालय सेंदुरा का मामला
साय कैबिनेट की बैठक खत्म,
डिप्टी सीएम अरुण साव दे रहे जानकारी ,
सौर ऊर्जा नीति में होगा संशोधन,
प्रस्ताव कैबिनेट में पारित, 2029 तक लागू रहेगी नीति
राज्य की आद्योगिक नीति के अनुरूप प्राथमिकता मिलेगी,
लोन, जमीन, आदि मामलों में मिलेगी राहत
रीता शांडिल्य के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के प्रस्ताव को मिला अनुमोदन,
वरिष्ठ मीडिया कर्मी को सम्मान राशि 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार किया गया
उज्जैन-
शिप्रा नदी हादसा अपडेट
लापता महिला आरक्षक का शव भी मिला
कार के अंदर मिली महिला आरक्षक आरती पाल की लाश
TI और SI के शव कर चुके है बरामद
3 दिन पहले शिप्रा नदी में गिरी थी कार
कार में 3 लोग सवार थे, तीनों के शव बरामद
ब्रेकिंग जगदलपुर
पीजी कॉलेज में फॉल्स सीलिंग का हिस्सा गिरने से एक छात्रा हुई घायल
, घायल छात्रा को उपचार के लिए निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती,
फॉल्स सीलिंग गिरने से छात्रा के सर में आई चोट, फिलहाल छात्रा की हालत खतरे से बाहर,
पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम के दौरान हुई घटना, NSUI और परिजनों ने प्रबंधन पर लापरवाही का लगाया आरोप।
कोरबा-
दूसरे के शव का परिजन कर रहे थे अंतिम संस्कार
बेटे की लाश समझकर करे रहे थे अंतिम संस्कार
अंतिम संस्कार के समय बेटा आया सामने
3 दिन से घर से लापता था युवक
अहिरन नदी में मिला था अज्ञात शव
शव को मर्चुरी में रखवाया गया
कुसमुंडा थाना पुलिस जांच में जुटी
बिलासपुर
कार सवार युवक को बाइक सवार युवकों ने मारा चाकू
युवक के साथ जमकर मारपीट भी की
चाकूबाजी में घायल युवक, इलाज जारी
मारपीट का वीडियो आया सामने
मुंगेली नाका ग्राउंड के पास हुई घटना
सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला
जबलपुर- जन्मदिन के केक पर चली तलवार
भाजपा विधायक ने तलवार से काटा केक
BJP विधायक नीरज सिंह अपने समर्थकों के साथ मना रहे थे जन्मदिन
तलवार से केक काटते दिखे भाजपा विधायक नीरज सिंह
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
बरगी विधानसभा क्षेत्र से BJP विधायक हैं नीरज सिंह।
सब इंस्पेक्टर भर्ती में देरी का मामला
एजेंसी नहीं मिलने के कारण सब इंस्पेक्टर भर्ती में दो रही देरी
फिजिकल टेस्ट कराने वाली एजेंसी नहीं मिले के कारण हों रही देरी
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान
विज्ञापन निकलने के 11 महीने बाद भी शुरू नहीं हो सकी है भर्ती प्रक्रिया
1 लाख 30 हज़ार से ज़्यादा युवा कर रहे भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतज़ार
पिछली भर्ती 6 प्रक्रिया 6 साल में हुई थी पूरी
वाड्रफनगर
धर्मांतरण के लिए 2 परिवारों पर बनाया जा रहा था दबाव
पीड़ित परिवार ने तहसीलदार से की शिकायत
धर्म परिवर्तन नहीं करने पर दे रहे थे धमकी
जमीन से बेदखल करने की दे रहे थे धमकी
कोड़ाकू जनजाति की है दोनों पीड़ित परिवार
वाड्रफनगर के मिथलापुर गांव का मामला
डिंडौरी
अजगर ढाबा के बैगा ग्रामीण पहुंचे भाजपा कार्यालय
वनविभाग के खिलाफ भाजपा विधायक से की शिकायत
वन विभाग ने ग्रामीणों को दिया है कब्जा हटाने के लिए नोटिस
भाजपा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे के साथ ग्रामीण पहुंचे फॉरेस्ट कार्यालय
फॉरेस्ट कार्यालय पहुंचकर एसडीओ पर भड़के भाजपा विधायक
शासन की योजनाओं का लाभ नहीं देने का लगाया आरोप
रायपुर...
कोयला घोटाला मामले में सीबीआई की बडी कार्रवाई...
झारखंड के रामगढ़ जिले के गिद्दी इलाके में कोयला परिवहन में अवैध वसूली मामले में बड़ी कार्रवाई...
सीसीएल के तीन कर्मचारियों अनिल कुमार,दीपक कुमार और नरेश कुमार को किया गिरफ्तार...
मो. सद्दाम, इसराइल अंसारी, मो. तबारक और अरुण लाल को भी किया गिरफ्तार...
चारो आरोपी कोयला लिप्टिंग और दलाली का करते है काम...
CBI द्वारा दर्ज आरसी 9 (ए)/2025 के तहत की बडी कार्रवाई...
घोटाले से जुडे कई अन्य लोग सीबीआई के रडार पर...
घोटाले में आगे की जांच जारी...
CBI की ACB विंग की बडी कार्रवाई...
रायपुर ब्रेकिंग ,
नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत के चमचा और सांप बिच्छू वाले बयान को लेकर सियासत जारी ,
छत्तीसगढ़ भाजपा ने दो कार्टून पोस्टर जारी कर कसा तंज ,
एक पोस्टर में कांग्रेस के दो नेताओं को आपस में बात करते दिखाया गया है जिसमें एक पूछ रहा है कि पायलट किसके चमचे हैं ? वहीं दूसरा पूछ रहा है कि छत्तीसगढ़ में पायलट का चमचे कौन है ?
दूसरे पोस्टर में एक कांग्रेसी नेता दूसरे से पूछ रहा है कि पायलट सांप है या बिच्छू ?
ग्वालियर
अंबेडकर मूर्ति विवाद मामला,
अब बीएन राव की मूर्ति पूजन के खिलाफ उतारा गांधीवादी संगम संगठन,
नेहरू पार्क में गांधी-अंबेडकर प्रार्थना करने पहुंचा,
आनन-फानन में पहुंचा पुलिस फोर्स,
प्रार्थना करने से रोका,
शनिवार की शाम को इसी पार्क में रक्षक मोर्चा ने बीएन राव की मूर्ति लगाने के लिए किया था भूमिपूजन।
जबलपुर- मप्र सूचना आयोग में रिक्त पदों को HC में चुनौती
सूचना आयुक्तों के 10 में से रिक्त 6 पदों पर नियुक्ति की मांग
20 हज़ार से ज्यादा RTI अपील पेंडेंसी का उठाया गया मुद्दा
180 दिन की बजाय 4 सालों में भी नहीं हो रहा अपीलों का निराकरण : याचिका
HC में अगले हफ्ते हो सकती है याचिका पर सुनवाई।
बिलासपुर-
कांग्रेस का "वोट चोर गद्दी छोड़" प्रदर्शन
PCC चीफ दीपक बैज ने मंच से कहा
न्यायधानी से BJP सरकार को चुनौती
3 साल बाद सत्ता परिवर्तन के लिए तैयार रहें
BJP और चुनाव आयोग के गठबंधन से BJP सरकार बनी है
चुनाव आयोग आज कटघरे में है
बिलासपुर
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा
हम सवाल निर्वाचन से पूछते हैं, जवाब बीजेपी के नेता देते हैं
जीतना है तो चुनाव लड़ के जीतो
सरकार को क्या अधिकार था, 10 हजार स्कूल बंद कर दिए
सवाल पूछो तो मंदिर मस्जिद, हिन्दू मुस्लिम शुरू हो जाता है
वोट चोरों को जनता बर्दास्त नहीं करेगी
ED, CBI को आवाज उठाने वालों के खिलाफ इस्तेमाल कर रहे
पीएम को चुनौती, बताएं 11 साल में कितने बीजेपी नेताओं के यहां छापा पड़ा
बीजेपी के सारे नेता साधु हैं क्
बिलासपुर
कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय वोट चोर गद्दी छोड़ प्रदर्शन
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा
लोकतंत्र की इमारत पर बहुत से लोग नेता बने
लेकिन लोकतंत्र की व्यवस्था को आज जानबूझकर बिगाड़ा जा रहा है
पहले चीफ जस्टिस, पीएम और नेता प्रतिपक्ष तय करते थे निर्वाचन आयोग का अध्यक्ष कौन बनेगा
आज पीएम, गृहमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तय कर रहे
दो के बहुमत पर आज निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष का चयन हो रहा है
भाजपा चाहती है एक ही विचारधारा देश में रहे
बिलासपुर-
कांग्रेस का "वोट चोर गद्दी छोड़" सम्मेलन
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा
हमारे पास रिकॉर्ड है, चुनाव में 44 विस के रिकॉर्ड बदले गए
वोटिंग और रिजल्ट परसेंटेज में बड़ा अंतर मिला है
परिणाम आया, हमारी, भूपेश बघेल की सरकार बदल गई
निर्वाचन आयोग आज BJP का एजेंट क्यों बन गया है जवाब देना चाहिए
अंबिकापुर- NHM कर्मियों का अनूठा विरोध प्रदर्शन
200 मीटर की चुनरी और कलश लेकर मंदिर पहुंचे
महामाया मंदिर परिषर में जलाया मनोकामना ज्योति
सरकार से मांगे मनवाने लगातार प्रदर्शन कर रहे है
भोपाल
संत समाज ने दी चेतावनी...
अब गरबे में अश्लीलता बरदाशत नही, खुद मौके पर जाकर संत देंगे धरना....
जिहादियों को गरबे में आने की अनुमति नहीं, बल्कि व्यवस्था में भी जिहादियों को एंट्री नहीं...
संत समाज का फैसला-खुद साधु-संत भी नही होंगे गरबे में शामिल, आयोजन से दूर रहने की संत-समाज को अपील...
बिलासपुर में कांग्रेस का "वोट चोर गद्दी छोड़" सम्मेलन
मंत्री रामविचार नेताम ने कहा
कांग्रेस के नेता खाली हवा- हवाई बात करते हैं
कांग्रेस जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं करती
बिहार में कांग्रेस सांसद कंधे में बैठ बाढ़ देखने गए
बिलासपुर: कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय वोट चोर गद्दी छोड़ प्रदर्शन
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट कार्यक्रम स्थल पहुंचे
PCC चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत मौजूद
पूर्व CM भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव भी मौजूद
रायपुर: रायपुर में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली के लिए 7 IPS अफसरों की बनी कमेटी..
सीनियर एडीजी प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में अफसरों की कमेटी तैयार..
अजय यादव, अमरेश मिश्रा, ध्रुव गुप्ता, अभिषेक मीणा, संतोष सिंह और प्रभात कमेटी में शामिल..
डीजीपी अरुणदेव गौतम ने बनाई कमेटी..
Today News And Live Update 09 September 2025: नई दिल्ली। देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मतदान सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चला, जिसके बाद अब कुछ ही देर में मतगणना शुरू होने वाली है। नतीजे देर शाम तक आने की संभावना जताई जा रही है। इस बार मुकाबला एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन और इंडिया गठबंधन के बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच है। दोनों ही पक्षों ने अपनी-अपनी जीत का भरोसा जताया है हालांकि वास्तविक तस्वीर मतगणना के बाद ही साफ हो सकेगी।
ग्वालियर: अम्बेडकर मूर्ति मामले में नोटिस,
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने जारी किए नोटिस,
कलेक्टर, SP, स्कूल शिक्षा विभाग नोटिस,
चीनौर में अवैध रूप से स्थापित की गई थी अंबेडकर की प्रतिमा मामले में मांगा जवाब,
दस दिन में पुलिस-प्रशासन नही हटा सका था मूर्ति,
दलित समाज के लोगों ने 28-29 अगस्त को लगाई थी मूर्ति,
रक्षक मोर्चे की तरफ से दायर की गई थी जनहित याचिका,
10 दिनों से इलाके में बनी रही थी तनाव की स्थिति।
इंदौर : बॉलीवुड एक्टर एजाज खान पर क्राइम ब्रांच थाने में FIR दर्ज
गैंगस्टर सलमान लाला के सपोर्ट में रील पोस्ट करना पड़ गया महंगा
सलमान लाला की मौत पर किया था विवादित पोस्ट
इंदौर क्राइम ब्रांच ने चिह्नित की थी 35 सोशल मीडिया आईडी
सलमान लाला के समर्थन में पोस्ट करने वालों पर एफआईआर करना क्राइम ब्रांच ने किया शुरू
इंदौर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत 13 सितम्बर को आएंगे इंदौर
इंदौर में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल होंगे सरसंघचालक
14 सितम्बर शाम तक इंदौर प्रवास पर रहेंगे आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत
दुर्ग: मचांदूर गांव में झंडा विवाद का मामला
प्रधान आरक्षक महेश देवांगन लाइन अटैच
जवान के परिवार से हुआ था पुलिसकर्मियों का विवाद
परिजनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की थी
पहले आरक्षक रामकृष्ण दास को किया था लाइन अटैच
जबलपुर: गैस गोदाम से सिलेंडर चोरी करने का मामला
चोरी करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार
आरोपियों के पास से 60 गैस सिलेंडर बरामद
गैस सिलेंडर बांटने वाले 2 हॉकर निकले मास्टरमाइंड
कटंगी थाना पुलिस की कार्रवाई
जबलपुर- दुर्गाष्टमी और दुर्गानवमीं पर अवकाश
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने घोषित किया स्थानीय अवकाश
30 सितंबर को दुर्गाष्टमी, 1 अक्टूबर को दुर्गानवमीं, 22 अक्टूबर भाई दूज पर अवकाश घोषित
बैंक और कोषालयों को छोड़कर पूरे जिले में रहेगा अवकाश।
बालाघाट
मोहगांव में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई
बिना योग्यता के एलोपेथी इलाज करते पाए गए
डॉ. संजय राय का चांदसी दवाखाना सील किया गया
क्लीनिक से भारी मात्रा में एलोपैथिक दवाई जब्त
स्वास्थ्य विभाग ने थाना प्रभारी को दी कार्रवाई के आदे
भोपाल
राजधानी भोपाल में बदमाशों का आतंक
दुकानदार पर डाली अड़ी पैसे ना देने पर मारा चाकू...
महिला पर भी किया जानलेवा हमला...
पीड़ित की हालत गंभीर, पेट की आंतड़िया निकली बाहर...
कमला नगर पुलिस ने किया मामला दर्ज...
रायपुर
रायपुर पुलिस ने 20 किलो से ज्यादा खतरनाक नुकीले कड़े जब्त किए
चाकूबाजों पर हो रही कार्रवाई के बीच बदमाशों ने निकाला नया तरीका
बदमाश अब लोगों को घायल करने के लिए कर रहे कड़े का इस्तेमाल
रायपुर में निकाली गई गणेश विसर्जन झांकी में जप्त किए गए 20 किलो से ज्यादा के कड़े
111 से अधिक बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट चोरी और प्रतिबंधात्मक धाराओं में की गई कार्रवाई
कड़े के साथ दर्शनभर खतरनाक चाकू और कैंची ब्लेड भी बरामद
भोपाल
गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हंगामा मामला....
नामजद आरोपी अब्दुल हनीफ ने पुलिस को सौंपे सबूत, घटना के वक़्त घटनास्थल से कही दूर मौजूद था...
पुलिस का बयान- मामलें में संबंधित पक्षो को बुलाकर बयान लिए जा रहे है...
मामलें में पुख्ता सबूत,CCTV फुटेज और जांच के बाद ही होगी कार्रवाई...
कवर्धा-
पुलिस चेकिंग के दौरान बड़ी कारवाई
कार से 2 क्विंटल चांदी के ज्वेलरी बरामद
जब्त चांदी की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए
जब्त चांदी की नहीं मिले कोई वैध दस्तावेज
2 युवक पुलिस हिरासत में, पूछताछ जारी
दुर्ग से कवर्धा लेकर जा रहे थे आभूषण
लोहारा पुलिस की कारवाई
रीवा
स्कूल बच्चों का झाड़ू लगाने का वीडियो वायरल
पढ़ाई की जगह बच्चों से लगवाया जा रहा झाड़ू
हर दिन बच्चों से कराया जाता है झाड़ू-पोछा
मामला सामने आते ही कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
शाला प्राथमिक विद्यालय सेंदुरा का मामला
साय कैबिनेट की बैठक खत्म,
डिप्टी सीएम अरुण साव दे रहे जानकारी ,
सौर ऊर्जा नीति में होगा संशोधन,
प्रस्ताव कैबिनेट में पारित, 2029 तक लागू रहेगी नीति
राज्य की आद्योगिक नीति के अनुरूप प्राथमिकता मिलेगी,
लोन, जमीन, आदि मामलों में मिलेगी राहत
रीता शांडिल्य के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के प्रस्ताव को मिला अनुमोदन,
वरिष्ठ मीडिया कर्मी को सम्मान राशि 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार किया गया
उज्जैन-
शिप्रा नदी हादसा अपडेट
लापता महिला आरक्षक का शव भी मिला
कार के अंदर मिली महिला आरक्षक आरती पाल की लाश
TI और SI के शव कर चुके है बरामद
3 दिन पहले शिप्रा नदी में गिरी थी कार
कार में 3 लोग सवार थे, तीनों के शव बरामद
ब्रेकिंग जगदलपुर
पीजी कॉलेज में फॉल्स सीलिंग का हिस्सा गिरने से एक छात्रा हुई घायल
, घायल छात्रा को उपचार के लिए निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती,
फॉल्स सीलिंग गिरने से छात्रा के सर में आई चोट, फिलहाल छात्रा की हालत खतरे से बाहर,
पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम के दौरान हुई घटना, NSUI और परिजनों ने प्रबंधन पर लापरवाही का लगाया आरोप।
कोरबा-
दूसरे के शव का परिजन कर रहे थे अंतिम संस्कार
बेटे की लाश समझकर करे रहे थे अंतिम संस्कार
अंतिम संस्कार के समय बेटा आया सामने
3 दिन से घर से लापता था युवक
अहिरन नदी में मिला था अज्ञात शव
शव को मर्चुरी में रखवाया गया
कुसमुंडा थाना पुलिस जांच में जुटी
बिलासपुर
कार सवार युवक को बाइक सवार युवकों ने मारा चाकू
युवक के साथ जमकर मारपीट भी की
चाकूबाजी में घायल युवक, इलाज जारी
मारपीट का वीडियो आया सामने
मुंगेली नाका ग्राउंड के पास हुई घटना
सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला
जबलपुर- जन्मदिन के केक पर चली तलवार
भाजपा विधायक ने तलवार से काटा केक
BJP विधायक नीरज सिंह अपने समर्थकों के साथ मना रहे थे जन्मदिन
तलवार से केक काटते दिखे भाजपा विधायक नीरज सिंह
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
बरगी विधानसभा क्षेत्र से BJP विधायक हैं नीरज सिंह।
सब इंस्पेक्टर भर्ती में देरी का मामला
एजेंसी नहीं मिलने के कारण सब इंस्पेक्टर भर्ती में दो रही देरी
फिजिकल टेस्ट कराने वाली एजेंसी नहीं मिले के कारण हों रही देरी
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान
विज्ञापन निकलने के 11 महीने बाद भी शुरू नहीं हो सकी है भर्ती प्रक्रिया
1 लाख 30 हज़ार से ज़्यादा युवा कर रहे भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतज़ार
पिछली भर्ती 6 प्रक्रिया 6 साल में हुई थी पूरी
वाड्रफनगर
धर्मांतरण के लिए 2 परिवारों पर बनाया जा रहा था दबाव
पीड़ित परिवार ने तहसीलदार से की शिकायत
धर्म परिवर्तन नहीं करने पर दे रहे थे धमकी
जमीन से बेदखल करने की दे रहे थे धमकी
कोड़ाकू जनजाति की है दोनों पीड़ित परिवार
वाड्रफनगर के मिथलापुर गांव का मामला
डिंडौरी
अजगर ढाबा के बैगा ग्रामीण पहुंचे भाजपा कार्यालय
वनविभाग के खिलाफ भाजपा विधायक से की शिकायत
वन विभाग ने ग्रामीणों को दिया है कब्जा हटाने के लिए नोटिस
भाजपा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे के साथ ग्रामीण पहुंचे फॉरेस्ट कार्यालय
फॉरेस्ट कार्यालय पहुंचकर एसडीओ पर भड़के भाजपा विधायक
शासन की योजनाओं का लाभ नहीं देने का लगाया आरोप
रायपुर...
कोयला घोटाला मामले में सीबीआई की बडी कार्रवाई...
झारखंड के रामगढ़ जिले के गिद्दी इलाके में कोयला परिवहन में अवैध वसूली मामले में बड़ी कार्रवाई...
सीसीएल के तीन कर्मचारियों अनिल कुमार,दीपक कुमार और नरेश कुमार को किया गिरफ्तार...
मो. सद्दाम, इसराइल अंसारी, मो. तबारक और अरुण लाल को भी किया गिरफ्तार...
चारो आरोपी कोयला लिप्टिंग और दलाली का करते है काम...
CBI द्वारा दर्ज आरसी 9 (ए)/2025 के तहत की बडी कार्रवाई...
घोटाले से जुडे कई अन्य लोग सीबीआई के रडार पर...
घोटाले में आगे की जांच जारी...
CBI की ACB विंग की बडी कार्रवाई...
रायपुर ब्रेकिंग ,
नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत के चमचा और सांप बिच्छू वाले बयान को लेकर सियासत जारी ,
छत्तीसगढ़ भाजपा ने दो कार्टून पोस्टर जारी कर कसा तंज ,
एक पोस्टर में कांग्रेस के दो नेताओं को आपस में बात करते दिखाया गया है जिसमें एक पूछ रहा है कि पायलट किसके चमचे हैं ? वहीं दूसरा पूछ रहा है कि छत्तीसगढ़ में पायलट का चमचे कौन है ?
दूसरे पोस्टर में एक कांग्रेसी नेता दूसरे से पूछ रहा है कि पायलट सांप है या बिच्छू ?
ग्वालियर
अंबेडकर मूर्ति विवाद मामला,
अब बीएन राव की मूर्ति पूजन के खिलाफ उतारा गांधीवादी संगम संगठन,
नेहरू पार्क में गांधी-अंबेडकर प्रार्थना करने पहुंचा,
आनन-फानन में पहुंचा पुलिस फोर्स,
प्रार्थना करने से रोका,
शनिवार की शाम को इसी पार्क में रक्षक मोर्चा ने बीएन राव की मूर्ति लगाने के लिए किया था भूमिपूजन।
जबलपुर- मप्र सूचना आयोग में रिक्त पदों को HC में चुनौती
सूचना आयुक्तों के 10 में से रिक्त 6 पदों पर नियुक्ति की मांग
20 हज़ार से ज्यादा RTI अपील पेंडेंसी का उठाया गया मुद्दा
180 दिन की बजाय 4 सालों में भी नहीं हो रहा अपीलों का निराकरण : याचिका
HC में अगले हफ्ते हो सकती है याचिका पर सुनवाई।
बिलासपुर-
कांग्रेस का "वोट चोर गद्दी छोड़" प्रदर्शन
PCC चीफ दीपक बैज ने मंच से कहा
न्यायधानी से BJP सरकार को चुनौती
3 साल बाद सत्ता परिवर्तन के लिए तैयार रहें
BJP और चुनाव आयोग के गठबंधन से BJP सरकार बनी है
चुनाव आयोग आज कटघरे में है
बिलासपुर
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा
हम सवाल निर्वाचन से पूछते हैं, जवाब बीजेपी के नेता देते हैं
जीतना है तो चुनाव लड़ के जीतो
सरकार को क्या अधिकार था, 10 हजार स्कूल बंद कर दिए
सवाल पूछो तो मंदिर मस्जिद, हिन्दू मुस्लिम शुरू हो जाता है
वोट चोरों को जनता बर्दास्त नहीं करेगी
ED, CBI को आवाज उठाने वालों के खिलाफ इस्तेमाल कर रहे
पीएम को चुनौती, बताएं 11 साल में कितने बीजेपी नेताओं के यहां छापा पड़ा
बीजेपी के सारे नेता साधु हैं क्
बिलासपुर
कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय वोट चोर गद्दी छोड़ प्रदर्शन
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा
लोकतंत्र की इमारत पर बहुत से लोग नेता बने
लेकिन लोकतंत्र की व्यवस्था को आज जानबूझकर बिगाड़ा जा रहा है
पहले चीफ जस्टिस, पीएम और नेता प्रतिपक्ष तय करते थे निर्वाचन आयोग का अध्यक्ष कौन बनेगा
आज पीएम, गृहमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तय कर रहे
दो के बहुमत पर आज निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष का चयन हो रहा है
भाजपा चाहती है एक ही विचारधारा देश में रहे
बिलासपुर-
कांग्रेस का "वोट चोर गद्दी छोड़" सम्मेलन
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा
हमारे पास रिकॉर्ड है, चुनाव में 44 विस के रिकॉर्ड बदले गए
वोटिंग और रिजल्ट परसेंटेज में बड़ा अंतर मिला है
परिणाम आया, हमारी, भूपेश बघेल की सरकार बदल गई
निर्वाचन आयोग आज BJP का एजेंट क्यों बन गया है जवाब देना चाहिए
अंबिकापुर- NHM कर्मियों का अनूठा विरोध प्रदर्शन
200 मीटर की चुनरी और कलश लेकर मंदिर पहुंचे
महामाया मंदिर परिषर में जलाया मनोकामना ज्योति
सरकार से मांगे मनवाने लगातार प्रदर्शन कर रहे है
भोपाल
संत समाज ने दी चेतावनी...
अब गरबे में अश्लीलता बरदाशत नही, खुद मौके पर जाकर संत देंगे धरना....
जिहादियों को गरबे में आने की अनुमति नहीं, बल्कि व्यवस्था में भी जिहादियों को एंट्री नहीं...
संत समाज का फैसला-खुद साधु-संत भी नही होंगे गरबे में शामिल, आयोजन से दूर रहने की संत-समाज को अपील...
बिलासपुर में कांग्रेस का "वोट चोर गद्दी छोड़" सम्मेलन
मंत्री रामविचार नेताम ने कहा
कांग्रेस के नेता खाली हवा- हवाई बात करते हैं
कांग्रेस जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं करती
बिहार में कांग्रेस सांसद कंधे में बैठ बाढ़ देखने गए
बिलासपुर: कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय वोट चोर गद्दी छोड़ प्रदर्शन
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट कार्यक्रम स्थल पहुंचे
PCC चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत मौजूद
पूर्व CM भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव भी मौजूद
रायपुर: रायपुर में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली के लिए 7 IPS अफसरों की बनी कमेटी..
सीनियर एडीजी प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में अफसरों की कमेटी तैयार..
अजय यादव, अमरेश मिश्रा, ध्रुव गुप्ता, अभिषेक मीणा, संतोष सिंह और प्रभात कमेटी में शामिल..
डीजीपी अरुणदेव गौतम ने बनाई कमेटी..