Today News And Live Update 13 July 2025: दुबई में CM मोहन यादव का भव्य स्वागत, ‘ग्लोबल डायलॉग 2025’ के तहत निवेश लाने पहुंचे UAE
Today News And Live Update 13 July 2025: दुबई में CM मोहन यादव का भव्य स्वागत, 'ग्लोबल डायलॉग 2025' के तहत निवेश लाने पहुंचे UAE
CM Mohan Yadav received a grand welcome in Dubai
नई दिल्ली: Today News And Live Update 13 July 2025: दुबई: मध्य प्रदेश CMO ने ट्वीट किया मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘ग्लोबल डायलॉग 2025′ के तहत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज UAE यात्रा के दौरान दुबई पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 13 से 15 जुलाई तक UAE के दो शहरों के दौरे के लिए दुबई हवाई अड्डे पहुंचे। इसके बाद वे अबू धाबी जाएंगे। वे ग्लोबल डायलॉग 2025’ के तहत निवेशकों, उद्यमियों और विशेषज्ञों से मिलने और उन्हें मध्य प्रदेश की संभावनाओं से परिचित कराने के लिए UAE में हैं।
#WATCH मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 13 से 15 जुलाई तक UAE के दो शहरों के दौरे के लिए दुबई हवाई अड्डे पहुंचे। इसके बाद वे अबू धाबी जाएंगे। वे ‘ग्लोबल डायलॉग 2025’ के तहत निवेशकों, उद्यमियों और विशेषज्ञों से मिलने और उन्हें मध्य प्रदेश की संभावनाओं से परिचित कराने के लिए… pic.twitter.com/vc0WSXNcoJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2025
नई दिल्ली: वरिष्ठ अभिनेता और पद्मश्री पुरस्कार विजेता कोटा श्रीनिवास राव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया की उन्हें उनकी सिनेमाई प्रतिभा और बहुमुखी प्रतिभा के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने अपने शानदार अभिनय से विभिन्न पीढ़ियों के दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। वे समाज सेवा में भी अग्रणी रहे और गरीबों व वंचितों को सशक्त बनाने के लिए काम किया। उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना। ओम शांति।
पीएम मोदी ने रविवार को पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, इतिहासकार डॉ. मीनाक्षी जैन, केरल से भाजपा नेता सी. सदानंदन मास्टर और विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम को राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने इन चारों हस्तियों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें भारत की विविधता और समृद्ध परंपरा का प्रतीक बताया। पीएम मोदी ने पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की प्रशंसा करते हुए कहा की उन्होंने एक राजनयिक, बुद्धिजीवी और रणनीतिक विचारक के रूप में शानदार कार्य किया है। भारत की विदेश नीति को सशक्त बनाने में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है।
It’s a matter of immense joy that Dr. Meenakshi Jain Ji has been nominated to the Rajya Sabha by Rashtrapati Ji. She has distinguished herself as a scholar, researcher and historian. Her work in the fields of education, literature, history and political science have enriched…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 13, 2025
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए 4 सदस्यों को मनोनीत किया है। इनमें सीनियर एडवोकेट उज्ज्वल देवराव निकम, पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, केरल के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षक सी. सदानंदन मास्टर और मशहूर इतिहासकार मीनाक्षी जैन शामिल हैं।
गृह मंत्रालय की ओर से यह अधिसूचना शनिवार, 12 जुलाई को जारी की गई थी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चार नामों की सिफारिश की है, जो संसद के ऊपरी सदन में देश की आवाज बुलंद करेंगे। इस लिस्ट में शामिल सीनियर एडवोकेट उज्ज्वल देवराव निकम ने मुंबई हमलों के गुनहगार अजमल कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाया था।

Facebook



