Today News and LIVE Update 28 January 2025: महाकुंभ पर खरगे के बयान से गरमाई सियासत, मध्यप्रदेश में करोड़पति कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा गिरफ्तार, जानें आज की बड़ी खबरें
Today News and LIVE Update 28 January 2025: महामहाकुंभ पर खरगे के बयान से गरमाई सियासत, मध्यप्रदेश में करोड़पति कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा गिरफ्तार
Mallikarjun Kharge Latest Statement. Image Source- IBC24 Archive
Today News and LIVE Update 28 January 2025:
महाकुंभ पर खरगे के बयान से गरमाई सियासत: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की भाजपा नेताओं के प्रयागराज में संगम पर पवित्र कुंभ स्नान को लेकर की गई टिप्पणी पर विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी ने इसे असंवेदनशील और हिंदुओं की भावनाओं का अपमान बताया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने लगातार हिंदू मान्यताओं और परंपराओं का अनादर किया है। मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को कटाक्ष किया था कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं में कैमरे के समक्ष डुबकी लगाने की होड़ मची है। उन्होंने सवाल किया था कि क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी समाप्त हो जाएगी?
पीएम मोदी का ओडिशा-उत्तराखंड दौरा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 जनवरी यानी आज ओडिशा और उत्तराखंड का दौरा करेंगे। वे करीब 11 बजे भुवनेश्वर के जनता मैदान में उत्कर्ष ओडिशा- मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे उत्तराखंड के देहरादून जाएंगे और शाम करीब 6 बजे 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे।
मंत्री अमित शाह का दिल्ली दौरा: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के बड़े नेता मैदान में उतरने लगे हैं। मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व अन्य भाजपा नेता दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे।
चुनाव आयोग से आज केजरीवाल की शिकायत करेगा BJP का प्रतिनिधिमंडल: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के यमुना के पानी में जहर घोलने को लेकर हरियाणा सरकार पर लगाए गए आरोपों पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में जुबानी हमले तेज हो गए हैं। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने केजरीवाल से माफी की मांग करते हुए कहा है कि वो अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगें नहीं तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया जाएगा

Facebook



