Khandwa News : ‘रात को आई घर की याद’..! 24 घंटे भी भाजपा में नहीं टिक सके कांग्रेस नेता, अरुण यादव के निर्देश पर ली कांग्रेस की सदस्यता

Khandwa News : "कल मैंने बीजेपी ज्वाइन की थी, लेकिन जाने के बाद मुझे बहुत अफसोस हुआ कि मैने मेरा घर छोड़ दिया

Khandwa News : ‘रात को आई घर की याद’..! 24 घंटे भी भाजपा में नहीं टिक सके कांग्रेस नेता, अरुण यादव के निर्देश पर ली कांग्रेस की सदस्यता
Modified Date: May 10, 2024 / 06:08 pm IST
Published Date: May 10, 2024 4:15 pm IST

Khandwa News : खंडवा। लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां जैसे-जैसे तेज हो रही है, वैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भगदड़ भी तेज होती जा रही है। रोजाना कई कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। लेकिन मध्यप्रदेश के खंडवा में कुछ अलग ही कुछ देखने को मिला। यहां 24 घंटे के भीतर कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी की घर वापसी हो गई है।

Read More:  Akshay Tritiya in Ayodhya : अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर सरयू किनारे लगा श्रद्धालुओं का जमावड़ा, दर्शन पूजन का दौर जारी, रामलला का किया गया विशेष श्रृंगार 

Khandwa News : कल सिंगोट में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी गुरप्रीत सिंह होरा ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। लेकिन आज मल्लू राठौर और कांग्रेस नेता अरुण यादव द्वारा मनाए जाने के बाद गुरप्रीत की कांग्रेस में वापसी हो गई है।

 ⁠

Khandwa News : पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने गुरप्रीत को वापस पार्टी ज्वाइन कराई है। हालांकि इस पूरे मामले पर गुरप्रीत सिंह ने कहा कि “कल मैंने बीजेपी ज्वाइन की थी, लेकिन जाने के बाद मुझे बहुत अफसोस हुआ कि मैने मेरा घर छोड़ दिया। कल रात भर मैं सो नहीं पाया। मुझे बहुत खराब लगा कि मैं अपना घर छोड़कर चला गया हूं, इसलिए मैने मेरे नेता अरुण यादव के निर्देश पर फिर से कांग्रेस ज्वाइन की है। मैं रास्ता भटक गया था, इसलिए चला गया था। लेकिन कल रात मुझे समझ आया कि मैने गलत निर्णय लिया है, इसलिए मैने 24 घंटे के अंदर वापस कांग्रेस ज्वाइन की है।”

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years