उर्वशी रौतेला ने लेपर्ड प्रिंट गाउन में ढ़ाया कहर, दिए कातिलाना पोज
Urvashi Rautela wreaked havoc in a leopard print gown, gave a killer
- लेपर्ड प्रिंट गाउन में Urvashi की अदाओं का दिखा जलवा,दिये किलर पोज
- उर्वशी रौतेला उन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में से हैं, जो फिल्मों से दूर पर सोशल मीडिया के करीब हैं. कम फिल्में करके भी उर्वशी ने अपनी एक अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग बना ली है.
- उर्वशी आये दिन किसी ना किसी कारण से हेडलाइंस में छाई रहती हैं. उर्वशी बॉलीवुड की ग्लैमरस और फैशनेबल एक्ट्रेसेस में भी शुमार हैं, जिनका फैशन सेंस हमेशा टॉप पर होता है.
- उर्वशी रौतेला की लेटेस्ट फोटोग्राफर्स पर ध्यान करें तो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो सीढ़ियों पर पोज देते हुए काफी कमाल लग रही हैं.
- तस्वीरों में उर्वशी अपनी कातिलाना नजरों से फैंस को दिवाना बना रही है. इसलिये उनकी पोस्ट पर फैंस के इतने सारे कमेंट्स और लाइक्स आ रहे हैं.
- यही नहीं, हाल में उर्वशी रौतेला सबसे लंबी चोटी बनाने का रिकॉर्ड भी बना चुकी हैं.
- उर्वशी रौतेला ट्रेडनिशनल अवतार में भी ग्लैमरस का तड़का लगाना बखूबी आता है. कुछ दिन पहले ही उन्होंने एथनिक लुक में फोटोज शेयर की थी, जिसमें फैंस ने उन्हे काफी पसंद किया था
- photos : urvashirautela instagram

Facebook










