अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इस जिले में होगा राष्ट्रीय स्तर का आयोजन, उपराष्ट्रपति और सीएम समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल
Vice President will attend Yoga Day in Jabalpur राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम 21 जून को जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा।
Vice President will attend Yoga Day
Vice President will attend Yoga Day : जबलपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम 21 जून को जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल शामिल होंगे।
Read more: पुल के पिलर और दीवार के बीच फंसा बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, दो दिन पहले से था लापता…
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय स्तर का मुख्य आयोजन 21 जून को जबलपुर में होगा। वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग की थीम पर होने वाला राष्ट्रीय स्तर का यह कार्यक्रम पूर्ण गरिमा के साथ हो और अधिकाधिक लोगों को कार्यक्रम से जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम के लिए जारी तैयारियों की निवास कार्यालय समत्व से जानकारी प्राप्त की।
Vice President will attend Yoga Day : बताया गया कि राष्ट्रीय स्तर का मुख्य कार्यक्रम जबलपुर के गैरिसन ग्राउण्ड में प्रात: 6 बजे से आरंभ होगा। कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल की सहभागिता प्रस्तावित है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश के सभी पर्यटन एवं ऐतिहासिक स्थल, नगरीय निकाय और ग्राम पंचायतों में भी योग कार्यक्रम होंगे। बैठक में कार्यक्रम के लिए जारी तैयारियों की जानकारी भी दी गई।

Facebook



