कोवैक्सीन लगवा चुके लोगों के लिए अच्छी खबर, 5 अक्टूबर को मिल सकती है WHO की मंजूरी.. विदेश यात्रा में होगी आसानी
Good news for those who have got the vaccine, WHO approval may be available on October 5. There will be ease in traveling abroad
WHO approval available on October 5 : नई दिल्ली। कोरोना की देसी कोवैक्सीन लगवा चुके लोगों के लिए अच्छी खबर है।
पढ़ें- देश में कोरोना के 23,529 नए केस, 311 की मौत.. लगातार घट रही सक्रिय मरीजों की संख्या
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के वैक्सीन पर 29 सितंबर को जारी किए गए आधिकारिक दस्तावेजों के मुताबिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन अक्टूबर महीने में Covaxin को मंजूरी देने पर अंतिम फैसला करेगा।
पढ़ें- अवैध तरीके से शराब बेचने वाले 3 बारों पर चला बुलडोजर.. सबसे बड़ी कार्रवाई
बताते चलें कि 5 अक्टूबर को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का वैक्सीन पर बना वैज्ञानिकों का Expert ग्रुप Covaxin को मंजूरी देने के लिए बैठक करेगा और Covaxin को मंजूरी देने पर अपना फैसला सुनाएगा।
पढ़ें- बंगाल उपचुनाव: 3 सीटों पर मतदान जारी, भवानीपुर पर अटकी है सबकी नजर
ये बैठक कोवैक्सीन को अंतिम मंजूरी देने के लिए ही होगी। ये मीटिंग डेढ़ घंटे तक चलेगी। भारतीय समय के अनुसार, SAGE की Covaxin को WHO की मंजूरी देने पर बैठक 4 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगी।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बनेगी मॉडल ग्रामीण स्वास्थ्य रिसर्च यूनिट, पाटन में होगी स्थापित
बैठक में SAGE के वैज्ञानिकों के अलावा भारत बायोटेक के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

Facebook



