CG Congress CM Face: भूपेश बघेल या सिंहदेव? छत्तीसगढ़ में सीएम के चेहरे को लेकर कौन आगे?

CG Congress CM Face: भूपेश बघेल या सिंहदेव? छत्तीसगढ़ में सीएम के चेहरे को लेकर कौन आगे? CG Congress CM Face

CG Congress CM Face: भूपेश बघेल या सिंहदेव? छत्तीसगढ़ में सीएम के चेहरे को लेकर कौन आगे?
Modified Date: November 18, 2023 / 08:33 am IST
Published Date: November 18, 2023 8:33 am IST

रायपुर: CG Congress CM Face छत्तीसगढ़ में कल दूसरे चरण के तहत 70 सीटों पर वोटिंग सम्पन्न हुई है। दिनभर वोटिंग की खबरों के बीच प्रदेश के दिग्गज नेताओं के कुछ बयानों ने आगे के कुछ दिनों की सियासी खींचतान के संकेत दिए हैं। छत्तीसगढ़ में जय-वीरू की जोड़ी के नाम से मशहूर CM भूपेश बघेल और डिप्टी CM टी एस सिंहदेव ने आज मतदान के दौरान ही कुछ ऐसा कहा है जिसे लेकर प्रदेश में एक नई बहस शुरू हो गई है।

Read More: World Cup 2023 FInal : ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री के साथ बैठकर विश्व कप का फाइनल मैच देखेंगे PM मोदी, सुरक्षा व्यवस्था में नहीं होगी कोई कमी 

CG Congress CM Face एक तरफ छत्तीसगढ़ में दूसरे फेज की वोटिंग जारी थी तो दूसरी तरफ, प्रदेश में CM फेस कौन होगा इसे लेकर बहस का एक नया मोर्चा खुलता दिखा। कांग्रेस ने बार-बार प्रदेश में सामूहिक लीडरशिप के साथ चुनाव लड़ने की बात कही। यहां तक ही नारों में भी। भूपेश है तो भरोसा है की जगह ‘भरोसे की सरकार, कांग्रेस सरकार’ के नारे के साथ पार्टी ने पूरा चुनाव कैंपेन किया। लेकिन आज वोटिंग वाले दिन, सत्तापक्ष के दिग्गज चेहरे CM फेस को लेकर ताल ठोकते नजर आए उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि, CM फेस के लिए ये आखिरी मौका है। साथ ही खुद की पिछली उपलब्धियों को याद दिलाने का प्रयास भी किया।

 ⁠

Read More: CG Assembly Voting Percentage: छत्तीसगढ़ में कुल 75.08 ​फीसदी हुआ मतदान, सबसे कम रायपुर दक्षिण में पड़े वोट 

इधर, कांग्रेसी खेमें में जय-वीरू की जोड़ी के नाम से विख्यात भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के बयान से इतर पूर्व सीएम रमन सिंह ने दोनों नेताओं के दावे को हवा-हवाई बताते हुए, भाजपा की सरकार बनने का दावा किया।

Read More: Mandala Assembly Elections 2023 : मतदान के लिए MP में दिखा गजब का उत्साह..! मंडला में 30 इंच के कैलाश ने डाला वोट, बताया अपने सबसे बड़े समर्थक का नाम.. 

तो आज छत्तीसगढ़ की लिए बड़ा दिन रहा। प्रदेश के करोड़ों मतदाताओं ने अपना मत देकर जनादेश को EVM में लॉक कर दिया है, नतीजे के लिए सभी को 3 दिसंबर का इंतजार है लेकिन उससे पहले ही प्रदेश के दिग्गज अभी से अपनी-अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। साथ ही आगे बढ़कर खुद को अगला सीएम फेस बताने के संकेत भी दिए जाने लगे हैं, तो क्या प्रदेश में नतीजों से पहले ही दोनों खेमों ने अपने आलाकमान के सामने दावेदारी शुरू कर दी है ? अगर ऐसा है तो क्या ये बड़ी चिंता का सबब नहीं बनेगा। क्योंकि, साल 2018 में कांग्रेस को बंपर जनादेश के बाद भी सीएम फेस को लेकर जो सियासी घटनाक्रम पूरे 5 साल चला वो पार्टी की काफी किरकिरी कराता रहा है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।