Saurabh Sharma arrested: राजधानी में मिला 54 किलो सोना किसका? सौरभ शर्मा और चेतन को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ, लोकायुक्त, आयकर और ED के घेरे में आरोपी

Saurabh Sharma arrested: आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में जांच एजेंसियों के घेरे में थे, को 28 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उनके करीबी दोस्त चेतन गौर को भी हिरासत में लिया गया

Saurabh Sharma arrested: राजधानी में मिला 54 किलो सोना किसका? सौरभ शर्मा और चेतन को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ, लोकायुक्त, आयकर और ED के घेरे में आरोपी
Modified Date: January 28, 2025 / 06:35 pm IST
Published Date: January 28, 2025 6:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में जांच एजेंसियों के घेरे में सौरभ शर्मा
  • सौरभ के एक दोस्त की कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये नकद बरामद
  • 27 जनवरी को सौरभ शर्मा ने भोपाल कोर्ट में सरेंडर कर दिया

भोपाल: Saurabh Sharma arrested, भोपाल के पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा, जो आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में जांच एजेंसियों के घेरे में थे, को 28 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उनके करीबी दोस्त चेतन गौर को भी हिरासत में लिया गया। दोनों से लोकायुक्त मुख्यालय में आमने-सामने पूछताछ की गई है।

पूछताछ और मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश किया गया, मामले में और पूछताछ के लिए लोकायुक्त ने रिमांड की मांग की है। न्यायाधीश रामप्रसाद मिश्र की कोर्ट में पेशी की गई है। फिलहाल ताजा समाचार मिलने तक कोर्ट में बहस जारी है, लोकयुक्त ने 4 फरवरी तक की रिमांड मांगी है। सौरभ के वकील ने गिरफ्तारी पर कोर्ट में आपत्ति जताई है। कोर्ट में पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग की भी वकील ने मांगा है। कोर्ट का फैसला आना अभी बाकी है।

दुबई से लौटकर धार्मिक स्थलों की यात्रा

बताया जा रहा है कि सौरभ शर्मा दुबई से लौटने के बाद हरिद्वार, ऋषिकेश और वैष्णोदेवी जैसे धार्मिक स्थलों की यात्रा कर रहे थे। इस दौरान जांच एजेंसियां उनकी तलाश में जुटी थीं। सौरभ के एक दोस्त की कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये नकद बरामद होने के बाद वह जांच एजेंसियों के निशाने पर आ गए।

 ⁠

read more:  BJP Candidate ने कहा पूरे देश के साथ साथ Kawardha में भी Congress का करेंगे सफाया |

आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला

सौरभ शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने परिवहन विभाग में अपनी नौकरी का दुरुपयोग कर अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की। इस मामले में लोकायुक्त, आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय जैसे तीन बड़े जांच एजेंसियां उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही थीं।

23 दिसंबर को भारत लौटे, पर जांच से बचते रहे

सौरभ और उनकी पत्नी दिव्या तिवारी 23 दिसंबर को दुबई से लौट आए थे। हालांकि, वे लगातार जांच एजेंसियों से बचते रहे। उन्होंने सड़क मार्ग से विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा की और दिल्ली के आसपास ही मौजूद रहे। पिछले एक सप्ताह से सौरभ ग्वालियर स्थित अपने घर पर रह रहे थे।

read more: सर्बिया में प्रदर्शन तेज होने के बीच प्रधानमंत्री का इस्तीफा

27 जनवरी को किया सरेंडर

27 जनवरी को सौरभ शर्मा ने भोपाल कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उसी दिन उनकी पत्नी दिव्या ईडी कार्यालय में पेश हुईं। दिव्या ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह बेहद कठिन समय से गुजर रही हैं।

सौरभ के वकीलों ने बताया कि उन्हें हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने की उम्मीद नहीं थी, इसलिए सरेंडर करने का फैसला लिया गया। उन्होंने लोकायुक्त कोर्ट में आत्मसमर्पण किया क्योंकि यहां उन्हें जल्दी राहत मिलने की उम्मीद थी। लोकायुक्त में उन पर केवल भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज है, जबकि ईडी में मनी लॉन्ड्रिंग का केस है, जिसमें लंबी जांच का सामना करना पड़ सकता है।

read more: पिछले साल स्कूलों के आसपास 26,000 से अधिक सड़क हादसे हुएः आईआरएफ

लोकायुक्त का बयान

लोकायुक्त डीजी ने कहा कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। चेतन गौर की सुरक्षा पर उन्होंने स्पष्ट किया कि एजेंसी की कस्टडी में किसी की जान को कोई खतरा नहीं है। यह मामला भ्रष्टाचार और अवैध संपत्ति अर्जित करने का एक बड़ा उदाहरण बन चुका है, जिसमें जांच एजेंसियों का दबाव और कानूनी प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com