Mohan Bhagwat: प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने क्यों नहीं गए थे मोहन भागवत, RSS चीफ ने अब खुद बताई वजह

Mohan Bhagwat on Prayagraj Maha Kumbh: उस समय कई लोगों ने सवाल उठाए कि आखिर मोहन भागवत महाकुंभ क्यों नहीं गए? इस पर अब आरएसएस चीफ भागवत ने खुद इसकी वजह बताई है।

Mohan Bhagwat: प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने क्यों नहीं गए थे मोहन भागवत, RSS चीफ ने अब खुद बताई वजह
Modified Date: August 29, 2025 / 04:44 pm IST
Published Date: August 29, 2025 4:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आरएसएस के 100 साल पूरे होने पर तीन दिवसीय कार्यक्रम
  • मौनी अमावस्या के दिन कुंभ के जल से मैने स्नान किया
  • संघ अगर कहेगा कि नर्क में जाओगे तो मैं जाऊंगा : मोहन भागवत

नई दिल्ली: Mohan Bhagwat on Prayagraj Maha Kumbh, इस साल के प्रारंभ में यूपी के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में 65 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। महाकुंभ में स्नान के लिए राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री मोदी तक शामिल हुए, लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत महाकुंभ में स्नान करने के लिए नहीं पहुंचे। ऐसे में उस समय कई लोगों ने सवाल उठाए कि आखिर मोहन भागवत महाकुंभ क्यों नहीं गए? इस पर अब आरएसएस चीफ भागवत ने खुद इसकी वजह बताई है।

आरएसएस के 100 साल पूरे होने पर तीन दिवसीय कार्यक्रम

दरअसल, आरएसएस के 100 साल पूरे होने पर दिल्ली के विज्ञान भवन में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। वहीं जब अंतिम दिन मोहन भागवत से सवाल किया गया, कि ”पूरा भारत कुंभ में उमड़ा, लेकिन आप इससे दूर रहे, ऐसा क्यों?” इस पर भागवत ने जवाब देते हुए कहा, ”ऐसा इसलिए, क्योंकि हम लोगों को जहां बताया जाता है, वहां जाते हैं। मैं यहां इसलिए हूं और आपसे बात कर रहा हूं, क्योंकि हमारे लोगों ने तय किया कि यहां कार्यक्रम होना है और आपको बोलना है। मैंने यह भी कहा कि पिछली बार मैंने बोला था तो किसी अन्य लोगों से कहो। लेकिन वे नहीं माने तो मुझे करना पड़ा।”

संघ अगर कहेगा कि नर्क में जाओगे तो मैं जाऊंगा : मोहन भागवत

Mohan Bhagwat on Prayagraj Maha Kumbh, उन्होंने आगे कहा कि ”ऐसे ही कुंभ में मैंने आने की डेट निकाली थी । वहां हमारे सभी अधिकारी गए थे। वहां संघ था, लेकिन मैं नहीं था। क्योंकि हमको बताया गया कि उस समय बहुत भीड़ रहेगी। अन्य कार्यक्रम जो आगे-पीछे तारीख में हैं, उसमें डिस्टर्ब हो सकता है, आप मत आइए। मैंने कहा कि पुण्य सबलोग ले रहे हैं, मुझे आप वंचित कर रहे हो। कम से कम मुझे पानी भेज दो कोलकाता में। ऐसे में कृष्णगोपाल जी ने मेरे लिए कुंभ का जल भेजा और मौनी अमावस्या के दिन उस जल से मैने स्नान किया। संघ अगर कहेगा कि नर्क में जाओगे तो मैं जाऊंगा।”

 ⁠

आपको बता दें कि इस साल जनवरी-फरवरी में यूपी के प्रयागराज में संगम के तट पर महाकुंभ आयोजित किया गया था। यूपी सरकार ने दावा किया था कि इसमें देश-दुनिया से 65 करोड़ से ज्यादा भक्तों ने पवित्र संगम के जल से स्नान किया था।

read more:  इजराइल ने गाजा के सबसे बड़े शहर को युद्ध क्षेत्र घोषित किया, मानवीय सहायता पर रोक लगाई

read more:  Chhattisgarh Operation Shanti: छत्तीसगढ़ के इस जिले में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई.. महज 24 घंटे में 64 वारंटियों को किया


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com