#IBC24jansamvad : बीजेपी को मस्तूरी विधायक पर कितना भरोसा… क्या पार्टी फिर देगी टिकट? जानें कृष्णमूर्ति बांधी ने क्या कहा
MLA Krishnamurthy Bandhi in jansamvad: IBC24 के मंच पर बीजेपी मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी और शैलेष पांडे बिलासपुर विधायक ने शिरकत की।
MLA Krishnamurthy Bandhi in jansamvad
MLA Krishnamurthy Bandhi in jansamvad : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी हैं। चुनाव को लेकर पार्टियों के जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं। चुनावी साल में IBC24 एक बार फिर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद का आयोजन करने जा रहा है।
ये भी पढ़ें- #IBC24jansamvad : कार्यक्रम के पांचवे सेशन की शुरूआत, भाजपा और कांग्रेस ये विधायक देंगे सवालों का जवाब, देखें लाइव
MLA Krishnamurthy Bandhi in jansamvad : छत्तीसगढ़ के न्यायधानी कहे जाने बिलासपुर शहर में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिध जनता से जुड़े मुद्दों पर सवालों का जवाब देगें और अपनी राय रखेंगे। IBC24 के इस कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है। इस कार्यक्रम आज दोपहर से चल रहा है। छटवें पैनल के रुप में IBC24 के मंच पर बीजेपी मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी और शैलेष पांडे बिलासपुर विधायक ने शिरकत की।
ये भी पढ़ें- #IBC24jansamvad : ‘उत्तर देने में असमर्थ हूं’… ऐसा क्या पूछ लिया कि जवाब नहीं दे पाईं कांग्रेस विधायक
जब मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी से सवाल पूछा गया कि आप अपने क्षेत्र में विकास को कितना देखते हैं तो मस्तूरी विस क्षेत्र विधायक ने कहा कि राज्य सरकार को मेरा क्षेत्र देखने का तक समय नहीं है। इतना ही नहीं कोई योजना का फंड पहुंच ही नहीं पाता है। वहीं टिकट को लेकर शैलेष पांडे बिलासपुर ने कहा कि पार्टी जो निर्णय लेगी वहीं अंतिम निर्णय होगा। बिलासपुर की जनता ने मुझ पर आज विश्वास जताया हो सकता है कि कल किसी और को विश्वास दे। टिकट पर हमारा कोई अधिकार नहीं होता यह सब पार्टी की निर्णय लेती है।
गाय को खडे़ होने की जगह हो तो मै विधाायकी छोड़ दूंगा- बीजेपी मस्तूरी विधायक
विकास कार्याें के सर्वे पर मस्तूरी विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार सर्वे करा रही है। लेकिन गरीबो को नहीं देख रही भूपेश की सरकार। आपको सर्वे कराना है तो कराईए पहली सूची को रद् करना दूसरी को लागू करना ये कहां की बात है। गौठान धरातल पर नहीं है, ना चारा ना चरवाहा ना गौठान
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



