'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में फिर वापसी करेंगे ये कलाकार? बताई शो छोड़ने की वजह | Will these actors return again in 'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah'? The reason given for leaving the show

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में फिर वापसी करेंगे ये कलाकार? बताई शो छोड़ने की वजह

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में फिर वापसी करेंगे ये कलाकार? बताई शो छोड़ने की वजह

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में फिर वापसी करेंगे ये कलाकार? बताई शो छोड़ने की वजह
Modified Date: November 29, 2022 / 04:44 am IST
Published Date: October 10, 2021 2:00 am IST

New Actors in Tarak mehta show

नई दिल्ली: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय टीवी शो में से एक है। बीते कई सालों से ये धारावाहिक दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और यही वजह है कि इस शो का हर एक किरदार घर-घर में अपनी पहचान बना चुका है, हालांकि वक्त के साथ शो में कई कलाकार बदलते भी रहे हैं लेकिन किरदारों ने अपनी पहचान नहीं छोड़ी।

read more: एयरपोर्ट में ब्रा पहनकर फिर निकलीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद, बोल्ड अंदाज देख फोटो लेने लगे फैंस

शो के हर किरदार को दर्शकों ने प्यार दिया है और ऐसे ही कुछ बेहद चर्चित कलाकारों में से हैं ‘पुराने सोढ़ी जी’ यानि एक्टर गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh), हालांकि गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) अब इस शो का हिस्सा नहीं हैं लेकिन कम ही लोगों को पता हैं कि उन्होंने इस कामयाब टीवी शो को अलविदा क्यों कहा?

read more: डिस्कॉम पर जेनको का बकाया अक्टूबर में 3.3 प्रतिशत बढकर 1,16,127 करोड़ रुपये पर

एक रिपोर्ट के मुताबिक गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) से जब पूछा गया कि 2020 में उन्होंने शो क्यों छोड़ा? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मेरे शो छोड़ने के समय मेरे पिताजी की सर्जरी हुई थी, कुछ और चीजें थीं जिन्हें मुझे देखना था… और भी कई कारण थे, लेकिन मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता।’

तो क्या पुराने वाले सोढ़ी जी एक बार फिर से इस शो में वापसी करेंगे? इस बारे में गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) ने कहा, ‘भगवान जानता है, मुझे नहीं पता, अगर रब की मर्जी होगी तो मैं लौटूंगा, लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है।’

टीवी शो ‘तारक मेहता..’ की बबीता जी 9 साल छोटे एक्टर को कर रहीं डेट, नाम जानकार रह जाएंगे हैरान

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer और शिफ्ट इंचार्ज हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।