महासमुंद लोकसभा जीतना भाजपा के लिए बड़ी चुनौती! साहू समाज के अध्यक्ष ने किया चौकाने वाला खुलासा
Mahasamund Lok Sabha election: दरअसल, साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने दो टूक कहा है कि भाजपा संगठन से किए गए आग्रह के बावजूद साहू समाज के दावेदारों के टिकट काटे गए। जिसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ेगा। समाजिक लोगों से भी समाज से जुड़े प्रत्याशी को जिताने की अपील कर डाली।
Mahasamund Lok Sabha election
Mahasamund Lok Sabha election: राजिम। महासमुंद लोकसभा से भाजपा में साहू समाज के दावेदारों के टिकट कटने के बाद समाज में फैले रोष को किसी भी तरह से भाजपा शांत करने में लगी है। इसी बीच राजिम पहुंचे साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष के खुलासे से भाजपा को बड़ा झटका लगा है। समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल राम साहू ने मिडिया से बातचीत में चौकाने वाला खुलासा कर भाजपा के महासमुंद सीट जीतने की राह में रोड़ा अटका दिया है।
दरअसल, साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने दो टूक कहा है कि भाजपा संगठन से किए गए आग्रह के बावजूद साहू समाज के दावेदारों के टिकट काटे गए। जिसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ेगा। समाजिक लोगों से भी समाज से जुड़े प्रत्याशी को जिताने की अपील कर डाली।
प्रदेश अध्यक्ष टहल राम साहू यही नहीं रुके वे सामाजिक गाइड लाइन से हट कर काम कर रहे भाजपा के अपने सामाजिक नेताओं को भी चेतावनी दे डाली है। बोले की अपने काम के समय में समाजिक बनने वाले कुछ नेता अभी समाज में गुटबाजी फैला रहे है। जिन्हे आने वाले समय में सबक सिखाया जाएगा।
आपको बता दें कि भाजपा ने यहां से रूप कुमारी चौधरी को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने मौके की नजाकत को समझते हुए दुर्ग के रहने वाले ताम्रध्सवज सााहू को टिकट देकर बाजी मार ली है। फिलहाल साहू समाज के रोष से तो यही लगता है। इसके पहले की महासमुंद लोकसभा में भाजपा का ही कब्जा रहा है, इसके पीछे यही तर्क है कि भाजपा ने यहां से हर बार साहू समाज से ही टिकट दिया है। साहू समाज का रोष भाजपा के लिए मुश्किल पैदा इसलिए कर सकता है क्योंकि यहां पर साहू समाज बहुसंख्यक है।

Facebook



