बॉयफ्रेंड ने महीनों छिपाए रखा इस अंग से जुड़ा सीक्रेट, पता चलने पर लड़की के उड़े होश
महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया- 'अगर आपने कभी सोचा है कि आप किसी चीज से अनजान रहे, तो मैं आपको उस समय के बारे में बताना चाहती हूं, जब मैंने एक लड़के को तीन महीने तक डेट किया, जिसके बाद मुझे पता चला कि उसकी एक टांग नहीं है।'
Boyfriend hid the secret related to his organ
नई दिल्ली। भला ऐसे कैसे हो सकता है कि दो लोग एक दूसरे से मिले और यह पता ही न चले कि उसके शरीर का एक अंग ही नहीं है। लेकिन ऐसा हुआ है, दरअसल एक महिला ने बताया कि उसे 17 साल की उम्र में एक लड़के से प्यार हुआ था। वह प्यार में इतना खो गई कि उसे इस बात का पता ही नहीं चला कि लड़के की केवल एक टांग है।
महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया- ‘अगर आपने कभी सोचा है कि आप किसी चीज से अनजान रहे, तो मैं आपको उस समय के बारे में बताना चाहती हूं, जब मैंने एक लड़के को तीन महीने तक डेट किया, जिसके बाद मुझे पता चला कि उसकी एक टांग नहीं है।’
महिला ने बताया, ‘मैं 17 साल की थी, मैंने उसे रास्ते में देखा और कहा, ‘यह लंबा और खूबसूरत शख्स है, और मुझे वह चाहिए’ हमने नंबरों की अदला बदली की। तीन हफ्ते बाद, हम प्यार में पड़ गए’ महिला ने बताया, वह और उसका 6 फीट 6 इंच लंबा बॉयफ्रेंड एक दूसरे को लगभग हर दिन मिलते थे। वो अलग ही नहीं होना चाहते थे, दोनों टहलते हुए हर पल साथ बिताते थे।

कैसे सामने आया सच?
उसने आगे बताया कि उसे कुछ संकेत दिखे थे, जैसे, वह गर्मियों में भी पूरी पैंट पहनता था, चलते वक्त लंगड़ाता था और उसे अपने बास्केटबॉल गेम्स में आने से रोकता था। फिर एक दिन उसने जब दोनों की तस्वीर देखी, तो कुछ गायब लगा।
read more: महिला को मारने से अच्छा मैं खुद मर जाऊं! पत्नी से परेशान पति ने की खुदकुशी
महिला ने कहा, ‘मैं जितना गौर से देख रही थी, उतना मुझे लग रहा था कि मुझे धोखा हो रहा है, तो मैंने वो तस्वीर अपने दोस्तों को दिखाई और कहा, दोस्तों, मुझे लगता है कि शायद मेरे बॉयफ्रेंड की एक ही टांग है’ पूछे जाने पर कुछ हफ्ते बाद ही बॉयफ्रेंड ने सब सच बता दिया। उसे पोलियो हो गया था, हालांकि ये रिलेशनशिप छह महीने ही चला। महिला का कहना है कि उसका कॉलेज शुरू होने के बाद सब खत्म हो गया।

Facebook



