BudgetWithIBC24: ‘ये बजट विकसित भारत के चार स्तंभ को करेगा सशक्त’, अंतरिम बजट पर पीएम मोदी का संबोधन
PM Modi on interim budget: बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट 2024-25 को लेकर अपने विचार साझा किया।
PM Modi on interim budget: नई दिल्ली। नई संसद में बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। आज यानी गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। बता दें ये मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी अंतरिम बजट है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने भाषण में बोलीं कि रोजगार के नए अवसर बनाएंगे। देश को नई दिशा की उम्मीद है। पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास तेजी से हो रहा है।
PM Modi on interim budget: वहीं बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट 2024-25 को लेकर अपने विचार साझा किया। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह बजट समावेशी और इनोवेटिव है। पीएम ने कहा कि आज का यह बजट अंतरिम बजट तो है ही लेकिन यह समावेशी और इनोवेटिव भी है। यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा। यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा, "आज का यह बजट अंतरिम बजट तो है ही लेकिन यह समावेशी और इनोवेटिव भी है। यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा। यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है।" pic.twitter.com/Vld2HMRMWW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024

Facebook



