Great opportunity to buy jewelry in the festive season, there has been a

त्योहारी सीजन में गहने खरीदने का बढ़िया अवसर, सोने के दाम में आई भारी गिरावट, इतने रुपए हुआ सस्ता

Edited By: , November 29, 2022 / 02:14 AM IST

Huge fall in the price of gold : नई दिल्ली- रक्षाबंधन का त्योहार के समय सोने के दाम आसमान छू रहे थे लेकिन अब राखी का पर्व जा चुका है जिसके बाद अब सोने के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। अगर आप भी सोच रहे है कि सोना खरीदा जाए तो जल्द ही खरीद लिजिए। वहीं सोमवार को सोने का दाम 156 रूपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 52184 रूपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं पिछले शुक्रवार को सोने में 20 रूपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ जिसकी कीमत 52017 रूपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर चला गया। वहीं अगर चांदी की बात की जाए तो पिछले शुक्रवार को चांदी 695 रूपये सस्ती होकर 57362 रूपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

read more : ‘कांग्रेस को सिर्फ राजनीति से मतलब’ , पूर्व CM के हवाई सर्वेक्षण पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का तंज

Huge fall in the price of gold : वहीं अगर आज की बात की जाए तो 14 से 24 कैरेट सोने का भाव पिछले सप्ताह से सस्ता नजर आ रहा है। वहीं अगर देखें तो सोमवार को 24 कैरेट वाला सोना 165 रूपये महंगा होकर 52184 रूपये और 24 कैरेट सोने का भाव 164 रूपये महंगा होकर 51975 रूपये वहीं 22 कैरेट वाला सोना 152 रूपये महंगा होकर 47801 रूपये और 18 कैरेट वाले सोने का भाव 124 रूपये महंगा होकर 39158 रूपये एवं 14 कैरेट वाले सोने का भाव 97 रूपये महंगा होकर 30528 रूपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर जाकर बंद हुआ है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें